अवैध खनन को रोकने के लिए डीएम की व्यापक पहल, अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप
Advertisement
डीएम के निशाने पर हैं जिले भर के अवैध खननकर्ता
गया : अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन के रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं प्रतिदिन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा खनन पदाधिकारी से छापेमारिया के संबंध में जानकारी ली जाती है।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें।
जिला पदाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि जिले के सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित करेंगे कि अवैध खनन के विरुद्ध गुणवत्तापूर्ण तथा नियमित रूप से छापेमारी करें।
सप्ताहिक रूप से एसडीओ तथा एसडीपीओ द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जाती है। अवैध खनन के विरुद्ध जो भी शिकायतें मिल रही है, उन पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक्शन लिया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान दिनों में मुख्यता कुछ स्थानों यथा श्रीपुर, कोशिला, रोशनगंज, खिजरसराय, बेला से अवैध खनन की सूचना मिल रही हैं, उसके एवज में अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी करते हुए विभिन्न वाहनों को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि कल अर्थात 20 जून को गुप्त सूचना के आधार पर रोशनगंज क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं उठाव की सूचना पर *अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में अंचलाधिकारी आमस, अंचलाधिकारी बांके बाजार तथा रोशनगंज थाना अध्यक्ष द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें दो ट्रक एवं एक पोकलेन मशीन को जप्त किया गया। साथ ही खनन विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई किया जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 17 जून को बोधगया थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
18 जून को मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है।
19 जून 2022 को डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो ट्रैक्टर, डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 ट्रक्टर, खिजरसराय थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर, कोच थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
20 जून को महकार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रैक्टर, फतेहपुर थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर, खिजरसराय थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर, डेल्हा थाना अंतर्गत दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
21 जून को बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चार ट्रैक्टर एवं दो मोटरसाइकिल, डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक को जप्त किया गया है।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही खनन विभाग द्वारा फाइन की वसूली की गई है।