Gaya | (Local Top News) Today News : (Breaking News) – Gaya Zila Prashasan 2022 – anjnewsmedia.com | (अवैध खनन पर कार्रवाई) – जिला प्रशासन की कठोर कार्रवाई

अवैध खनन में संलिप्त वाहनों से वसूले गए 5 लाख 14 हजार

Gaya | (Local Top News) Today News : (Breaking News) - Gaya Zila Prashasan 2022 - anjnewsmedia.com | (अवैध खनन पर कार्रवाई) - जिला प्रशासन की कठोर कार्रवाई
anjnewsmedia

गया : अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।

अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। इसी कड़ी में आज ज़िले के विभिन्न स्थानों में अवैध खनन के विरुद्ध औचक छापेमारी की गई, जिसमे बड़ी संख्या में अवैध बालू लदे ट्रक एवं ट्रक्टर को जप्त किया गया है।

जप्त किये गए वाहन इस प्रकार है :-

    •          वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रक्टर को जप्त किया गया है। 
    •           ● शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रकटर को जप्त किया गया है।
    •           ● मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
    •           ● डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। 
    •           ● महकार थाना क्षेत्र के बालू लदे 04 ट्रकटर को जप्त किया गया है।

जप्त सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लगभग 3 लाख 60 हजार रुपया तथा खनन विभाग द्वारा जप्त वाहनों के विरुद्ध लगभग 1 लाख 54 हजार रुपया फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है। कुल मिलाकर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध लगभग कुल 5 लाख 14 हजार रूपया की फाइन वसूल किया गया है। साथ ही 5 के विरुद्ध अलग अलग थानों में अवैध खनन के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!