महापुरुषों के व्यक्तित्व- कृतित्व का किया गुणगाण
गया : ज़िले के वजीरगंज में याद किया गया देश के महापुरुषों को, उनमे संविधान रचैता बाबा भीमराव आंबेडकर समेत अन्य महापुरुष शामिल हैं। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर राष्ट्र के महापुरुषों के व्यक्तित्व- कृतित्व को याद किया गया।
Advertisement
मूल निवासी सभ्यता संघ के बैनर तहत संयुक्त ज्योति समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग शिरकत किये।
वहीं, बीते दिन कारीसोवा गांव में भी उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान याद किया गया। उक्त मौके पर बड़ी संख्या में दलित- महादलित सहित अन्य लोग जुटे थे।
महापुरुषों की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते युवानेता चिंटूभईया |
जाहिर हो इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने महापुरुषों के व्यक्तित्व- कृतित्व पर विस्तार अपना वक्तव्य रखे। उन्होंने कहा महापुरुषों के पद चिन्हों पर चल कर हीं देश को समृद्ध किया जा सकता है। मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
वजीरगंज के कारीसोवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पुरष्कृत करते युवानेता चिंटूभईया |