शांतिपूर्वक मतगणना अभी जारी
मतगणना कक्ष का निरीक्षण किये डीएम- एसएसपी
Advertisement
गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर प्रथम चरण के चुनाव में बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंडो के मतगणना गया कॉलेज में आज प्रातः 08 बजे से प्रारंभ किया गया।
मतगणना कार्य सुरक्षित, शांतिपूर्वक: डीएम |
मतगणना कार्य को सुरक्षित, शांतिपूर्वक एवं विधि व्यवस्था के उद्देश्य से ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा बेलागंज एवं खिजरसराय मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
मतगणना को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्वक मतगणना अभी चल रहे हैं।
मतगणना कक्ष का निरीक्षण किये डीएम और एसएसपी |
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रखंड बेलागंज, कोंच, बोधगया तथा बाराचट्टी के लिए श्री अहमद महमूद तथा खिजरसराय, गुरुआ, टनकुप्पा तथा मोहनपुर के लिए श्री विनोद कुमार सिंह प्रेक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है।
खिजरसराय के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुखिया पद के लिए कुड़वा पंचायत से श्री राजवल्लभ पासवान 1902 मत प्राप्त करके विजय हुए है, जबकि श्री संजय कुमार को 1008 मत मिले हैं। इसमें कुल 12 उम्मीदवार शामिल हुए। Candidates who won in the first phase of counting.
इसी प्रकार नौडीहा पंचायत से श्री विनोद पासवान 1380 मत प्राप्त करके विजय हुए हैं, जबकि श्री कृष्णा चौधरी को 1359 मत मिले हैं। इसमें कुल 18 उम्मीदवार शामिल हुए।
जमुआवा पंचायत से श्रीमती गायत्री देवी (द्वितीय) 1476 मत प्राप्त करके विजय हुई है, जबकि सरस्वती देवी को 1259 मत प्राप्त हुए हैं। इसमें कुल 9 उम्मीदवार शामिल हुए।
मतगणना स्थल गया कॉलेज में जुटी भीड़ उम्मीदवारों के भाग्य का हो रहा फैसला |
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी, खिजरसराय द्वारा बताया गया कि ज़िला परिषद पद के लिए 9 उम्मीदवार शामिल हुए, जिसमें श्री कुंदन कुमार को 9110 मत प्राप्त करके विजय हुए हैं, जबकि श्री रंजीत साव को 8715 मत मिले हैं।
मतगणना स्थल गया कॉलेज |
कड़ी सुरक्षा में मतगणना जारी |
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज द्वारा बताया गया कि मुखिया पद के लिए कोरमथु पंचायत से श्री अनिल कुमार (द्वितीय) 2418 मत प्राप्त कर विजय हुए हैं, जबकि केरेन्सकी गौतम को 2256 मत मिले हैं। कुल 14 उम्मीदवार शामिल हुए हैं।
गया कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में मतगणना जारी |
Election Breaking गया कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में हो रहा है मतगणना। प्रथम चरण में हुई पंचायत चुनाव के मतदान उपरांत बेलागंज तथा खिजरसराय प्रखंड का मतगणना जारी।
नजारा : बारिश में भी काउंटिंग स्थल पर जमे रहे उम्मीदवारों के समर्थक |
गया कॉलेज मतगणना स्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था |
➖Anj News Media