गया जिला में विधिक सेवाएं
गया: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना पर प्रकाश डाला गया।
डोर- टू -डोर विधिक जागरूकता |
इसी के तहत शेरघाटी ब्लॉक के कचौड़ी पंचायत के लक्षनैती गांव में पैनल लॉयर उषा कुमारी और पीएलवी शोभा कुमारी सिन्हा ने नालसा प्रदत आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवा योजना 2015 विषय पर प्रकाश डाला।
पैनल अधिवक्ता ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं प्रदान करना है, जो जन आपदा, जातीय हिंसा, जातिगत अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप, अथवा औद्योगिक आपदा के पीड़ित हैं इसमें पीड़ितों को सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों द्वारा तत्काल सहायता सुनिश्चित करवाती है।
जागरूक हो रहीं गांव की महिलाएं |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यकलापों का समन्वय करती है पीड़ितों के लिए ऋण राहत हेतु कदम उठाती है अनाथ बच्चों के पुनर्वास देखभाल और भावी शिक्षा में सहायता करती है कीमती दस्तावेजों को पुनः बनवाने में सहायता के लिए प्रभावित क्षेत्रों में विधिक सहायता करती है। पीड़ितों के विधिक अधिकारों के संबंध में राहत शिविरों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम करती है भोजन पेयजल और दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करवाती है महामारी फैलने से रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाती है।
विधिक जागरूकता |
वहीं, दूसरी ओर पीएलवी शोभा कुमार सिन्हा ने डोर- टू -डोर श्रीचक, लक्षनैति, कलदरा, भुसभुसीया गांवों में जाकर विधिक जागरूकता किया, और जरूरतमंदों को सूचीबद्ध कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, योजना के बारे में बतलाया। साथ ही 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत से अवगत कराया।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी विधि कॉलेज और अनुग्रह लॉ कॉलेज के छात्रगण भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के बैनर तले शहर के विभिन्न मुहल्लों और ग्रामों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिए।