Gaya DM Latest News | Gaya Hospital News | AnjNewsMedia

होगा अस्पताल का जीर्णोद्धार : DM 

Gaya DM Latest News | Gaya Hospital News | AnjNewsMedia
स्थल निरीक्षण करते डीएम त्यागराजन

गया : जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने नीति आयोग द्वारा प्राप्त आवंटन से जयप्रकाश नारायण अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य एवं अन्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए प्राप्त प्रस्ताव का स्थल निरीक्षण किया गया ताकि उसी अनुरूप कार्य करवाया जा सके।

Advertisement

      सर्वप्रथम उन्होंने जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एंट्रेंस गेट को सौंदर्यकरण तथा भव्य बनाने का निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने एंट्रेंस गेट पर बने गार्ड रूम को डिमोलिश करते हुए नए सिरे से अच्छे सुंदर तरीके से गार्ड को ड्यूटी हेतु शेड बनाने का निर्देश दिए। गार्ड रूम के समीप बने कर्मचारी यूनियन के भवन को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने हेतु कर्मचारी यूनियन से बात करने का निर्देश दिए ताकि उस स्थान को समतल बनाया जा सके।

      जेपीएन अस्पताल में बने पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पार्क के चारों और अच्छे तरीके से पेवर ब्लॉक बिछाते हुए पेंटिंग कराएं इसके साथ ही जंगल झाड़ को साफ ही करावे।

      मरीजों के लिए बने वेटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस एरिया में शेड का निर्माण कराएं। पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पंखा टाइल्स, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि समुचित अच्छे सुसज्जित तरीके से करावे इसके साथ ही अतिरिक्त स्टील की कुर्सियां भी लगवाए।

Gaya DM Latest News | Gaya Hospital News | AnjNewsMedia

वर्तमान में जिस स्थान पर एंबुलेंस पड़ाव होते हैं वह संस्थान के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि उस क्षेत्र के पूरे परिसर को अच्छे से पेवर ब्लॉक बिछाते हुए शेड का निर्माण कराएं ताकि एंबुलेंस के साथ साथ कर्मचारियों के वाहनों का पार्किंग हो सके।

      ओपीडी के एंट्रेंस गेट को और सुंदर बनाने का निर्देश दिए इसके साथ ही वॉल पेंटिंग कराने को भी कहा। ओपीडी के एंट्रेंस गेट पर कार्टून में सील बंद दवा को किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर रखवा ने का निर्देश दिए साथी उस स्थान पर मे आई हेल्प यू काउंटर निर्माण कराने का निर्देश दिए।

      निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेपीएन अस्पताल के विभिन्न वार्डों तथा लेबर रूम में इंटरकॉम सिस्टम तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करवाने का निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जेपीएन अस्पताल में जितने भी टॉयलेट खराब हैं उसे तेजी से मरम्मत करवाएं अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखें सीसीटीवी कैमरे के जितने भी पॉइंट्स हैं वह फंक्शनल है या नहीं इसे देखते हुए और अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।

      हर एक वार्ड में डॉक्टर स्टाफ तथा नर्स का ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित करावे।

      पूरे अस्पताल परिसर का समय-समय पर क्लीनिंग कैम्पियन करवाते रहें। ताकि पूरा परिसर स्वच्छ साफ सुथरा दिखे।

      निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी ओपीडी में मरीजों को इलाज किया जाता है, वहां पर मरीजों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करवाएं। उन्होंने वेटिंग हॉल के समीप डिस्प्ले बोर्ड लगवाने का निर्देश दिए ताकि टोकन सिस्टम के माध्यम से मरीजों को अपने नंबर का जानकारी मिल सके और बिना भागे दौड़े अपने नंबर के अनुसार चिकित्सीय सुविधा ले सकें।

      निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेपीएन अस्पताल के मीटिंग हॉल को सौंदर्यीकरण बनाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलईडी स्क्रीन, बेहतर माइक सिस्टम, आकर्षक कुर्सी टेबल इत्यादि नए सिरे से लगवाने का निर्देश दिए।

      इसके उपरांत उन्होंने करीब 2 घंटे तक पूरे परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया और किन स्थानों पर क्या क्या इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतें किन स्थानों पर रिनोवेशन का कार्य कराया जाना है इसके लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए निर्माण कराने का निर्देश दिए। अंत में उन्होंने कहा कि जेपीएन अस्पताल को मॉडल के रूप में बनाए इसके साथ ही आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा दें ताकि वह एक अच्छा संदेश के साथ-साथ बिल्कुल स्वस्थ होकर घर वापस लौटे। आए मरीजों के साथ बेहतर बर्ताव, बेहतर चिकित्सीय उपचार तथा शौचालय, पेयजल, साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था दें।

      निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Gaya DM Latest News | Gaya Hospital News | AnjNewsMedia
गया जिला स्थापना दिवस की तैयारी

आगामी 03 अक्टूबर को मनाया जायेगा गया जिले का 158वें स्थापना दिवस


जाहिर हो आगामी 03 अक्टूबर को मनाए जाने वाले 158वें गया जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता गया मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई।

      जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 टावर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान मंडप तक मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमे ज़िले के पदाधिकारीगण, गण्यमान्य महानुभाव, स्कूली बच्चे सहित अन्य शामिल होंगे। अपर समाहर्ता ने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि गांधी मंडप के समीप मैराथन में भाग लेने वाले व्यक्तियों/ पदाधिकारियों के लिए पर्याप्त नींबू पानी की व्यवस्था रखें।

      इसके पश्चात सुबह 7:30 बजे गांधी मैदान परिसर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए नगर आयुक्त तथा सफाई प्रबंधक नगर निगम को पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संपूर्ण शहर की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराएंगे तथा टावर चौक की रंगाई पुताई सुनिश्चित कराएंगे।

      स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस गया में 11:00 बजे पूर्वाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सिंबॉलिक रुप से रक्तदान शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे, जिससे आम लोग प्रेरित होकर रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगें।

      जिला स्थापना दिवस के अवसर पर असंभव ताने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अस्तर से स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु रूपरेखा तैयार करते हुए प्रेषित करें।

      जिला स्थापना दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

      जिला स्थापना दिवस के अवसर पर गया जिला का नक्शा बनाते हुए उस पर 158 मोमबत्तियां जलाई जाएगी साथ ही रंगोली एवं केक कटिंग किया जाना है। 

Gaya DM Latest News | Gaya Hospital News | AnjNewsMedia
अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार
एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज अजय कुमार सिंह

दुर्गा पूजा में रावण दहन कार्यक्रम 

आने वाले दुर्गा पूजा में रावण दहन के कार्यक्रम को देखते हुए आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज अजय कुमार सिंह के द्वारा रसलपुर में आयोजन किए जाने वाले रावण दहन के संबंध में आयोजन समिति के साथ रसलपुर मैदान में बैठक की गई एवं साथ ही रावण दहन के स्थल का निरीक्षण भी किया गया। पूर्व की भांति इस वर्ष भी रसलपुर स्कूल के प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना आयोजन समिति के द्वारा दी गई। 

आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि यहां पर लगभग चालीस से पचास हजार लोगों की भीड़ होती है। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि स्थल का पूरी तरह से मुआयना कर संवेदनशील रास्तों भीड़भाड़ वाली जगहों के वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दे ताकि दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके। 

आयोजन समिति को सुझाव दिया गया कि जलाए जाने वाले पुतले के चारों तरफ लगभग 30 से 40 फीट की दूरी बनाकर मजबूत बैरिकेटिंग करें ताकि किसी भी अवस्था में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके एवं आवश्यकता पड़ने पर हटाया जा सके। निरीक्षण के समय अंचलाधिकारी मानपुर अनुज कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुफस्सिल कुंदन कुमार भी उपस्थित थे।

Gaya DM Latest News | Gaya Hospital News | AnjNewsMedia
आम सभा का आयोजन

गुरुआ में वार्षिक आमसभा 

गया जिले के गुरुआ प्रखंड में आज तारा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजना किया गया| आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। दीदियों द्वारा अधिकारियों के  समक्ष वित्तीय वर्ष 2021-22 की  उपलब्धियों एवं वर्तमान  वित्तीय  वर्ष में किये जाने कार्यों को लेकर चर्चा हुई। प्रतिनिधि जीविका दीदियों द्वारा कार्य योजना की जानकारी दी गई।

Gaya DM Latest News | Gaya Hospital News | AnjNewsMedia
जीविका दीदियों ने अपने अनुभवों को साझा किये

इस अवसर पर जीविका दीदियों ने अपने अनुभवों को साझा किये एवं अपने द्वारा किये गये कार्यों को बताया। कार्यक्रम में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले सामुदायिक संगठन एवं जीविका रोजगार सेवा प्रदाताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट सहित अन्य जिला स्तरीय प्रबंधको ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिले स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सुनील कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय जीविका दीदियाँ एवं प्रखंड स्तरीय टीम भी उपस्थित थी।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!