जिले में कोविड टीका की कमी नहीं
गया: प्रभारी जिला पदाधिकारी गया सह उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के कार्य मे तेजी लाने से संबंधित समीक्षा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग |
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बिहार राज्य में योग्य लाभार्थियों को मार्च 2022 तक शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों तथा स्वास्थ विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में छूटे हुए योग्य लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव हेतु टीका लेने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 14 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रखंड स्तरीय/ पंचायत स्तरीय पदाधिकारी/ कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी सहित अन्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण हेतु ग्राम सभा में सर्वे किए गए व्यक्तियों/ लाभार्थियों को 22 फरवरी (मंगलवार) के दिन वार्ड वार कैंप लगाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीका दिलाने का कार्य करें साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा एमओआईसी को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें साथ ही भीड़भाड़ को नियंत्रण रखने हेतु वार्ड वार पदाधिकारियों/ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा वैक्सीनेशन सेंटर के पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति संबंधी प्रतिवेदन 2 दिनों के अंदर तैयार करें। टीकाकरण हेतु लोगों के बीच लगातार माइकिंग द्वारा प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि गया जिले में कोरोना से बचाव हेतु टीका की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 22 फरवरी को अपने अपने क्षेत्र में ससमय टीकाकरण सत्र स्थल प्रारंभ हो जाए, यह सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड वार टीकाकरण सत्र अवसर पर आने वाले लाभार्थियों के मोबाइल में संजीवनी ऐप इंस्टॉल कराएं ताकि वे सभी ग्रामीण टेलीमेडिसिन की सेवा घर बैठे ले सकें।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि वैसे लाभार्थी जो प्रथम डोज टीका ले चुके हैं तथा द्वितीय डोज लेने में देर कर रहे हैं, वैसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए द्वितीय डोज का टीका देने में तेजी लाएं।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका, डीपीएम स्वास्थ्य, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
घोसी के नंदना ग्राम में रूद्र महायज्ञ आरंभ
कलश यात्रा |
जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के नंदना गांव स्थित शिव मंदिर झारखंडनाथ स्थान के प्रांगण में भव्य कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ मंत्रोचारण के साथ भक्तिमय वातावरण में शुभारंभ हुआ। यज्ञ के मुख्य आयोजन महाराज ने बताया कि विगत 108 दिन से श्रीराम नाम हरि कीर्तन चल रहा था तत्पश्चात रूद्र महायज्ञ विधिवत आरंभ हुआ। जो आगामी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।
यज्ञशाला |
यज्ञ के विधि व्यवस्था विगत कई माह से प्रारंभ थी विशाल यज्ञशाला का निर्माण प्राचीन तकनीक से किया गया तथा मोक्षदायिनी फल्गु नदी के पवित्र जल से जल कलश यज्ञशाला में स्थापित किया गया है। महाशिवरात्रि के द्वितीय दिन अर्थात 3 मार्च को विशाल भंडारा के साथ यज्ञ का विधिवत रूप से समापन किया जाएगा।
Ashok Kumar Anj CEO, AnjNewsMedia |
समिति के सदस्य ने बताया कि फल्गु तट पर स्थित बाबा झारखंडनाथ स्थान के प्रांगण में इस तरह के आयोजन की एक परंपरा चली आ रही है। यज्ञ के दौरान कथा प्रवचन के साथ-साथ रासलीला का आनंद क्षेत्र के श्रद्धालु ले रहे हैं।
आयोजन समिति के लोगों ने बताया यज्ञ में काशी के प्रसिद्ध ब्राह्मणों के द्वारा यज्ञ कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा। भव्य कलश शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु भाग लिए उसके बाद कलश स्थापना के उपरांत महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया।