Gaya Ji | Today 4 News Special | सेना बहाली- 2023 | ताजा खबरें

गया, 01 सितंबर 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya Ji की ताजातरीन खबरें। Today 4 News Special- 2023 की ताजा समाचार। गया में सेना बहाली जारी।

Gaya Ji |  चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व की प्रशासनिक तैयारी 

Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें  - Anj News Media
Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें – Anj News Media

जाहिर हो आगामी चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि इस वर्ष जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम का पर्व एक ही दिन में साथ-साथ दोनों पर्व 7 सितंबर को निर्धारित है।

Advertisement

Gaya Ji | गया जी

उक्त दोनों पर्व के अवसर पर जिले में हर हाल में शांति व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसे सुनिश्चित करावे। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के माध्यम से अपने क्षेत्र से पूरी जानकारी प्राप्त करें कि कहां पर क्या प्रोग्राम होने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थान पर स्वयं निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से इनपुट लेने का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि प्रायः गया जिले में उक्त दोनों पर्व कोई बड़े पैमाने पर नहीं आयोजित होती है परंतु सतर्कता तथा संवेदनशीलता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग करवाये।

उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान से जुलूस निकालने की कोई सूचना मिलती है तो उसका प्रॉपर sop पालन करवाना होगा, जिस तरह से मोहर्रम एवं दुर्गा पूजा में पूरी संवेदनशीलता के साथ जुलूस को आंका जाता है इस प्रकार इन पर्वों में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जुलूस के रूट निर्धारण हर हाल में कर ले, बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस ना निकले। लाइसेंस में लिखे गए सभी शर्तों का पूरी अच्छी तरीके से पालन करवाये।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न कांडों में सम्मिलित अपराधियों के विरुद्ध निर्धारात्मक करवाई अभी से ही शुरू कर लें। धारा 107 के तहत बाउंड डाउन की राशि हैवी अमाउंट में रखें साथ ही वैसे व्यक्ति जो बॉण्ड डाउन का उल्लंघन करते हैं उनसे राशि की रिकवरी करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बॉण्ड डाउन से संबंधित जो भी मामले पेंडिंग है उसे तेजी से निपटारा करें।

पूर्व के सभी पर्व त्योहार की तरह इस पर्व में भी डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज या अन्य विवादित कंटेंट को पोस्ट करने वालो पर कठोर कार्रवाई होगी। इसकी निगरानी हर स्तर पर की जा रही है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूरे अलर्ट में रहकर त्यौहार पर निगरानी रखेंगे। कोई भी अधिकारी इसे लाइटली में ना लें। सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें।

Gaya Ji | बालश्रम ख़ास अपडेट 

Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें  - Anj News Media
Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें – Anj News Media

सेंटर डायरेक्ट स्वयं सेवी संस्था के द्वारा संबोधि रिट्रीट में सामुदायिक युवा प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ चक्रपाणि हिमांशु, अध्यक्ष बिहार राज्य बालश्रमिक आयोग के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालश्रम से विमुक्त कराए गए बच्चो के प्रतिनिधियों तथा समुदाय के युवा समूह के सदस्यों को नेतृत्व प्रदान करना ,कार्यक्रम का सुभारम्भ डॉ चक्रपाणि हिमांशु के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया ,विमुक्त बच्चो का संगठन “विजेता ” तथा बाल संरक्षण समिति के बाल प्रतिनिधि बाल संसद मिना मंच के सदस्य ने इस बाक समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

Gaya Ji | गया जी ! बालश्रम से विमुक्त बच्चो के द्वारा आपबीती सभी के साथ साझा किया गया जिसमें बताया गया कि कैसे बच्चे दलाल के झांसे में आकर बालश्रम में लगे तथा उनके साथ क्या क्या दुर्व्यवहार किया गया। बाल संसद ,मिना मच एवम विमुक्त बच्चो के द्वारा नाटक के माद्यम से प्रस्तुति किया गया।

मंचासीन पदाधिकारी के रूप में सेन्टर डायरेक्ट के माह सचिव प्रमोद कुमार शर्मा,सुरेश कुमार,jvi के राजन शाह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन ,आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्यवयक,नलिन कुमार ,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुबोध कुमार उपस्थित रहे।

Gaya Ji | गया जी ! पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बालश्रम की रोकथाम के लिए जिला में समय समय पर छापेमारी किया जा रहा है। नलिन कुमार के द्वारा बताया गया कि संस्था के द्वारा समुदाय के लोगो को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा रहा है जिसमे अब तक 10 हजार से ज्यादा वंचित परिवारों को सेन्टर डायरेक्ट के द्वारा जोड़ा गया, सरकार के द्वारा गरीबो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिये यह योजना बरदान साबित हो रही है।

प्रमोद कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि संस्था जिले के 700 से ज्यादा विमुक्त बच्चो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ जिले में 161 बाल संरक्षण समिति के मासिक बैठैक में सहयोग किया जा रहा है।

Gaya Ji | गया जी ! विमुक्त बच्चो कं परिवारो को आजीविका हेतु संस्था द्वारा मदद किया जा रहा है ,साथ ही साथ विजेता संगठन को नेतृत्व विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। डॉ चक्रपाणि के द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया गया कि कड़ी मेहनत के द्वारा ही हम अपने मुकाम हासिल कर सजते है गया के पावन धरती भगवान बुद्ध के साथ-साथ कर्मवीर दसरथ मांझी ने मेहनत के बल पर आज मुकाम हासिल किया है।

डॉ के द्वारा बताया गया कि सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है ,गया जिला में आकर इन बच्चों से मिलकर हमे पता चला कि बच्चे कितनी दर्दनाक परिष्तिथि झेल कर आये है ,बालश्रम वक ऐसा अभिशाप है जिसमे बच्चो का बचपन एवम आजादी ,शिक्षा छीन जाती है। हम लोग सेंटर डायरेक्ट के इस पहल से बहुत प्रभावित है सभी संस्थाओं को बालश्रम रोकथाम के लिए आगे आना चाहिए।

Gaya Ji | सेना बहाली अपडेट | Sena Bharti News

Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें  - Anj News Media
Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें – Anj News Media

1. आज शुक्रवार, दिनांक 01 सितंबर 23 को Sena Bharti News में सेना बहाली के तीसरे दिन, क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के तत्वाधान में सेना भर्ती कार्यालय गया के द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में बिहार के 03 जिलों, औरंगाबाद, शेखपुरा एवं कैमूर भभुआ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

2. संशोधित भर्ती प्रक्रिया को मुख्यतः दो भागों फेज -1 एवं फेज -2 में बांटा गया है। फेज – 1 के तहत सम्पूर्ण भारत में 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 23 तक सभी अभ्यर्थियों के लिए Online (ऑनलाइन) सामान्य प्रवेश परिक्षा का आयोजन किया गया था।

इस परीक्षा में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थी भर्ती वर्ष 2023 – 24 के लिए फेज -2 के अंतर्गत सेना बहाली की इस चयन प्रक्रिया में अग्निवीर श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Tests) में शामिल होंगे जो कि 30 अगस्त 23 से प्रारंभ होकर 05 सितंबर 23 तक चलेगी।

3. बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, आज अभ्यर्थियों के लिए दौड़ सुबह 0515 बजे शुरू हुई जिसमें लगभग 800 जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिये शरीरिकदक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया।

Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें  - Anj News Media
Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें – Anj News Media

4. हर दिन की तरह आज भी लगभग देर रात 2 बजे भर्ती रैली का आगाज हुआ। लगभग शाम 9 बजे से ही अभ्यर्थी रेस्ट एरिया में पहुँचने लगे थे। मार्शलिंग एरिया में आगमन के पश्चात अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तवजों को जांचा गया।

Gaya Ji | गया जी ! अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया (Physical Fitness Tests) की पूर्ण रूपरेखा से अवगत करवाया गया। इस जानकारी के तहत बताया गया कि मार्शलिंग एरिया के बाद बैचिंग एरिया में अलग- अलग बैच बनाये जाते है।

Gaya Ji | गया जी ! जहाँ अभ्यर्थी लगभग 2-3 घण्टे विश्राम के पश्चात 1.6 किलोमीटर दौड़ एवं अन्य फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेते हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।

5. कल शनिवार दिनांक 02 सितंबर 23 को अग्निवीर जी डी की शरीरिकदक्षता परीक्षा के लिए बिहार राज्य के दो जिलों; गया एवं अरवल के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

Gaya Ji | Gaya DM का जनता दरबार- 2023 अपडेट 
Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें  - Anj News Media
Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें – Anj News Media

जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देखते हुए ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना। आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 100 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Gaya Ji | गया जी ! आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें  - Anj News Media
Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें – Anj News Media

Gaya Ji | गया जी ! जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।

Gaya Ji | गया जी ! इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।

Gaya Ji | Today 4 News Special- 2023 | ताजा ख़ास खबरें  - Anj News Media

जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

Gaya Ji | गया जी ! उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे।

जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले। पैक्स में नाम जोड़ने संबंधित मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी को अग्रेतर जांच करने को कहा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!