विशेष केंद्रीय सहायता योजना
गया : विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा ज़िलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में संबंधित कार्यकारी एजेंसी के साथ बैठक किया गया।
डीएम त्यागराजन ने की जिले में चल रहे योजनाओं की समीक्षा |
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति एवं अन्य संबंधित कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य केंद्र में 46 एल-01 सेंटर निर्माण योजना के संबंध में कार्यकारी एजेंसी एल०ए०ई०ओ 01 गया तथा एल०ए०ई०ओ-2 शेरघाटी को निर्देश दिया गया कि अपूर्ण योजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा सिविल सर्जन गया को निर्देश दिया गया कि पूर्ण किए गए एल-01 सेंटर को संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
कोच प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंजाठी भवन का निर्माण एवं गुरुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पीरवा में भवन का निर्माण योजना के क्रियान्वयन हेतु कार्यकारी एजेंसी एल०ए०ई०ओ 01 तथा एल०ए०ई०ओ 02 शेरघाटी से कराने का निर्देश दिया गया है।
कार्यकारी एजेंसी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम को 02 योजनाओं क्रमशः गया जिला अंतर्गत 70x 30 फ़ीट का नक्सल संबंधी बैठक हेतु पुलिस केंद्र, गया में कांफ्रेंस हॉल/ मीटिंग हॉल शौचालय सहित निर्माण एवं विशेष अभियान के दौरान उपलब्ध कराएं बल एवं जिला बल के आवासन हेतु पुलिस केंद्र गया में 150 कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण योजना की प्रशासनिक स्वीकृति आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा प्रदान की गई है। संबंधित अभियंता बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम को निर्देश दिया गया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु शीघ्र निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी इमामगंज को निर्देश दिया गया कि पक्की सड़क से संबंधित पांच योजना का तकनीकी अनुमोदित प्राकलन शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। योजना का विवरण जहटी से, नर्सरी से, सियरमनी से, नागोबार तक पक्की सड़क का निर्माण कुल 3.4 किलोमीटर, लुटुआ स्कूल से, जहठी नर्सरी से नागोबार (एफ ओ बी कैंप) तक पक्की सड़क का निर्माण कुल 2 किलोमीटर, लुटुआ से भूसिया तक पक्की सड़क का निर्माण कुल 4 किलोमीटर, सोनदाहा के०रि०पु० बल कैंप से बघमंडा टोला तक पक्की सड़क का निर्माण कुल 2.3 किलोमीटर, सोनदाहा के०रि०पु० बल कैंप से बाराटांड तक पक्की सड़क का निर्माण कुल 4 किलोमीटर। उक्त पांच योजना का प्राक्कलन कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
साथ ही बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि सभी अपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन यथासंभव बरसात के पहले पूर्ण करवाना सुनिश्चित कराएं। साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं डीसी विपत्र उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।