Gaya gets oxygen concentrator

 कोविड संक्रमण के मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध 

गया : कोविड 19 से बचाव एवं सुरक्षा के उद्देश्य से केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन, गया लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने हेतु अग्रसर है।

Advertisement

साथ ही कोविड संक्रमण के मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न संगठनों/संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण जिला प्रशासन, गया को उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि लोगों का और अधिक बेहतर ईलाज़ तथा शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिल सके।

               इस परिप्रेक्ष्य में *निदेशक, स्किल डेवेलपमेंट डॉक्टर्स फ़ॉर यू, मुम्बई* द्वारा 150 अदद ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर, 500 अदद ऑक्सीजन मास्क एवं 10 अदद ऑक्सीजन फ्लोमीटर जिला पदाधिकारी, गया को उपलब्ध कराया गया। 

               *ऑक्सीजन फ्लोमीटर मुख्य रूप से ऑक्सीजन, ऑक्सीजन आर्द्रीकरण के प्रवाह को विनियमित करने के लिए उपयोग किया जाता है। ऑक्सीजन फ्लोमीटर एक दबाव मुआवजा प्रवाहमापी है, जो गैस स्रोत से रोगियों को सटीक निर्धारित प्रवाह प्रदान करता है।*

                जिला पदाधिकारी ने डॉक्टर्स फ़ॉर यू ट्रस्ट को ज़िला प्रशासन एवं गया जिलेवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। 

               जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक, एएनएमएमसीएच को 150 अदद ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर, 100 अदद ऑक्सीजन मास्क उपयोग हेतु दिया। साथ ही साथ सिविल सर्जन को 300 अदद ऑक्सीजन मास्क एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर और कोविड केयर सेन्टर के लिए 100 अदद ऑक्सीजन मास्क दिया गया। इसके साथ ही 25-25 अदद पोस्ट मार्टम बैग अधीक्षक, एएनएमएमसीएच एवं सिविल सर्जन को सौंपा गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!