GAYA- Farmer’s fair held in Belaganj’s Koteshwarnath Dham : बेलागंज के कोटेश्वरनाथ धाम में लगा किसान मेला

नुक्कड़ नाटक के जरिये किसानों के बीच जगाई खेती की अलख

गया : गया जिले के कृषि विभाग के तत्वाधान में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा बेलागंज प्रखण्ड के कोरियावां पंचायत के मेन ग्राम स्थित बाबा 

Advertisement
कोटेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर के समीप किसान मेला का आयोजन किया गया।

GAYA- Farmer's fair held in Belaganj's Koteshwarnath Dham : बेलागंज के कोटेश्वरनाथ धाम में लगा किसान मेला, AnjNewsMedia
बेलागंज के मेन ग्राम में लगा किसान मेला
मेले में जुटे किसान
 

कार्यक्रम का उद्घाटन कोरियावां ग्राम पंचायत के मुखिया मनोज शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। मुखिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में किसानों को जलवायु अनूकूल खेती के तरीकों को अपनाने के लिये प्रेरित किया और उद्यान विभाग द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान पर दिये जा रहे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को खेतों में लगवाने की अपील किया।

उन्होंने कहा इस तकनीकी से पानी का 70 प्रतिशत तक बचत होती है और गुणवत्तायुक्त उपज प्राप्त होती है।

GAYA- Farmer's fair held in Belaganj's Koteshwarnath Dham : बेलागंज के कोटेश्वरनाथ धाम में लगा किसान मेला, AnjNewsMedia
नुक्कड़ नाटक के जरिये जगाई खेती की अलख

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक दल के द्वारा किसानों को मनोरंजक तरीके से फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। जिसके कारण मिट्टी के केचुए और सूक्ष्म जीव नष्ट होते है और मिट्टी बंजर होती है। पराली जलाने से उठने वाले धुऐं के कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है और मनुष्यों में सांस संबंधी बीमारियां होती है।

GAYA- Farmer's fair held in Belaganj's Koteshwarnath Dham : बेलागंज के कोटेश्वरनाथ धाम में लगा किसान मेला, AnjNewsMedia
किसानों को नई तरीके से खेती करने की दी गई जानकारी

उप- परियोजना निदेशक, आत्मा ने किसानों को मिट्टी जॉच के महत्व के बारे में बताया साथ ही प्राकृतिक खेती से तरीके करने के जरुरी तकनीकी की जानकारी दिया। कार्यक्रम में मेन ग्राम एवं आस- पास के बड़ी संख्या में स्थानीय किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर उद्यान विभाग गया के द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का प्रदर्शनी लगाकर किसानों को योजना की जानकारी दिया गया।

GAYA- Farmer's fair held in Belaganj's Koteshwarnath Dham : बेलागंज के कोटेश्वरनाथ धाम में लगा किसान मेला, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

प्राण संस्था द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न तरीके बताने वाले प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। आत्मा द्वारा किसानों को कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की जानकारी दिये जाने हेतु स्टॉल लगाया गया।

जाहिर हो सावन माह के तहत आने वाले हरेक सोमवार को यहां किसान मेला आयोजित किया जायेगा।

मौके पर उप-परियोजना निदेशक, आत्मा गया नीरज कुमार वर्मा, जिला परामर्शी सुदामा सिंह, बेलागंज के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक मौजूद थे। 


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!