GAYA pElection and UPSC Exam: तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान, तैयारी पूरी: DM Gaya

गया जिला में तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान कल 

मतदान का समय प्रातः 07 बजे से संध्या 05 बजे तक निर्धारित: डीएम 

डीएम ने कहा मतदान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

गया: पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर गया जिला में तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 

GAYA pElection and UPSC Exam: तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान, Polling in Mohra, Atri and Bathani blocks of third phase, Union Public Service Commission Exam, AnjNewsMedia
तीसरे चरण का मतदान कल

गया जिला में तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे निर्धारित किया गया है। 

Advertisement
Polling in Mohra, Atri and Bathani blocks of third phase. 

GAYA pElection and UPSC Exam: तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान, Polling in Mohra, Atri and Bathani blocks of third phase, Union Public Service Commission Exam, AnjNewsMedia
गाइडलाइन: अभिषेक सिंह, डीएम, गया 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज अतरी एवं मोहड़ा प्रखंड का भ्रमण करते हुए पीसीसीपी डिस्पैच कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस प्रकार पूर्व के दोनों चरण के मतदान में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का संधारण किया गया है, उसी तर्ज पर तृतीय चरण के मतदान में भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान में ईवीएम मैनेजमेंट, ईवीएम कमिशनिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य जिम्मेदार व्यक्ति के समक्ष किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष में प्राप्त मतदान संबंधी शिकायतों एवं घटनाओं की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण स्वयं करें तथा सेक्टर पदाधिकारी को करने के लिए कहे ताकि कमजोर वर्ग के मतदाता अच्छी संख्या में मतदान केंद्रों पर आकर निर्भिक होकर मतदान कर सकें। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन, 2021 में 05 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया है, ताकि मतदाता सुरक्षित रूप से मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी द्वारा नियमित रूप से समय समय पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की पूरी व्यवस्था की गई है। 

 मतदान कार्य को शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से कराने हेतु अतरी, मोहड़ा तथा बथानी में 01-01 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मोहड़ा में श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता, नीमचक बथानी में श्री संतोष कुमार, निदेशक, डीआरडीए तथा अतरी में श्री सुमन कुमार, उप विकास आयुक्त की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

अतरी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 02 जोन, मोहड़ा प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 03 एवं नीमचक बथानी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 02 जोन गठित करते हुए प्रत्येक जोन में एक एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

अतरी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 16 सेक्टर, मोहड़ा प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 18 सेक्टर एवं नीमचक बथानी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 16 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

अतरी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 08 पंचायत हैं। इसी प्रकार नीमचक बथानी प्रखंड में 08 पंचायत एवं मोहड़ा प्रखंड में 09 पंचायत हैं।


नवरात्रा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामना

जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने जिलावासियों, सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन के सहयोगी संगठनों/संस्थाओं से संबद्ध व्यक्तियों को नवरात्रा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए देश, राज्य एवं गया जिला के लिए शांति, सद्भाव एवं विकास की कामना किया है।

जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वह नवरात्रा त्यौहार को प्रेम, शांति, सद्भाव, उत्साह एवं सुरक्षित वातावरण में मनावे।

उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि हम सब स्वस्थ रहते हुए त्यौहार का आनंद ले सकें।

संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक-10.10.2021 को प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन एवं संचालन हेतु जिला परिषद सभागार में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। Union Public Service Commission Exam. 

ब्रीफिंग में बताया गया कि गया ज़िला में 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जो निम्न प्रकार है – 

          1. टी मॉडल इंटर स्कूल, जीबी रोड, गया।

          2. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, गया।

          3. अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, स्टेशन रोड, गया।

          4. ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल, फतेहपुर रोड, मानपुर, गया।

          5. क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल, गया।

          6. डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया ब्लॉक ए।

          7. डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, ब्लॉक बी।

          8. केंद्रीय विद्यालय नंबर 02, पहाड़पुर, गया।

          9. डीएवी पब्लिक स्कूल, गया-नवादा रोड, गया।

          10. रामरूची बालिका इंटर स्कूल, कोतवाली, गया।

          11. प्लस टू हरिदास सेमिनरी, सरकारी बस स्टैंड के पास, गया।

          12. दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुबहल, गया।

          13. सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, मुस्तफाबाद, गया।

          14. डीएवी पब्लिक स्कूल, सी०आर०आर०सी०, चेरकी रोड, गया।

          15. परम ज्ञान निकेतन, अक्षयवट के समीप, गया एवं

          16. प्लस टू जिला स्कूल, समाहरणालय के पास गया।

उक्त परीक्षा केंद्रों पर दिनांक-10.10.2021 (रविवार) को दो पालियों में परीक्षा लिया जाना है। प्रथम पाली, जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 से अपराह्न 04:30 तक निर्धारित है, जिसमें कुल 6,702 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

GAYA pElection and UPSC Exam: तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान, Polling in Mohra, Atri and Bathani blocks of third phase, Union Public Service Commission Exam, AnjNewsMedia
परीक्षा हो स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त:डीएम

 ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 1-1 निरीक्षी पदाधिकारी (इंस्पेक्टिंग ऑफिसर) की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निरीक्षी पदाधिकारी (इंस्पेक्टिंग ऑफिसर) को निर्देश दिया गया कि अपने अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रबंध के संबंध में 1 दिन पूर्व सभी तैयारियों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर लेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराते हुए नियंत्रण कक्ष को सुयोग्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

ब्रीफिंग में बताया गया कि 01-01 सहायक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि

           ● परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे। 

           ● सभी व्यवस्थाएं यथा बेंच, डेस्क, बिजली, पंखा, ठंडा पानी, शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच कर लेंगे

           ● यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन त्रुटि रहित हो।

           ● परीक्षा केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

           ● परीक्षा केंद्र के परिसर एवं परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल/ब्लूटूथ इत्यादि का इस्तेमाल वर्जित है।

           ● पर्यवेक्षक द्वारा टेस्ट बुकलेट मुहरबंद बक्से को परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति में खुलवाएंगे तथा ओपनिंग प्रमाण पत्र पर अपना एवं पर्यवेक्षक के साथ चार वीक्षकों का हस्ताक्षर लेंगे।

           ● सभी परीक्षार्थी का प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के सहयोग से गहन फ्रिस्किंग कर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं का गहन फ्रिस्किंग कार्य हेतु परीक्षा केंद्रवार महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

GAYA pElection and UPSC Exam: तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान, Polling in Mohra, Atri and Bathani blocks of third phase, Union Public Service Commission Exam, AnjNewsMedia
संघ लोक सेवा आयोग
की परीक्षा की भी तैयारी पूरी
 

ब्रीफिंग में बताया गया कि 16 गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 05 जोनल दंडाधिकारी (उड़नदस्ता दल) की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिसके प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 है।

जिला पदाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं थाना अध्यक्ष, नगर यातायात थाना, गया को निर्देश दिया कि परीक्षा के अवसर पर परीक्षार्थी की बड़ी संख्या में गया शहर में आने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड (सिकड़िया मोड, डेल्हा, मुफस्सिल, पंचायती अखाड़ा, राज बस डिपो) पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

ज़िला पदाधिकारी ने अधीक्षक एवं प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया को निर्देश दिया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल अस्पताल में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सिविल सर्जन, गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल एवं प्रभावती अस्पताल तथा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों में उक्त अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस के साथ करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 के सुरक्षा एवं बचाव के मद्देनजर सैनिटाइजर, मास्क एवं थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी।

ब्रीफिंग में संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

विदित हो कि दिनांक 10.10.2021 को पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के तृतीय चरण का मतगणना निर्धारित है एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का भी आयोजन किया गया है। 

ऐसी स्थिति में गया ज़िले में लोगों की अत्याधिक भीड़ होने की संभावना है। ज़िला प्रशासन, गया द्वारा परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में भाग लेने हेतु समय से पूर्व आना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु आप विलंब न हो सकें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!