जनहित योजना सप्ताहिक समीक्षा
योजना से संबंधित शिकायतों सुझाव के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना
Advertisement
गया : जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक बैठक में जनहित से जुड़े योजनाओं
यथा सड़कों का निर्माण, नल जल योजना, पक्की नाली गली योजना, वृद्धावस्था/ लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन, खाद्यान्न वितरण एवं राशन कार्ड की समीक्षा,
हर खेत को पानी, नल जल योजना से संबंधित शिकायतों सुझाव के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना, नगर निकाय क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकल की मरम्मती,
विद्यालयों में छात्रों के नामांकन अभियान हेतु प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध हेतु कचरा डंपिंग यार्ड,
शिवरात्रि महोत्सव में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं/ कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी अभिषेकसिंह की अध्यक्षता |
दिनांक 6 मार्च 2021 को मोहनपुर प्रखंड सह अंचल में जन समस्याओं यथा सड़कों की मरम्मती एवं नए सड़कों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण एवं राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई, हर खेत को पानी हेतु जनप्रतिनिधियों/आमजन द्वारा दिए गए आवेदन तथा बैठक में बताई गई समस्याओं के निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया कि
जर्जर पथों की मरम्मत तथा नए पथों का निर्माण हेतु त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत वृद्धावस्था/ लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना हेतु योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सहायक निदेशक को दिया गया।
शिकायतों पर निष्पादन निर्देश |
जिला पदाधिकारी द्वारा खाद्यान्न वितरण तथा राशन कार्ड में प्राप्त शिकायतों पर पूरा ध्यान देते हुए उसके निष्पादन का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण कार्य को प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। राशन कार्ड बनाने हेतु प्राप्त शिकायतों का उन्होंने निष्पादन कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जन वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, सड़कों का निर्माण/मरम्मती, बिजली पर संबंधित पदाधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें।
हर खेत को पानी |
बैठक में हर खेत को पानी हेतु तकनीकी सर्वे कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाते हुए ससमय इसकी लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने संबंधित कनीय अभियंता, जिन्हें तकनीकी सर्वे हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है, को सख्त निर्देश दिया कि हर खेत को पानी कार्यक्रम सरकार के 7 निश्चय – 2 कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे ससमय पूर्ण करना आवश्यक है, इसमें कोताही बरतने वाले अभियंताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नल जल योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना को नियमित रूप से जलापूर्ति करने हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ताकि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शिकायतों के संधारण हेतु नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी कार्रवाई करेंगे।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रवेशोत्सव अभियान को सफलतापूर्वक एवं लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जीविका दीदी, सेविका/सहायिका के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक छात्रों का विद्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा डोर टू डोर अभियान चलाकर अभिभावक तथा परिवार के लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति के अनुरूप बेंच एवं डेस्क लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे स्कूल जहां अतिक्रमण की आशंका है, जो स्कूल सड़कों के किनारे हैं, जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं, कन्या स्कूल वैसे स्कूलों को प्राथमिकता के साथ मनरेगा योजना से चाहरदीवारी बनाए जाने का निदेश निदेशक डीआरडीए को दिया।
वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र जो अत्यधिक पुराने हो गए हैं कि सूची उपलब्ध कराने का निदेश सिविल सर्जन को दिया।
प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंध करने हेतु पूर्व से ही कानून है, परंतु दुकानदारों तथा आम जनों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त, नगर निगम, गया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी,
सभी थानाध्यक्ष, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निर्देश दिया गया कि वे अभियान चलाकर जिले के बड़े-बड़े आपूर्तिकर्ता,
बड़े दुकानदार के यहां लगातार 15 दिनों तक छापेमारी करना सुनिश्चित करें। साथ ही लोगों को जन जागरूकता तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से प्लास्टिक का उपयोग को समाप्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (कचरा प्रबंधन) हेतु कचरा डंपिंग यार्ड के भूमि चयन की समीक्षा करते हुए
नगर आयुक्त, नगर निगम, गया, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निर्देश दिया गया कि एनजीटी द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में कम्पोस्ट पिट लगाने तथा इसे निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश सभी नगर विकास के पदाधिकारियों को दिया गया। डंपिंग साइट के प्रस्ताव को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था को संधारण सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम श्री सावन कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंतागण, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर/टिकारी, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia