कोविड से बचाव एवं सुरक्षा
गया जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड 19 से संबंधित आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोविड के बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में तथा ज़िले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता,
बेड की उपलब्धता, मरीजो का समुचित ईलाज़, ई पास की सुविधा, सामुदायिक किचन की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में हाई रिस्क जोन की टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने सहित एएनएमएमसीएच की आवश्यकता एवं समस्याओं एवं भर्ती मरीजो के परिजन द्वारा अपने मरीज के संबंध में जानकारी की सुविधा के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया की ग्रामीण क्षेत्रों में हाई रिस्क जोन में टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि प्राथमिकता स्तर पर कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत हाई रिस्क के लोगों का शत प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित करें।
*एएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजो के परिजन वीडियो कॉल के माध्यम से अपने मरीजो की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्य हेतु एएनएमएमसीएच के एमसीएच ब्लॉक में तीनो मंज़िल पर लगे टेबलेट के माध्यम से मरीज के परिजन अपने मरीज के इलाज, खानपान, दवा तथा स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बंध में 3 व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार है -*
● *प्रथम मंजिल के लिए – 9471894156*
● *द्वितीय मंजिल के लिए – 9471889463*
● *तृतीय मंजिल के लिए – 9471894312*
*प्रत्येक मंजिल पर पारामेडिकल स्टाफ रहेंगे, जिनसे वीडियो कॉल करके मरीज का नाम, बेड संख्या बताकर उनसे बात करने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही यह भी बताना अनिवार्य होगा कि भर्ती मरीज से उनका क्या संबंध है।*
बैठक में एएनएमएमसीएच की समस्याओं एवं आवश्कता के संबंध में विचार विमर्श किया गया। प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि एमसीएच में लिफ्ट की आवश्यकता है ताकि मरीजो एवं स्टाफ को सुविधा हो सके। साथ ही टेस्टिंग के कार्य को और अधिक तेजी से करने के लिए लैब टेक्नीशियन की भी आवश्कता है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि एमसीएच में लिफ्ट लगवाने तथा लैब टेक्नीशियन की कमी को पूरा करने हेतु त्वरित कार्रवाई करे।
बैठक में विभिन्न अस्पतालों (सरकारी एवं निजी) में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बताया गया कि अस्पताल में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक, सिविल सर्जन एवं नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में बिल्कुल सजग एवं संवेदनशील रहे।
जिला पदाधिकारी द्वारा *सामुदायिक किचन की समीक्षा* की गई। जिला नजारत उप समाहर्त्ता द्वारा बताया गया कि गया शहरी क्षेत्र में 03 स्थानों* पर लॉकडाउन के कारण होटल, रेटोरेंट बन्द हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आपदा राहत केंद्र के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में सामुदायिक किचन की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। सामुदायिक किचन की व्यवस्था –
*1. +2 जिला स्कूल, गया*
*2. संवास संवाद समिति, विष्णुपद, गया।*
*3. ब्रजभूषण संस्कृत विश्वविद्यालय, डेल्हा बस स्टैंड के समीप, गया।*
गया : *श्री नीरज हृदय, औषधि निरीक्षक, नीमचक बथानी* की प्रतिनियुक्ति एएनएमएमसीएच के नियंत्रण कक्ष में की गई थी। प्रभारी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष एएनएमएमसीएच द्वारा सूचित किया गया है कि श्री नीरज हृदय, औषधि निरीक्षक, नीमचक बथानी दिनांक-04.05.2021 को कर्तव्य पर आए परंतु एक घण्टे के बाद ही बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। फ़ोन द्वारा बुलाये जाने पर इनके द्वारा लापरवाही बरती गई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा इनके इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए इनसे 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने तथा इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत कार्रवाई करने तथा वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर एएनएमएमसीएच में विभिन्न पदाधिकारियों/कर्मियों को विभिन्न कार्यो हेतु प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि मरीजो का इलाज एवं कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधित कार्य और अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सके।
उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में *श्री रंजीत कुमार, प्रखंड साधनसेवी, परैया* की प्रतिनियुक्ति एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में की गई थी। सहायक समाहर्त्ता सह वरीय प्रभारी नियंत्रण कक्ष, एएनएमएमसीएच, गया द्वारा सूचित किया गया है कि श्री रंजीत कुमार दिनांक-04.05.2021 को इनकी खोज की जाने पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं।
*श्री बिनोद चौधरी, पंचायत रोजगार सेवक, मानपुर* की प्रतिनियुक्ति एएनएमएमसीएच के ईएनटी वार्ड में की गयी थी। सहायक समाहर्त्ता सह वरीय प्रभारी नियंत्रण कक्ष, एएनएमएमसीएच, गया द्वारा सूचित किया गया है कि श्री बिनोद चौधरी दिनांक-04.05.2021 को इनकी खोज की जाने पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं।
उपरोक्त सभी सरकारी कर्मी द्वारा अपने दायित्वो के निर्वहन में उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कर्मियों से 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने तथा इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत कार्रवाई करने तथा वेतन/मानदेय स्थगित करने का निदेश दिया गया है।
➖ANJNEWSMEDIA