Gaya District: गांव- गांव में जगाया जा रहा विधिक अलख

 गया जिला में विधिक सेवाएं

गया: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना पर प्रकाश डाला गया। 

Advertisement
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्राधिकार सचिव  सह न्यायाधीश अंजू सिंह के दिशा- निर्देश में पैनल लॉयर, पीएलवी, लॉ स्टूडेंट, आंगनवाड़ी सदस्य, आशा वर्कर के नेतृत्व में विधिक जागरूकता  और डोर- टू -डोर प्रोग्राम किया जा रहा है। Legal Services in Gaya District. 

Gaya District: गांव- गांव में जगाया जा रहा विधिक अलख, Legal Services in Gaya District, AnjNewsMedia
डोर- टू -डोर
विधिक जागरूकता

इसी के तहत शेरघाटी ब्लॉक के कचौड़ी पंचायत के लक्षनैती गांव में पैनल लॉयर उषा कुमारी और पीएलवी शोभा कुमारी सिन्हा ने नालसा प्रदत आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवा योजना 2015 विषय पर प्रकाश डाला।

पैनल अधिवक्ता ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं प्रदान करना है, जो जन आपदा, जातीय हिंसा, जातिगत अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप, अथवा औद्योगिक आपदा के पीड़ित हैं इसमें पीड़ितों को सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों द्वारा तत्काल सहायता सुनिश्चित करवाती है।

Gaya District: गांव- गांव में जगाया जा रहा विधिक अलख, Legal Services in Gaya District, AnjNewsMedia
जागरूक हो रहीं गांव की महिलाएं 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यकलापों का समन्वय करती है पीड़ितों के लिए ऋण राहत हेतु कदम उठाती है अनाथ बच्चों के पुनर्वास देखभाल और भावी शिक्षा में सहायता करती है कीमती दस्तावेजों को पुनः बनवाने में सहायता के लिए प्रभावित क्षेत्रों में विधिक सहायता करती है। पीड़ितों के विधिक अधिकारों के संबंध में राहत शिविरों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम करती है भोजन पेयजल और दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करवाती है महामारी फैलने से रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाती है।

Gaya District: गांव- गांव में जगाया जा रहा विधिक अलख, Legal Services in Gaya District, AnjNewsMedia
विधिक जागरूकता

वहीं, दूसरी ओर पीएलवी शोभा कुमार सिन्हा ने डोर- टू -डोर श्रीचक, लक्षनैति, कलदरा, भुसभुसीया गांवों में जाकर विधिक जागरूकता किया, और जरूरतमंदों को सूचीबद्ध कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, योजना के बारे में बतलाया। साथ ही 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत से अवगत कराया। 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी विधि कॉलेज और अनुग्रह लॉ कॉलेज के छात्रगण भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया  के बैनर तले शहर के विभिन्न मुहल्लों और ग्रामों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिए।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!