Gaya- Patna | {वार्षिक परीक्षा 2023} (कड़ी सुरक्षा में होगी परीक्षा) | Latest Hindi News | – AnjNewsMedia

कदाचार मुक्त परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी 

Gaya | {वार्षिक परीक्षा 2023} (कड़ी सुरक्षा में होगी  परीक्षा) | Latest Hindi News | - AnjNewsMedia
Advertisement

गया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था संधारण, परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु प्रभारी जिला दंडाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक सह उप विकास आयुक्त विनोद दुहन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में ज़िला परिषद के सभागार में जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई। इसके साथ ही सदर अनुमंडल को छोड़कर शेष सभी अनुमंडल तथा प्रखंड में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग में बताया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:45 तक चलेगी तथा द्वितीय पाली अपराहन 1:45 से अपराहन 5:00 बजे तक चलेगी।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु पूरे जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गया सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 45, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 5, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 6 तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 3 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 66172 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें पुरुष परीक्षार्थी 35220 तथा महिला परीक्षार्थी 30952 है।

सदर अनुमंडल अंतर्गत पुरुष परीक्षार्थी 35220 तथा महिला परीक्षार्थी 17246 है।

टिकारी अनुमंडल में केवल महिला परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है, जिनमें कुल 4515 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही शेरघाटी में 6899 महिला परीक्षार्थी तथा खिजरसराय में 2292 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बैठक में बताया गया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा। किसी भी स्थिति में कोई भी परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा में नहीं बैठेंगे। इसके जगह पर चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे।

बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सदर अनुमंडल अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना गया, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत मनोरमा कन्या मिडिल विद्यालय शेरघाटी, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत टिकारी ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह हाई स्कूल टिकारी तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत यशवंत उच्च विद्यालय खिजरसराय हैं।

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीक्षक एवं अन्य महिला पदाधिकारी पूर्वाहन 7:45 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर ही फ्रिस्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे। महिला परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग कपड़े से घेरकर अस्थाई छोटा सा घेरानुमा पंडाल में ही करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी पदाधिकारी/कर्मी के पास परीक्षा भवन में मोबाइल फोन नहीं रहेगा।

उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त बेंच उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने सभी जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी व्यक्ति अपना अपना फोटोयुक्त आई कार्ड पहनकर ड्यूटी करेंगे।

परीक्षा के सफल संचालन करने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके वरीय प्रभार में वरीय उप समाहर्ता दुर्गेश नंदनी रहेंगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-22222 53 है। तथा पी आई आर का दूरभाष संख्या 2222634 है।

परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुल 59 वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी तथा 105 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके साथ ही 23 गस्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 15 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कुल 10 सुपर जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जिनमें उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी, भूमि सुधार उप समाहर्ता टिकारी तथा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीमचक बथानी को बनाया गया है।

सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी पूर्वाहन 9:20 तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्त होने के पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। 

सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की साफ सफाई रखने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया गया। सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने परीक्षा केंद्र में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से लगातार परीक्षार्थियों के बीच संवाद करते रहे कि समय सीमा के अंदर परीक्षा भवन में प्रवेश कर लें।

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचार वातावरण में संपन्न कराना हम सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है विगत वर्षों में जिस तरह से गया जिला काफी सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराया है इस वर्ष भी वही अपेक्षा सभी पदाधिकारियों से रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रश्न पत्र का सील परीक्षार्थियों के बीच एग्जामिनेशन हॉल में खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेंगे तथा उन्होंने निर्देश भी दिया है कि सभी पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी अपने द्वितीय स्थान पर निर्धारित समय में पहुंच जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग अच्छे से सामान पूर्वक व्यवहार में करें।

ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के खासकर शहरी क्षेत्र में 45 परीक्षा केंद्र शामिल है, जिसमें 52466 परीक्षार्थी शामिल होंगे इन सभी परीक्षार्थियों के साथ लगभग गार्जियन साथ में रहेंगे इसे लेकर और अधिक भीड़ होने की पूरी संभावना है इसे लेकर यातायात व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बाईपास घूघ्नी ताड़, रेलवे स्टेशन, समाहरणालय के समीप सब्जी मंडी, रमना रोड, जीबी रोड, मिर्जा गालिब कॉलेज, बस स्टैंड इत्यादि क्षेत्रों में विशेष ट्रैफिक रेगुलेट किया जाएगा। यातायात सुचारू रहे इसे लेकर बाइक पेट्रोलिंग पर अधिक जोर दिया जाएगा।

  • ●इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा  1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
  • ●इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • ●इस परीक्षा में जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र प्रवेश करना वर्जित रहेगा
  • ●सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
  • ●सभी परीक्षार्थियों को पूर्वाहन 9:20 तक एवं 01:35 तक ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा
  • ●परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 अंर्तगत निषेधाज्ञा लागू रहेगा
  • ●परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो कॉपी की दुकानें परीक्षा अवधि में पूर्ण रुप से बंद रहेगा 

Gaya | {वार्षिक परीक्षा 2023} (कड़ी सुरक्षा में होगी परीक्षा) | Latest Hindi News | - AnjNewsMedia

श्रद्धांजलि समारोह 

वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप पर पुष्पचक्र अर्पित कर आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। 

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र दुबे, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण अर्पित किया गया।

Gaya | {वार्षिक परीक्षा 2023} (कड़ी सुरक्षा में होगी परीक्षा) | Latest Hindi News | - AnjNewsMedia

गया समाहरणालय स्थित समाहरणालय वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उप विकास आयुक्त, गया बिनोद दूहन द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी, राजेन्द्र दुबे, अपर समाहर्त्ता, गया मनोज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण अर्पित किया गया।

खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत एक फरवरी 2023 से 30 एलएमटी गेहूं की बिक्री शुरू

पटना : भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा भारत सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय “ खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू)“  के तहत गेहूं की बिक्री योजना संबंधी विशेष जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक (बिहार क्षेत्र) संजीव कुमार भदानी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में बिहार प्लोर मिल एसोसिएशन के सचिव एवं सदस्यों तथा बिहार के फ्लोर मिलों के मालिकों ने भाग लिया। 

प्लोर मिल एसोसिएशन तथा मिल मालिकों के इस गेहूं बिक्री संबंधी सभी प्रश्नों का उत्तर महाप्रबंधक द्वारा दिया गया एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी फ्लोर मिल के मालिकों तथा उनके प्रतिनिधियों को इस योजना का भरपूर फायदा उठाने का आग्रह किया गया एवं भारतीय खाद्य निगम के ई-नीलामी सेवा प्रदाता “एम-जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड” में शीघ्र पंजीकरण करने हेतु सूचित किया गया । 

कुल आवंटन 30 लाख मीट्रिक टन है जिसमें 5 लाख मीट्रिक टन छोटे खरीदारों के लिए चिन्हित है। ओएमएसएस (डी) के तहत फरवरी के पहले सप्ताह (1 फरवरी, 2023) से बिक्री के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की गई है, जिसके लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा निविदाएं अपलोड की गयी है । इस योजना हेतु भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र द्वारा 40,700 मीट्रिक टन गेहूं बिक्री की जायगी जिसके विस्तृत जानकारी भारतीय खाद्य निगम के वेबसाइट www.fciweb.nic.in पर निविदा संख्या 39207 में भी उपलब्ध है ।    

गेहूं के स्टॉक को खरीदने के इच्छुक खरीदार एफसीआई के ई-नीलामी सेवा प्रदाता “एम-जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड” (https://www.valuejunction.in/fci/) के साथ खुद को सूचीबद्ध कर सकते हैं और स्टॉक के लिए बोली लगा सकते हैं। जो भी पार्टी अपना नाम दर्ज कराना चाहती है, उसके लिए पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया 72 घंटे के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

देश में गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया कि एफसीआई ओपन मार्केट सेल स्कीम (घरेलू) के तहत विभिन्न मार्गों से 25 एलएमटी गेहूं बाजार में उपलब्ध कराएगी। एफसीआई ने पूरे देश में इस योजना की घोषणा के 24 घंटे के भीतर स्टॉक की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कई चैनलों के माध्यम से दो महीने की अवधि के भीतर खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू)-ओएमएसएस (डी) योजना के माध्यम से बाजार में 30 एलएमटी गेहूं की बिक्री व्यापक पहुंच के साथ-साथ गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर तत्काल प्रभाव डालेगी और बढ़ती कीमतों को रोकने में मदद करेगी और आम आदमी को बहुत राहत पहुंचाएगी।

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!