डीएम एवं एसएसपी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते डीएम त्याग एवं एसएसपी आदित्य Advertisement
|
गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिला पदाधिकारी, डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। Bihar School Examination Committee examination held in Gaya malpractice-free.
परीक्षा का निरीक्षण करते डीएम एवं एसएसपी |
जिला पदाधिकारी ने हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में रेंडमली कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड से मिलान किया तथा जांच किया। उन्होंने सभी को प्रॉपर मास्क पहनकर परीक्षा देने को कहा। उन्होंने उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य सभी लोगों को आईकार्ड पहनकर ड्यूटी करने की हिदायत दी। उपस्थित वीक्षकों से परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी वीक्षकों से प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लेना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण करते डीएम एवं एसएसपी |
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने प्राचार्य कक्ष में लगाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। केंद्राधीक्षक द्वारा बताया गया कि हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 13 कमरों में परीक्षा संचालित है। आज कुल 538 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हैं।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि प्रवेश परीक्षा की पवित्रता को बनाए तथा कदाचार को बिल्कुल समाप्त करने हेतु जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रही है। उन्होंने सभी दंडाधिकारियो, केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों को निर्देश दिया कि अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते हुए छात्र /छात्राएं पाए गए, तो संबंधित दंडाधिकारियो, केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Watch On Youtube |
डीएम त्याग ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अविभावकों से अपील किया है कि परीक्षा में कदाचार को समाप्त करने हेतु जिला प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कदाचार अपना कर आप परीक्षा पास कर सकते हैं, परंतु आप में वह योग्यता नहीं आ सकती है, जिसके बल पर आपका कैरियर बनेगा। अतः सभी संबंधित छात्र-छात्राएं एवं अविभावक परीक्षा की पवित्रता को हर हाल में बनाए रखें।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नए निर्मित परीक्षा भवन के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसके साथ ही हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में कला, युवा, संस्कृतिक विभाग, बिहार द्वारा निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
Very good