Gaya Mining BREAKING- Strict action against illegal mining : अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई

अवैध खनन में संलिप्त वाहनों से वसूला गया 03.20 लाख

डीएम त्यागराजन के गाइडलाइन पर अवैध खनन के विरुद्ध हुई कठोर कार्रवाई
Advertisement

Gaya Mining BREAKING- Strict action against illegal mining : अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, DM GAYA, ANJNEWSMEDIA
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

गया : अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। इसी कड़ी में आज ज़िले के विभिन्न स्थानों में अवैध खनन के विरुद्ध औचक छापेमारी की गई। 

जिसमे बड़ी संख्या में बालू एवं गिट्टी( पत्थर) लदे ट्रक एवं ट्रक्टर को जप्त किया गया है। जप्त किये गए वाहन इस प्रकार है :-

    •           कोतवाली थाना, रामपुर एवं मुफस्सिल क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 03 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। साथ ही 05 व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।
    •          गुरुआ, खिजर सराय, मैगरा एवं अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01-01 ट्रकटर जो कुल 4 ट्रक्टर को जप्त किया गया है।

जप्त सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा जप्त वाहनों के विरुद्ध फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है। खनन विभाग द्वारा कुल 03 लाख 20 हजार रूपया की फाइन वसूल किया गया है।


– ANJ NEWS MEDIA  PRESENTATION 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!