Gaya Covid Vaccination: टीकाकरण कार्य पंचायतों में पूर्ण

 पंचायतों में टीकाकरण पूर्ण 

गया : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो में Vaccination का कार्य जिन पंचायतों में पूर्ण हो चुका है,

Advertisement


जिसका विवरण इस प्रकार है-

Gaya Covid Vaccination:  टीकाकरण कार्य पंचायतों में पूर्ण
टीकाकरण पंचायतों में पूर्ण


आमस प्रखंड के बड़की चिलमी पंचायत, बाराचट्टी प्रखंड के बारा पंचायत, बोधगया प्रखंड के मोचारिम पंचायत, फतेहपुर प्रखंड के फतेहपुर तथा पहाड़पुर पंचायत, इमामगंज प्रखंड के चौवार पंचायत, कोच प्रखंड के गौहारपुर पंचायत, मोहड़ा प्रखंड के सरसू पंचायत, परैया प्रखंड के मंगरावां पंचायत, टनकुप्पा प्रखंड के ढिबर पंचायत, टिकारी प्रखंड के मऊ पंचायत, टाउन ब्लॉक के कुजापि एवं खिरियावा पंचायत, वजीरगंज प्रखंड के महुआट एवं अमिठी पंचायत में शत-प्रतिशत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

Gaya Covid Vaccination:  टीकाकरण कार्य पंचायतों में पूर्ण
www.anjnewsmedia.com

 

अतरी प्रखंड के सिरह पंचायत, बांके बाजार के सैफगंज पंचायत, बेलागंज के पाईबीघा पंचायत, डोभी प्रखंड के डोभी पंचायत, डुमरिया प्रखंड के नंदई पंचायत, गुरारू प्रखंड के घटेरा पंचायत, गुरुआ प्रखंड के राजन पंचायत, खिजर सराय के चिरैली पंचायत, मानपुर के नवरंगा पंचायत, नीमचक बथानी के नैली पंचायत तथा शेरघाटी के कचौरी पंचायतों के 18+ लोगो मे शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों के एक-एक पंचायत को चिन्हित कर उस पंचायत के लोगों को विशेष अभियान के तर्ज पर शत प्रतिशत लोगों को टीका देने का कार्य किया जा रहा है ताकि सभी प्रखंड के कम से कम 1 पंचायत ओडीएफ के तर्ज पर शत प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि प्राप्त कर सके।

   

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!