GAYA- DM’s public court held in Khijrasarai : डीएम ने नीमचकबथानी अनुमंडल के अंचलाधिकारियों को लगाई फटकार

आवेदनों की जांच का डीएम त्यागराजन ने दिया सख्त निर्देश

खिजरासराय में डीएम की सार्वजनिक अदालत

नीमचकबथानी अनुमंडल क्षेत्र की जनता को मिला न्याय
Advertisement

तक़रीबन 600 आवेदकों ने अपनी समस्या से डीएम को कराया अवगत

 

गया : डीएम ने आमजनों के समस्याओं के निराकरण हेतु गया समाहरणालय, गया में निरंतर प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आहूत करते हैं। जिसमें जिले के कोने- कोने से आमजन अपनी फरियाद लेकर डीएम से मिलाने आते हैं। इसी कड़ी में इस बार खिजरसराय प्रखंड में डीएम का जनता दरबार आयोजित हुआ।

GAYA- DM's public court held in Khijrasarai : डीएम ने नीमचकबथानी अनुमंडल के अंचलाधिकारियों को लगाई फटकार, DM Gaya, DM Thiyagarajan SM, AnjNewsMedia
जिले के खिजरसराय में आयोजित जनता दरबार में
डीएम त्यागराजन ने फरियादियों की सुनी फरियाद

जनता के सुगमता को देखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लोगों तक पहुँचाये जाने हेतु जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन अनुमण्डल स्तर पर किया।

इस बार गया जिले का डीएम त्यागराजन स्वयं खिजरसराय पहुँच कर आम जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। 

विभिन्न विभागों से संबंधित समस्या के लिए आवेदकों को सुविधा हेतु अलग-अलग कमरों में विभाग बार आवेदकों को बैठाने की सुविधा दी गई तथा जिलाधिकारी द्वारा अलग-अलग कमरों में बारी-बारी से जाकर उनकी समस्याओं को सुनी और उप- विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी तक बथानी तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा को प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निरंतर आवेदनों के निष्पादन की प्रगति का मॉनिटरिंग करते हुए विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के माध्यम से समस्याओं को समाधान कराने का निर्देश दिए।

GAYA- DM's public court held in Khijrasarai : डीएम ने नीमचकबथानी अनुमंडल के अंचलाधिकारियों को लगाई फटकार, DM Gaya, DM Thiyagarajan SM, AnjNewsMedia
जिले के खिजरसराय में आयोजित जनता दरबार में डीएम

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंधित काफी अधिक संख्या आवेदन प्राप्त हुए, आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने को कहा।

GAYA- DM's public court held in Khijrasarai : डीएम ने नीमचकबथानी अनुमंडल के अंचलाधिकारियों को लगाई फटकार, DM Gaya, DM Thiyagarajan SM, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया  प्रस्तुति

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

GAYA- DM's public court held in Khijrasarai : डीएम ने नीमचकबथानी अनुमंडल के अंचलाधिकारियों को लगाई फटकार, DM Gaya, DM Thiyagarajan SM, AnjNewsMedia
जनता दरबार में डीएम त्याग ने
फरियादियों की फरियाद से हुए रू-ब-रू

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए। परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिलाधिकारी ने नीमचकबथानी अनुमंडल अंतर्गत संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। 

जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत अगलगी, सामूहिक सड़क दुर्घटना, लू से मृत्यु, कुआं में डूब ना वज्रपात, कोरोना से मृत्यु इत्यादि मामलों में जिला आपदा पदाधिकारी  को तेजी से अनुपालन करवाने का निर्देश दिए।

GAYA- DM's public court held in Khijrasarai : डीएम ने नीमचकबथानी अनुमंडल के अंचलाधिकारियों को लगाई फटकार, DM Gaya, DM Thiyagarajan SM, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन ने बुजुर्ग फरियादी की सुनी फरियाद

जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, जर्जर बिजली के तार के कारण पशु की मृत्यु के उपरांत मिलने वाली लाभ, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।


– AnjNewsMedia Presentation  

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!