गया में प्रथम चरण का मतदान बेलागंज तथा खिजरसराय में आज
गया जिले के बेलागंज तथा खिजरसराय प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन का मतदान आज। गया जिले में प्रथम चरण में इन दो प्रखंडों में आज सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक होगा मतदान।
मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से बेलागंज में 275 मतदान केंद्रों पर तथा खिजरसराय में 203 मतदान केंद्रों पर आज। प्रथम चरण के मतदान में सुरक्षा की पूरी बंदोबस्त किया गया है।
पंचायत चुनाव को सफल सुरक्षित एवं निष्पक्ष तरीके से, सभी चुनावी व्यवस्थाएं की गई है। बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को *प्रखंड वार सुपर जोन* में विभक्त करते हुए प्रत्येक जोन में अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं।
बेलागंज प्रखंड के लिए सुमन कुमार, उप विकास आयुक्त तथा खिज़रसराय प्रखंड के लिए मनोज कुमार अपर समाहर्ता की प्रतिनियुक्ति है।
सुपर जोनल दल के पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र में स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए डटे हुए हैं। वे स्ट्राइकिंग बल के रूप में कार्य कर रहे हैं।
सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही एवं सख़्त पर्यवेक्षण।
पंचायत चुनाव पूरी तरह सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में होगा संपन्न। बेलागंज प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 5 जोन तथा खिजरसराय प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 3 जोन गठित है।
प्रत्येक जोन में एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं।
साथ ही *बेलागंज प्रखंड में पड़ने वाले क्षेत्रों में 10 सबजोन* एवं *खिजरसराय प्रखण्ड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रो में 9 सब जोन* है गठित । प्रत्येक सब जोन में एक प्रशासनिक पदाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी को सब जोनल दंडाधिकारी/सब जोनल पुलिस पदाधिकारी की है प्रतिनियुक्ति की गई है।
मतदान को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से *बेलागंज प्रखंड क्षेत्रों में 38 सेक्टर* तथा *खिजरसराय प्रखंड क्षेत्रों को 28 सेक्टर* में विभक्त कर सेक्टर दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति है। सेक्टर दंडाधिकारी को निदेश मिला है कि वे संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील टोलो/ग्रामों का भ्रमण कर कमजोर वर्ग के मतदाताओं के बीच मतदान करने हेतु विश्वास वर्धन तथा उत्साह वर्धन करेंगे तथा साथ ही असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर आवधिक प्रतिवेदन संकलन कर उसे ससमय राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने तथा मतदान को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न काना लक्षके उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके वरीय प्रभार में सावन कुमार नगर आयुक्त, गया नगर निगम एवं प्रभारी पदाधिकारी अमित राजन, वरीय उप समाहर्ता की प्रतिनियुक्ति है। चुनावी नियंत्रण कक्ष पूर्वाहन 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक, अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तथा रात्रि 10:00 बजे से पूर्वाहन 6:00 बजे तक तीन पाली में प्रतिनियुक्ति पंचायत आम निर्वाचन में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था। बेलागंज प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में *धारा 144* अनुमंडल दण्डाधिकारी,गया सदर श्री इंद्रवीर कुमार द्वारा लागू किया गया है। इसी प्रकार अनुमंडल दंडाधिकारी नीमचक बथानी गोपाल कुमार द्वारा खिज़रसराय प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की तिथि 24 सितंबर 2021 को पूर्वाहन 5:00 बजे से मतदान समाप्ति तक सभी मतदान केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में *धारा 144* लागू किया द है।