GAYA- Morning Chhath Festival: उगते सूर्य की पूजा के साथ छठ पर्व का समापन

गया जिले के टॉप घाटों में वजीरगंज का ब्लौक छठघाट एवं गया का सिंगरा स्थान सरोवर छठघाट
Advertisement

पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर गया शहर का सबसे सुंदर एवं स्वच्छ छठ घाट :  ज़िला प्रशासन

नगर निगम आयुक्त सावन कुमार एवं सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा सिंगरा स्थान सरोवर गया शहर का खूबसूरत एवं स्वच्छ छठ घाट 

गया: सिंगरा स्थान सरोवर सफाई अभियान से खूबसूरत बना। समिति के सदस्यों के अथक प्रयास से यह छठघाट गया शहर के सबसे चकाचक घाटों में एक है हीं, बेजोड़ भी। सफाई, पार्किंग की उत्तम व्यवस्था से लैस था। यह छठ घाट श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित किया। इस वर्ष इस छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। इस घाट पर नगर आयुक्त एवं सिटी एसपी स्वयं दोनों छठ घाट पर मौजूद रहे। वहीं नगर निगम आयुक्त,सिटी एसपी एवं वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने सामूहिक अर्घ्य दिये।

गया नगर निगम के नगर आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष इस छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली इस घाट पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं समिति द्वारा श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। समिति के सदस्य पूरी तत्परता के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे। जो सराहनीय कदम है।

वहीं सिटी एसपी भी इस घाट की काफी प्रशंसा की और कहा कि इस घाट की साफ सफाई की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। जिस तरह संध्या बेला में पूरी घाट साफ सुथरा दिखाई दी – वैसे ही सुबह की बेला में भी यह घाट उतना ही साफ सुथरा दिखा। यहां के सदस्य काफी तत्परता के साथ कार्य कर रहे थे। पुलिस प्रशासन इस घाट की सुरक्षा में पूरी तरह तैनात थी।

वहीं वार्ड 33 के वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी 20 दिनों से इस घाट को सुंदर एवं सुशोभित बनाने के कार्य में लगे थे। हम सभी का लक्ष्य था कि किसी भी श्रद्धालुओं की कोई तकलीफ ना हो, इस तहत हम सभी सदस्य तत्परता के साथ अपने कार्यों को पूरा कर रहे थे। वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि इस घाट जैसा कोई भी सुंदर घाट गया में नहीं है, लाइट की उत्तम व्यवस्था, साज सज्जा की उत्तम व्यवस्था, साफ सुथरा जल, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, शौचालय एवं पार्किंग इत्यादि कई ऐसे सुविधाएं समिति ने श्रद्धालुओं को मुहैया कराया। जिसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम हीं होगी। इस घाट पर आकर के भगवान सूर्य को अर्घ्य देना बेहद अच्छा लगा।

जब भगवान सूर्य पहाड़ों के बीच से इस घाट से निकलते हैं तो उसकी सुंदरता देख मन मोहित हो जाता है।

वहीं समिति के मंत्री सूरज सिंह ने कहा कि इस आयोजन में इनरव्हील क्लब रोटरी क्लब चित्रगुप्त समिति एवं कई युवा समाज सेवी संगठन इस छठ घाट पर कार्य कर रहे थे। इसलिए समिति तहे दिल से उन भक्तों को धन्यवाद अर्पित करती है। साथ ही साथ पूरे मोहल्ले के युवा एवं बुजुर्ग जिस तरह से छठ घाट की सेवा में तत्पर रहे उन सभी को भी समिति चरण वंदन करती है। इस मौके पर छठ समिति परिवार मौजूद थे।

उगते सूर्य की पूजा के साथ छठ पर्व का समापन। महापर्व छठ का विहंगम दृश्य। भक्तिमय वातावरण में उदीयमान सूर्यदेव को अर्पित किया गया अर्घ्य। महापावन छठपर्व पर आज उदीयमान सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, और छठी मईया से किया सुख- समृद्धि की कामना। Chhath festival ends with worship of rising sun. वजीरगंज ब्लौक छठ घाट पर आयोजित छठ अनुष्ठान का ऐतिहासिक विहंगम दृश्य, मनोहर था हीं, मनभावन भी। वजीरगंज ब्लौक छठघाट वजीरगंज प्रखंड का टॉप घाट रहा। वहाँ की बेहतरीन व्यवस्था की खूब प्रशंसा की गई। चकाचक खूबसूरत घाटों में एक है वजीरगंज ब्लौक छठघाट। सेवा में जुटे युवकों सहित आमजनों के सहयोग से यह घाट खूबसूरत बनी। बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने इस घाट पर पहुँच कर भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर उपासना की। धार्मिकता से ओतप्रोत इस घाट पर व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर की पूजा- अर्चना की गई। सच, उनकी महिमा अपरंपार है। प्रभु सूर्यदेव सबों का कल्याण करते हैं। उनकी असीम कृपा से भक्तगण सदा खुशहाल व अहल्लादित रहते हैं। ➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!