Gaya NGO Meet: नाबार्ड ने किया एक दिवसीय जिला स्तरीय एनजीओ मीट का आयोजन

गया जिले के प्रगतिशील उद्यमियों व किसानों ने लिया भाग 

गया: बोधगया में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा एक दिवसीय एनजीओ मीट का आयोजन किया गया।

Advertisement

Gaya NGO Meet: नाबार्ड ने किया एक दिवसीय जिला स्तरीय एनजीओ मीट का  आयोजन, NABARD organized one day district level NGO meet, AnjNewsMedia
एक दिवसीय एनजीओ मीट का उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन पीएनबी के मंडल प्रमुख सुबोध कुमार, नाबार्ड के डीडीएम उदय कुमार, आरसेटी के निदेशक सुनील कुमार एवं मगध विकास भारती मंत्री शिवनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक उदय कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि एसएचजी, जेएलजी, एमईडीपी व एलईडीपी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों (स्वय सहायता समूहों) को प्रशिक्षण करवा कर सभी लोग को रोजगार से जोड़ने का कार्य करें। NABARD organized one day district level NGO meet. 

Gaya NGO Meet: नाबार्ड ने किया एक दिवसीय जिला स्तरीय एनजीओ मीट का  आयोजन, NABARD organized one day district level NGO meet, AnjNewsMedia
एनजीओ मीट में शामिल अतिथिगण

इस कार्यक्रम मे मगध विकास भारती बाराचट्टी के परियोजना अभियंता महेश प्रसाद ने नाबार्ड के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम जलछाजन, एफपीओ, जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के बारे विस्तार से बताया गया।

उसके बाद सफल उद्यमियों मे प्रभात कुमार, राजेश कुमार, गीता देवी ने भी अपने – अपने उद्यमियों के बारे मे जानकारी देकर लोगों को बताया कि आप भी प्रशिक्षण प्राप्त कर लोगों को रोजगार दे सकते है। पीएनबी के मंडल प्रमुख सुबोध कुमार ने बताया पंजाब नेशनल बैंक गया जिले मे सभी उद्यमियों को लोन देने के लिए इच्छुक हैं।

Gaya NGO Meet: नाबार्ड ने किया एक दिवसीय जिला स्तरीय एनजीओ मीट का  आयोजन, NABARD organized one day district level NGO meet, AnjNewsMedia
प्रपोजल दें,
लोन दिलवाने का 
करेंगे प्रयास 

आप सभी लोग प्रपोजल दें हम लोन सभी दिलवाने का प्रयास करेंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जशवंत शंकर ने बताया कि बैंक से संबंधित कोई भी समस्या आये तो हम से संपर्क कर अपनी समस्या सामाधान कर सकते है।

समन्वय तीर्थ संस्था ने बताया की नाबार्ड के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जलछाजन परियोजनाओं के माध्यम लगभग 400 एकड़ बंजर भूमि को सिंचित कर खेती योग्य बनाया है।

बैठक मे मगध विकास भारती के परियोजना अभियंता महेश प्रसाद,  ब्रजेश सिंह, सुरेंद्र कुमार, समन्वय तीर्थ के सचिव ओम सत्यम , निदान से सयद अख्तर नावाज, कपिल प्रसाद, गीता देवी, बालमुकुंद प्रसाद, समेत दर्जनो एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!