Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News 2023

गया, 28 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya DM ! गया डीएम की पहल ! Good News ! श्रवण श्रुति की मिली मदद, अपने माता—पिता की आवाज सुन सकेगा टिकारी का अविनाश, इमामगंज का रितिक एवं बेला का आनंद।

Gaya DM ! जिला के अब तक 30 बच्चों की सर्जरी कर कानपुर में किया गया कॉकलियर इंप्लाट
Advertisement

Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya DM ! इस माह ज़िले के 10 बच्चे को सर्जरी हेतु अंतिम कागजी प्रक्रिया में है, बहुत जल्द ही यह बच्चे भी अपने माता पिता की आवाज सुन सकेंगे।

Gaya DM ! कानपुर में टिकारी का अविनाश, इमामगंज का रितिक एवं बेला का आनंद का सफलतापूर्वक किया गया सर्जरी

 

Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News – Exclusive – AnjNewsMedia

गया जिला में श्रवण श्रुति कार्यक्रम की मदद से 30 बच्चों के कानों की सफल सज्ररी की जा चुकी है. इन बच्चों के सर्जरी कर कॉकलियर इंप्लाट किया गया है. अब ये बच्चे अपने मां—बाप आवाजें सुन सकेंगे.

सर्जरी के बाद इन बच्चों के माता—पिता के चेहरे पर मुस्कान है. उन्हें अब आशा हैं कि वह अपने बच्चों की बोली सुन सकेंगे. बच्चे अपने मातापिता को प्रतिक्रियाएं दे सकेंगे.

श्रवण श्रुति कार्यक्रम की मदद से कानपुर स्थित मेहरोत्रा ईएनटी अस्पताल में इन बच्चों की सर्जरी की गयी. इनमें बोधगया के तीन, शेरघाटी एक, टेकरी 11, बेलागंज 3, खिजर सराय 1, इमामगंज तीन, मोहनपुर दो, मानपुर एक, परैया एक, बांके बाजार एक, डोभी के 2, मोहरा 2, गुरुआ के एक, और वजीरगंज के एक बच्चे शामिल हैं.

Gaya DM ! स्वस्थ्य भविष्य की जिलाधिकारी ने की कामना:

श्रवण श्रुति कार्यक्रम का अनुश्रवण जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एस एम द्वारा नियमित रूप से सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हैं। साथ ही पहले जितने भी सर्जरी हो चुके हैं उन बच्चों में वर्तमान स्थिति का भी जानकारी लेते हैं।

Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News – Exclusive – AnjNewsMedia
Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News – Exclusive – AnjNewsMedia
  • जिलाधिकारी ने बताया कि श्रवण श्रुति कार्यक्रम की मदद से ऐसे सभी बच्चे जो सही प्रकार से नहीं सुन पाते या पूरी तरह से बहरापन के शिकार है, उनके सर्जरी और इलाज की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जायेगी.
  • उन्होंने सर्जरी हुए बच्चों के स्वस्थ्य भविष्य की कामना करते हुए उनके माता—पिता को बच्चों की नियमित थेरेपी की सलाह दी है. बच्चों के बेहतर खानपान पर भी ध्यान देने के लिए कहा है.
  • जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि इस माह अब तक तीन बच्चों का ऑपरेशन किया जा चुका है। शेष 10 बच्चों का इसी माह में ऑपरेशन किया जाना है।
Gaya DM ! स्क्रीनिंग की संख्या को बढ़ाने का हो रहा काम:
  • ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि जिला एवं प्रखंड स्तर में कैंप लगाकर बच्चों की स्क्रीनिंग की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. अधिक से अधिक ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है जो बहरापन के शिकार हैं.
  • ऐसे बच्चों के माता​पिता अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक से मिलकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं. साथ ही जयप्रकाश नारायण अस्पताल में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्व्यक से मिल सकते हैं.

सिविल सर्जन ने बताया बच्चों की स्क्रीनिंग के बाद आवश्यक जांच किया जाता है. बहरापन के शिकार बच्चों के ईलाज के लिए पूरी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कर रही है।
ज़िले में अबतक 325877 बच्चे को स्क्रीनिंग किया जा चुका है।

Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya DM | गया डीएम की पहल | Good News – Exclusive – AnjNewsMedia

735 बच्चे को बेरा जांच हेतु रेफर किया गया था। 416 बच्चे बेरा जांच पूर्ण की गई, जिसमे 81 बच्चे बेरा पॉजिटिव तथा 335 बच्चे बेरा निगेटिव पाए गए। कुल 30 बच्चे को सफलतापूर्वक कॉकलियर इंप्लाट मशीन लगा दिया गया है। 10 बच्चे को मशीन लगाने हेतु कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है, इन्हें भी जल्द ही कॉकलियर इंप्लाट करवाया जाएगा।

देखिए ! आज का मेहमान ! वार्ड पार्षद ! वजीरगंज नगर पंचायत प्रतिनिधि – एक्सक्लूसिव अंज न्यूज़ मीडिया

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!