गया, 28 अगस्त (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya DM जुटे Loksabha 2024 की चुनावी तैयारी में, प्रारंभिक तैयारी जोरों पर जारी है। इसके लिए Gaya DM ने ख़ास बैठक की।
Gaya DM, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आज गया जिला के सभी 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-225- गुरुआ 226 शेरघाटी, 227-इमामगंज (अ०जा०), 228 बाराचटटी (अ०जा०). 229- बोधगया (अ०जा०), 230 गया टाउन, 231-टिकारी, 232 बेलागंज, 233- अंतरी एवं 234 – वजीरगंज का मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों का प्रारूप सूची के प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा / आपति का निष्पादन के पश्चात सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया।
Advertisement
जिसमें सभी उपस्थित सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव एवं प्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूची पर अपनी सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गया, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे।
Gaya DM | Pitru Paksha-2023 की तैयारी
पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र के साथ साथ सभी वेदी स्थल में पूर्व से किये जाने वाले आधारभूत सुविधाओं यथा साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, पर्यपत टॉयलेट, सीढ़ी की मरामति, घाटो/ रास्तो/ तालाबो/ सरोवर में पर्याप्त रोशनी, भीड़ नियंत्रण की वैकल्पिक व्यवस्था, नियमित बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव, कुंडो की सफाई, यात्रियों को बैठकर तर्पण करने की व्यवस्था आदि के संबंध में किये जा रहे तैयारियों का गहन समीक्षा Gaya DM (जिलाधिकारी) डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय में सम्बंधित पदाधिकारी एवं पंडा समाज के पुरोहितो के साथ की गई।
विदित हो कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा, इस 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने यहां आते हैं, प्रशासन द्वारा हर स्तर पर उनकी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये बेहतर से बेहतर काम करवा रहे हैं, ताकि यात्रियों को कोई छोटी से छोटी भी असुविधा न हो सके।
Gaya DM (ज़िलाधिकारी) ने सभी विभागों को निर्देश दिया है अपने कार्यक्षेत्र में आवंटित सभी कार्यो को हर हाल में 10 सितंबर तक पूर्ण कर ले, ताकि अंतिम समय जो बचेगा, उसमे मेला का एक अच्छी रूप रेखा दिया जा सके।
Gaya DM ने कहा गया ज़िला में जिन प्रमुख सड़को से पिंडदानी गया ज़िला प्रवेश करते हैं यथा डोभी, बाराचट्टी, आमस, गया पटना इत्यादि सड़कों में जहां कहीं भी कोई खराबी है, उसे ठीक करवाएं।
इसी कड़ी में Gaya DM ने आगे कहा शहर के अंदर यथा मानपुर बाईपास सड़क जो 05 नंबर गेट (OTA) से लेकर सीताकुंड ब्रिज तक के सड़कों को हर हाल में 10 सितंबर तक बनवाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
मेला क्षेत्र की सड़कें यथा विष्णुपद, चांद चौरा, बंगाली आश्रम, दखिन दरवाजा, माड़णपुर, अक्षयवट, नारायण चुआ, प्रेतशिला, रामशिला, बिसार तालाब, पितमहेस्वर आदि के समीप खराब सड़को को हर हाल में अगस्त अंतिम तक बनवाना सुनिश्चित करे। माड़पुर से अक्षयवट सड़क होते हुए बाईपास निकलती है उसे भी मरम्मत करवाएं।
Gaya DM (ज़िलाधिकारी) ने बुडको के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूर्व के काटे गए सड़कों को तेजी से रिस्टोर करें। साथ ही जहां भी पानी लीकेज की समस्या है, उसे पर्याप्त मैन पावर टीम लगाकर लीकेज को ठीक करवाएं।
सरस्वती धाम बोधगया जाने वाले रास्ते में लगभग 500 मी सड़क काफी खराब है। उसे तेजी से समतल करवाने का निर्देश दिया। डीएम ने उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में विभिन्न नालों के मेनहोल को ढकवाने हेतु चल रहे कार्य को तेजी से पूर्ण करवाएं।
बैठक में DDC (उपविकास आयुक्त), सहायक समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल अधिकारी एवं पंडा समाज के पुरोहित उपस्थित थे।
Gaya DM | CS Gaya के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर की गई छापामारी | जाँच में मानक अनुरूप नहीं पाया गया पनीर
गया CS (सिविल सर्जन), गया के निर्देश पर आज गया में स्थित 07 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापामारी किया गया।
जो निम्नलिखित हैः
1 में0 अवधेश पनीर दुकान, प्रेा0 अवधेश प्रसाद, पिता स्व0 अनुप यादव, स्टेशन रोड, गया के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना संग्रह कर चलंत खाद्य प्रयोगशाला से जाँच कराया गया। जाँच के दौरान मानक के अनुरूप नही पाये जाने के कारण लगभग 57 किलो पनीर को जप्त करते हुए नष्ट करने की कार्रवाई की गई। साथ ही पनीर का लिगल नमूना संग्रह किया गया।
- 2 में0 प्रहलाद स्वीट्स प्रो0 अनुप कुमार, गेवल बिगहा, गया के प्रतिष्ठान से लड्डू, खोवा बर्फी एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया
- 3 में0 शीतल स्वीट्स प्रो0 रवि कुमार, गेवल बिगहा, गया के प्रतिष्ठान से कलाकंद, पनीर, रसगुल्ला, खोवा मिठाई एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया
- 4 तरूनिका फुड एण्ड कंफेक्सनरी प्रो0 हर्षित कुमार, गेवल बिगहा गया के प्रतिष्ठान से रसगुल्ला, पेड़ा, लड्डू एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया
- 5 में0 प्रमोद लड्डू भंडार, प्रो0 विनोेद भदानी गॉधी मैदान, गया के प्रतिष्ठान से पनीर, काजु बर्फी, बेसन लड्डू एवं पेठा को नमूना संग्रह किया गया
- 6 में0 जैन स्वीट्स, प्रो0 विनोद कुमार जैन शहीद रोड, गया के प्रतिष्ठान से लड्डू, पनीर, मावा पिस्ता एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया
- 7 में0 कृष्णा मिष्ठान भंडार, प्रो0 साधना शर्मा शहीद रोड, गया के प्रतिष्ठान से छेना, खोवा, बर्फी एवं लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। साथ ही कुल 25 नमूना संग्रह किया गया, सभी नमूना को चलंत खाद्य प्रयोगशाला से जॉंच कराया गया, जो मानक के अनुरूप पाया गया