गया जिले में मना आजादी का अमृत महोत्सव
गांव- गांव तक पहुंचा आजादी के75वें वर्षगांठ का उमंग- उत्साह
गया में 75वें वर्षगांठ पर विधिक जागरूकता
बिहार सूबे के गया जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाये जा रहे पैन इंडिया विधिक जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय फेज का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया सचिव अंजू सिंह ने अनुग्रह मेमोरियल लॉ कॉलेज के छात्रों के नेतृत्व में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
-:विधिक जागरूकता:- बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर की रवाना : सचिव अंजू सिंह |
बाइक रैली डालसा कार्यालय गया से होकर, सिकरिया मोड़, से मगध मेडिकल से चेरकी से दुमुहान होकर बोधगया, गेवाल बिगहा में विधिक जागरूकता का स्लोगन के साथ प्रदर्शन करते हुए कार्यालय पहुंचे।
सचिव अंजू सिंह ने बताया कि आउटरीच प्रोग्राम के द्वितीय फेज के सफल क्रियान्वन के लिये यह एक सन्देश है जिससे लोगों में विधिक जागरूकता का समावेश होगा।
गांव-गांव में विधिक जागरूकता |
वहीं दूसरी ओर डुमरिया प्रखंड के नन्दई पंचायत में पैनल लॉयर सुनील कुमार अग्रवाल और PLV अर्चना कुमारी ने प्ली बारगेनिंग पर विधिक जागरूकता किया। साथ ही plv अर्चना कुमारी ने डोर-टू-डोर जाकर चार गांवों रामदुआर, जगतपुर, बेनिनगर में विधिक जानकारी दी, साथ ही आंगनवाड़ी सेविका ने भी गांव में जागरूकता में काफी सहयोग कीं।
Pls Watch This Link :- GAYA Vaccination: डोरटूडोर वैक्सिनेशन जागरूकता
अमृत महोत्सव के द्वितीय फेज के सफल क्रियान्वन के लिये सचिव महोदया ने जरूरी निर्देश और हिदायत दी। आज जिले के सभी ब्लॉक परिसर में कानून सम्बन्धी बैनर डिस्प्ले किया गया।
साथ ही लॉ स्टूडेंटस रवि रंजन, रवि कुमार, शिवानी कुमारी, साक्षी कुमारी के नेतृत्व में डालसा गया के निर्देश पर शहर के विभिन्न मुहल्ले में ग्रुप में जाकर विधिक जागरूकता में भाग लिया।