Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज – Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) – AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की व्यापक प्रशासनिक तैयारी जारी : डीएम त्यागराजन

मेला की तैयारी में जुटे डीएम

Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज - Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) - AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
पितृपक्ष मेला क्षेत्र का मुआयना करते डीएम त्यागराजन

गया : जाहिर हो आगामी 09 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के मौके पर विश्व के कोने- कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुरजोर तैयारी की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा रबर डैम एवं रबर डैम के समानांतर निर्माण किए जा रहे मनसरवा नाला का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता रबर डैम को निर्देश दिया कि 07 अगस्त तक मनसरवा नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि नाला का बैरल निर्माण कार्य 2 से 3 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। देव घाट एवं मनसरवा नाला के बीच खाली जगहों को कंक्रीट से ढ़लाई के साथ-साथ टाइल्स बिछाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मनसरवा नाला से नदी में उतरने के लिए सीढ़ी का भी निर्माण किया जा रहा है। प्रतिदिन तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य करवाने को कहा ताकि वर्षा आने पर कार्य धीमी हो जाएगी, जब तक वर्षा नही है तब तक तेजी से कार्य पूर्ण कर लें।

Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज - Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) - AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
डीएम त्यागराजन ने
पदाधिकारियों को दिया विकासात्मक टीप्स 

जिलाधिकारी ने उपस्थित तमाम पदाधिकारियों के साथ- साथ पंडा समाज के पुरोहितों को कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला ऐतिहासिक रूप में मनाया जायेगा क्योंकि इस वर्ष पितृपक्ष मेला के पहले तीर्थ यात्रियों को तर्पण हेतु रबर डैम के माध्यम से कम से कम 2 से 3 फीट पानी उपलब्ध रहेगा, जो कि पूर्व के पितृपक्ष मेला में वर्षा के अभाव में नदियों में पानी कम रहने के कारण तर्पण में थोड़ी असुविधा महसूस की जाती थी।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष पितृपक्ष मेला कोरोना काल के 2 साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रही है, इसलिए तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

मेला क्षेत्र में यत्र तत्र आवारा पशुओं को देखकर जिला पदाधिकारी ने नगर निगम को सख्त हिदायत दिया कि 28 जुलाई को आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु स्पेशल ड्राइव चलाये तथा पकड़े गए पशुओं को सुरक्षित गौशाला में रखें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में अनदीना भी तीर्थयात्री पिंडदान अथवा तर्पण का कार्य करते हैं। आवारा पशुओं के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज - Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) - AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
मेला क्षेत्र का गहन दीदार करते डीएम त्याग

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि देवघाट अथवा मेला क्षेत्र में यदि कहीं बिल्कुल खराब अवस्था में चापाकल हैं तो उन्हें उखाड़ें तथा उन स्थानों पर नए चापाकल लगावें। मेला क्षेत्र में एक भी खराब चापाकल ना रहे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान पंडा समाज के पुरोहितों द्वारा बताया गया कि फल्गु नदी मैं लगे बोरिंग के माध्यम से ही सूर्य कुंड में पानी डाला जाता है परंतु रबड़ डैम में चल रहे कार्य के कारण बोरिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसके कारण वर्तमान में सूर्य कुंड में पानी सप्लाई बंद है।

जिलाधिकारी ने वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल को निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग, नगर निगम तथा पीएचईडी के साथ बैठक कर रबर डैम निर्माण के दौरान किन विभागों का कितना बोरिंग क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी सूची तैयार करें ताकि उसे तेजी से नए बोरिंग कराते हुए पानी सप्लाई कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि देव् घाट, गजाधर घाट तथा मंदिर से देव घाट जाने वाले सभी रास्तो के टूटे टाइल्स को तेजी से 15 दिनों में मरम्मत कराएं। निरीक्षण के दौरान देवघाट पर लगने वाले 40 झरनों के पानी फल्गु नदी अथवा रबर डैम में गंदा पानी प्रवाहित ना हो इसके लिए मनसरवा नाला में ही गंदे पानी प्रवाहित करें।

Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज - Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) - AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
Rubber Dam and Pitrupaksha Mela 2022 ||
Gaya DM Visited || Preparation | Special Presentation
Pls Watch The YouTube Channel – AnjNewsMedia 

इसके उपरांत सूर्य कुंड का निरीक्षण करते हुए सूर्य कुंड के दीवारों पर किये जा रहे रंगाई पुताई को और अच्छे से करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूर्य कुंड में जहां भी काई लगा हुआ है। उसे ब्लीचिंग पाउडर अथवा मशीन के माध्यम से अच्छे से साफ करवाएं ताकि फिसलन की समस्या ना रहे।

इसके उपरांत उन्होंने अशोक अतिथि भवन का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई को और बेहतर तथा रंगाई पोताई गुणवत्ता से करवाने का निर्देश दिए।

PLS WATCH THE LINK :- 

Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज - Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) - AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
पितृपक्ष-2022  :
विष्णुपद मेला क्षेत्र के पिंडदान स्थल का मुआयना करते डीएम

कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, गया अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की मनसरा वाला को ड्रेन बैरल के माध्यम् बड़ डैम के डाउनस्ट्रीम में प्रवाहित किया जाना है। इससे रबर डैम द्वारा निर्मित रिजॉर्वियर का जल स्वच्छ रह पाएगा।

नदी तल के नीचे के प्रवाह का शीट पायल के माध्यम से अवरुद्ध किया गया है। sheet pile को नदी तल के नीचे ROCK level तक उपलब्ध किया गया है। Drain barrel से ही घाट का निर्माण Monolithic रूप से कराया जा रहा है।

घाट का पहला step लगाए गए शीट पायल के ऊपर है। इससे बैरल एवं घाट हाइड्रॉलिक फेल्योर के विरुद्ध सुर‌क्षित हो जाएगा। पितृपक्ष के पहले के तीन घाट, जो क्रमशः 100 मी0, 105 मीटर तथा 45 फीट लम्बाई में बनाए जा रहे हैं, जिससे घाट की कुल लम्बाई 250 मीटर होगी। इस प्रकार निर्माणाधीन संरचना की आयु 100 वर्षों से अधिक होगी।


BREAKING NEWS : 

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग पटना (SEOC Patna)

——-@–@–@——-

तात्कालिक मौसम चेतावनी( Warning )⚡⚡

दिनांक : 26-07-2022- अलर्ट 

संबंधित जिले: कैमूर, औरंगाबाद,गया,नालंदा,नवादा ।

चेतावनी का प्रकार: ऑरेंज (🟠) अत्यधिक वर्षा एवम वज्रपात की संभावना

🌧️⛈️🌩️⛈️🌧️

वायु की गति: 

चेतावनी की वैद्यता: अगले दो से तीन घंटे।

सावधानी: संबंधित चेतवानी को ध्यान में रखकर अनुरोध है कि आवश्यक कार्यवाही करें।

अभ्यर्थियों का प्रमाण- पत्र जाँच हेतु आदेश निर्गत : DM

Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज - Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) - AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
स्पेशल रिपोर्ट : अंज न्यूज़ मीडिया

गया : प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार के द्वारा विज्ञापन संख्या-06060114 द्वारा प्रथम इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगगिता परीक्षा 2014 के आधार पर गया जिलान्तर्गत 151 अनुसंशित अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु सूची उपलब्ध कराया गया था, जिनके मूल प्रमाण-पत्र एवं सभी प्रमाण-पत्रों की जांच करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही निर्देश दिया गया की चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपथ पत्र लेना है कि उनके द्वारा दिये गये सभी प्रमाण-पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी। औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया है।

उक्त पत्र में दिए गए निर्देश के आलोक में गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर सभी अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र जाँच हेतु आदेश निर्गत किया गया। जांचोपरांत गया जिला के लिए अनुसंशित 151 अभ्यर्थियों में से कुल 135 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 16 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये। 

जिलाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को दिया निर्देश :-   

    •         1. यह नियुक्ति पूर्णत: औपबंधिक तथा प्रमाण पत्रों की जांच में सही पाए जाने के उपरांत ही नियुक्ति की संपुष्टि की जाएगी, इसके उपरांत ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।
    •         2. योगदान के समय पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत आचरण प्रमाण पत्र समर्पित करना होगा।
    •         3. योगदान के समय असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रदत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही विवाह में दहेज लेनदेन से संबंधित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
    •         4. अभ्यर्थी को पत्र निर्गत की तिथि से 1 सप्ताह के अंदर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, गया के समक्ष अपना योगदान समर्पित करना होगा।


अवैध खनन में संलिप्त वाहनों से वसूले गए 18 लाख 20 हजार
Gaya Latest News in Hindi, गया की ताज़ा हिंदी न्यूज - Pitrupaksha fair 2022 की प्रशासनिक Preparation, (आज की खास खबर) - AnjNewsMedia : Preparation of the world famous Pitrupaksha fair | विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई

गया : अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। इसी कड़ी में आज ज़िले के विभिन्न स्थानों में अवैध खनन के विरुद्ध औचक छापेमारी की गई, जिसमे बड़ी संख्या में बालू एवं गिट्टी( पत्थर) लदे ट्रक एवं ट्रक्टर को जप्त किया गया है।

जप्त किये गए वाहन इस प्रकार है :-

  •           ● कोच थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रक्टर को जप्त किया गया है। 
  •           ● बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रकटर को जप्त किया गया है।
  •           ● बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 04 हाइवा तथा खाली 2 हाइवा को जप्त किया गया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
  •           ●  डोभी थाना क्षेत्र के बालू लदा 01 ट्रकटर को जप्त किया गया है।
  •           ●इमामगंज थाना क्षेत्र के बालू लदा 01 ट्रकटर को जप्त किया गया है। 

          

जप्त सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लगभग 7 लाख रुपया तथा खनन विभाग द्वारा जप्त वाहनों के विरुद्ध लगभग 11 लाख 20 हजार रुपया फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है। कुल मिलाकर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध लगभग कुल 18 लाख 20 हजार रूपया की फाइन वसूल किया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री इंद्रवीर कुमार द्वारा बताया गया कि आज मध्यरात्रि को अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा अपर पुलिस अधीक्षक भरत सोनी के संयुक्त अध्यक्षता में अवैध बालू खनन के छापेमारी हेतु बेला प्रखंड के श्रीपुर बालू घाट तथा अन्य क्षेत्रों में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बेला तथा थानाध्यक्ष बेला भी उपस्थित रहे। बेलागंज के श्रीपुर में छह हाईवा को जप्त किया गया है। एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जप्त सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!