Gaya mega sports event : सशस्त्र सीमा बल का गया में मेगा स्पोर्ट्स इवेंट

गया में रोचक मेगा स्पोर्ट्स इवेंट

कार्यक्रम का उद्घाटन किये जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन

Gaya mega sports event :  सशस्त्र सीमा बल का गया में मेगा स्पोर्ट्स इवेंट, AnjNewsMedia
Advertisement
Gaya mega sports event and DM Tyag

गया: सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी डी कंपनी के द्वारा समाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री डॉ. त्यागराजन एसएम, कार्यवाहक कमांडेंट श्री अरविंद कुमार, डीएसपी घूरन मंडल कठोतिया , कम्पनी कमांडर बैंकटेश, इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा, मुखिया सारिका देवी, दक्षिण लोधवे,  मुखिया संजय शर्मा, नौडीहा झूरांग मुखिया सुरेंद्र यादव एवं उप प्रमुख दिलीप कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

Gaya mega sports event : सशस्त्र सीमा बल का गया में मेगा स्पोर्ट्स इवेंट, AnjNewsMedia
Gaya mega sports event

कार्यक्रम का आयोजन फतेहपुर प्रखंड के गुरपा एसएसबी कैंप स्थित मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल गुरपा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरबे,  केवाल, पूर्णि बाथान, बागमनधवा ,तारो मनहोना तथा हाई स्कूल बापू ग्राम के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें डिबेट कंपटीशन में काजल, निबंधन लेखन में नेहा कुमारी, पेंटिंग में रुचि कुमारी मैराथन 5 किलोमीटर में सचिन कुमार, मैराथन 3 किलोमीटर में रेणु कुमारी, फुटबॉल में प्रथम विजेता टीम माध्यमिक स्कूल जयपुर संडेश्वर तथा द्वितीय विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर  और बॉलीबाल में प्रथम विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय घरगोहा तथा द्वितीय विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय कवाल  रहा।

Gaya mega sports event : सशस्त्र सीमा बल का गया में मेगा स्पोर्ट्स इवेंट, AnjNewsMedia
mega sports event and DM

रंगारंग इस कार्यक्रम में छाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान वालों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के बीच कंबल रेडियो मच्छरदानी पुस्तक सामग्री स्कूल बैग पेन पेंसिल कृषक को बीच फावड़ा कछिया आदि का वितरण किया गया जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एसएम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि घोर नक्सल इलाके में छात्रों में काफी प्रतिभा झलक रही है

Gaya mega sports event : सशस्त्र सीमा बल का गया में मेगा स्पोर्ट्स इवेंट, AnjNewsMedia
Watch on AnjNewsMedia 

जिन्हें निखारने की जरूरत है अधिकारी ने बताया कि काफी नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद भी ग्रामीण जनता तथा छात्रों में काफी जोश और जुनून देखने को मिल रहा है जो कि जागरूकता को दर्शाता है तथा पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है तथा ग्रामीण जनता से अपने बच्चों को बढ़-चढ़कर पढ़ाने की अपील भी छात्रों के माता-पिता से  की जो अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई पर कम ध्यान देते हैं तथा पढ़ाई के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। 

Pls Watch This Video :-

इस कार्यक्रम के अवसर पर हजारों ग्रामीण तथा पहाड़ी क्षेत्र के घोर नक्सल इलाके के छात्रों तथा उनके माता-पिता शामिल थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!