Gaya : District’s beautification meeting

*गया

जिला के सौंदर्यीकरण की बैठक*

Advertisement
District’s beautification meeting

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गया शहर के विभिन्न स्थलों के सौंदर्यीकरण को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यहाँ अधिक संख्या में विदेशी पर्यटक प्रतिदिन बोधगया एवं गया हवाई यात्रा से आते हैं। उस रास्ते को सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गया ओटीए से एयरपोर्ट के रास्ते में रोड के दोनों तरफ प्लांटेशन करवाना सुनिश्चित करें जिसका रख रखाव का जिम्मा नगर आयुक्त नगर निगम को दिया गया। गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में निर्देश दिया गया कि सुबह में साफ सफाई नियमित रूप से कराएं, जगह जगह पर वृक्ष लगाने का निर्देश दिया। जिला उद्यान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दोमुहान से महाबोधि मंदिर सुजाता बाईपास से महाबोधि मंदिर गांधी मैदान के रास्ते में फूलों के पौधे रोड के दोनों तरफ लगवाएं, जिससे गया की छवि देखने में और अच्छी लगे। गया खेल परिसर के सौंदर्यीकरण में बताया गया कि कुलपति मगध विश्वविद्यालय गया खेल परिसर के आगामी विकास के लिए जिला प्रशासन को एनओसी देने को तैयार है। उन्होंने अंचलाधिकारी नगर को प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि गया जिले के प्रमुख सड़कों पर दोनो तरफ लगी लाइटें पेड़ों से छिप गई है। जिस कारण पर्याप्त रोशनी सड़कों पर नहीं पहुंच पा रही है। वैसे पेड़ों को चिन्हित कर टहनियों को छटवाने का निर्देश जिला वन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने गया शहर के महत्वपूर्ण गोलंबरो के मेंटेनेंस एवं सौंदर्यीकरण करने का निर्देश नगर निगम को दिया। बहुत जगहों पर डिवाइडर के पास रेलिंग की आवश्यकता है उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वैसे डिवाइड रो को चिन्हित कर रेलिंग डलवाना सुनिश्चित करें। गया रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में निदेश दिया गया कि डेल्हा साइड वाले एंट्री व एग्जिट एवं बाउंड्री वॉल में चल रहे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। स्टेशन परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई करवाने का निर्देश स्टेशन प्रबंधक को दिया। साथ ही प्रीपेड टैक्सी स्टेशन से चलवाने का भी निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त नगर निगम, जिला वन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!