GAYA- Great men were remembered in Wazirganj : वजीरगंज में महापुरुषों को किया गया याद

महापुरुषों के व्यक्तित्व- कृतित्व का किया गुणगाण
गया : ज़िले के वजीरगंज में याद किया गया देश के महापुरुषों को, उनमे संविधान रचैता बाबा भीमराव आंबेडकर समेत अन्य महापुरुष शामिल हैं। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर राष्ट्र के महापुरुषों के व्यक्तित्व- कृतित्व को याद किया गया।
Advertisement
GAYA- Great men were remembered in Wazirganj : वजीरगंज में महापुरुषों को किया गया याद, AnjNewsMedia
महापुरुषों को किया गया याद
मूल निवासी सभ्यता संघ के बैनर तहत संयुक्त ज्योति समारोह धूमधाम से मनाया गया।  इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग शिरकत किये।
वहीं, बीते दिन कारीसोवा गांव में भी उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान याद किया गया। उक्त मौके पर बड़ी संख्या में दलित- महादलित सहित अन्य लोग जुटे थे। 
GAYA- Great men were remembered in Wazirganj : वजीरगंज में महापुरुषों को किया गया याद, AnjNewsMedia
महापुरुषों की याद में आयोजित कार्यक्रम को
संबोधित करते युवानेता चिंटूभईया 
जाहिर हो इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने  महापुरुषों के व्यक्तित्व- कृतित्व पर विस्तार अपना वक्तव्य रखे। उन्होंने कहा महापुरुषों के पद चिन्हों पर चल कर हीं देश को समृद्ध किया जा सकता है। मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 
GAYA- Great men were remembered in Wazirganj : वजीरगंज में महापुरुषों को किया गया याद, AnjNewsMedia
वजीरगंज के कारीसोवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में
बच्चों को पुरष्कृत करते युवानेता चिंटूभईया

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!