गया में 31 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान: डीएम
टीकाकरण महाअभियान की 100 percent सफलता के लिए डीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
संदेश पहुंचना आवश्यक है ताकि लोग प्रथम डोज़ तथा द्वितीय dose का टीका ले सकें: DM
गया: कल दिनांक 31 अगस्त, 2021 को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतु ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी BDO एवं medical officer in charge के साथ बैठक करते हुए District Magistrate द्वारा निदेश दिया कि गया ज़िले में 1,50,000 goal of vaccination निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने हेतु प्रभावी तैयारियां करें।
![]() |
डीएम ने कहा टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं महाभियान को कामयाब करें |
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में बनाए गए सभी 700 टीकाकरण सत्र स्थल पर पूर्वाहन 8:00 बजे तक सभी टीका कर्मी, वैक्सीन एवं अन्य व्यवस्था पूरी कर लें तथा 8:00 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दी जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन कार्य की तरह timeline को आधार बनाकर कार्य करें। उन्होंने एक control room बनाने का निदेश दिया, जहां से सभी प्रखंडों की Vaccination संबंधी Review की जाएगी।
![]() |
गया ज़िले में कोविड टीकाकरण महाअभियान की पूरी तैयारी: डीएम |
जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिले में 700 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं, जिसके बारे में प्रखंडवार लोगों को पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ही पूरी तैयारी कर लें। सभी जिलावासी तक covid-19 vaccination campaign के बारे में संदेश पहुंचना आवश्यक है ताकि लोग प्रथम डोज़ तथा द्वितीय dose का टीका ले सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य हेतु जीविका, शिक्षक सहित अन्य संगठनों का सहयोग लें। गांव तथा शहर में माइकिंग के द्वारा इस टीकाकरण महाअभियान के बारे में व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण सत्र स्थल पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला में वैक्सीन की पूरी उपलब्धता है। सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर वैक्सीन का वितरण सही ढंग से करावें। कहीं वैक्सीन की कमी अगर हो तो आसपास के टीकाकरण सत्र स्थल से उसे प्राप्त कर पूरा करावे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण में जाने वाले प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम, यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ के पास रिज़र्व वैक्सीन रहेगा, उसे भी आप लेकर कमी को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण सत्र स्थल के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
panchayat general election के पूर्व यह एक विशाल मेगा कैंप होगा, जो इस वर्ष में अबतक का सबसे बड़ा महाअभियान है, इसका लोग अधिक से अधिक लाभ उठावें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन्होंने प्रथम डोज़ ले लिया है, उसे दूरभाष के माध्यम से टीके का दूसरा डोज़ लेने हेतु सूचित करें। साथ ही टीके की बर्बादी न हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर कार्य मे सहयोग हेतु एक एक शिक्षक/टोला सेवक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
![]() |
टीकाकरण की सफलता जरुरी: डीएम |
जिला पदाधिकारी ने सभी BDO तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में पूरी तरह भ्रमण करते हुए टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर भी कुछ वैक्सीन रिजर्व हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे भेजा जा सके।
video conferencing में बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में दो-दो टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है। सभी टीकाकरण एवं ऑपरेटरों को अच्छी तरह प्रशिक्षण दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 225 ऑपरेटर दिए गए हैं।
video conferencing में civil surgeon डॉ के०के० राय ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण स्तर पर ई रिक्शा/ ऑटो रिक्शा के माध्यम से माइकिंग करावे। साथ ही दूसरे डोज लेने वाले लाभुक को भी व्यक्तिगत रूप से सूचित करें। उन्होंने बताया कि पीएचसी में आवंटन उपलब्ध है, जिससे भाड़े की वाहन लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार की जा सकती है।
![]() |
कोविड टीकाकरण महाअभियान |
video conferencing में District Magistrate ने बताया कि इस vaccination campaign में जो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनके टीम तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें राज्य स्तर पर पुरस्कृत/ सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण महाअभियान में लगे सभी टीका कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अन्य चिकित्सक एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त किया कि 1,50,000 के लक्ष्य को प्राप्त करें, यह मेरी शुभकामना है। उन्होंने इस संबंध में एक स्लोगन दिया जो इस प्रकार है – टीकाकरण आपके द्वार, इस मंगलवार।
![]() |
मैं ने टीका ली ! आप भी अवश्य लें, डरें नहीं |
District Magistrate ने पुनः लोगों से अपील किया है कि वे इस टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बनकर इस अवसर का लाभ उठाएं एवं अधिक से अधिक लोग प्रथम डोज़ तथा दूसरे डोज़ का टीका लेकर कोविड-19 संक्रमण के संभावित तीसरे लहर से अपने आप को सुरक्षित एवं बचाव करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, केयर, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
![]() |
Happy ShriKrishna Janmashtami2021 |