जदयू के उत्साहित युवा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो के माला से किया JDU के प्रदेश सचिव चंदन का अभिनन्दन
गया के नागरिकों ने भी उन्हें किया गर्मजोशी से स्वागत
Advertisement
JDU के नव मनोनीत प्रदेश सचिव चंदन का अभिनन्दन |
गया : जाहिर हो पिछले 25 जुलाई 2022 को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा संगठन विस्तार के क्रम में गया के युवा संघर्षरत नेता डॉ. चन्दन कुमार यादव को प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।
होम डिस्ट्रिक्ट गया पहुंचने पर उनके पैतृक आवास पर जिले के प्रबुद्ध नागरिकों और युवा साथियों ने 51 किलो के भव्य माला पहना एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका भव्य अभिनन्दन किया।
इस मौके पर जदयू के नव मनोनीत प्रदेश सचिव चंदन ने कहा बिहार प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकत है। सुशासन की सरकार में प्रदेश में अमन- चैन है। बिहार के विकास में मैं भी अपना योगदान दे रहा हूँ। इस बड़ी जिम्मेवारी के लिए पार्टी का आभारी हूँ। उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है कि हमें इस लायक समझे। विकास पुरूष के हाथों को मजबूत करना है। यही मेरा संकल्प है।
जाहिर हो पिछले 16 वर्षों से वे जदयू पार्टी से जुड़े हुए हैं। यही वजह है की अबकी पार्टी ने उन्हें जदयू के प्रदेश सचिव का बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।
– AnjNewsMedia Presentation