Gaya DM’s Inspections : डीएम त्याग ने की नाला एवं सड़क निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण

नव निर्मित महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के पीछे बनेगा नाला एवं सड़क
Advertisement


प्रस्तावित भूमि का स्थल निरीक्षण

गया : ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के पीछे बनाए जाने वाले नाले एवं सड़क निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के चारों ओर पैदल घूमते हुए साइंस सेंटर तक निरीक्षण किया गया।

           उन्होंने बताया कि नाले एवं सड़क का निर्माण होने से लोगो को और भी सहूलियत होगा। महाबोधि मंदिर के तरफ से आने वाले व्यक्ति सीधे कन्वेंशन सेंटर के पीछे बनने वाले सड़क होते हुए साइंस सेंटर होते हुए सुजाता बाईपास पहुंच जाएंगे, जिससे लोगो को साइंस सेंटर पहुंचने में और भी सहूलियत मिलेंगा। नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोध गया, आरसीडी के अभियंता, बिजली विभाग के अभियंता तथा अंचलाधिकारी बोधगया आपस मे समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिए।

        *जिला पदाधिकारी ने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के समीप निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य को तेजी से कराने का निर्देश दिया ताकि समय अवधि में स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण पूर्ण हो सके।*

        इसके उपरांत बोधगया अवस्थित जयप्रकाश उद्यान को और बेहतर, सुसज्जित सौंदर्यकरण हेतु घूम घूम कर पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बटरफ्लाई लैब का भी निरीक्षण किया। वहां उपस्थित बटरफ्लाई प्रोजेक्ट के देखरेख करने वाले श्री जितेंद्र कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी को बटरफ्लाई प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए इस प्रोजेक्ट में और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!