जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने देवघाट का लिया
Advertisement
जायजा
बुजुर्ग तीर्थयात्री को डीएम ने दिया सहारा
![]() |
देवघाट का DM त्यागराजन ने किया निरीक्षण साथ में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा |
गया : पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश – विदेश से आए लाखों की संख्या में पिंडदानियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का जायजा लेने जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम देवघाट पहुंचे।
![]() |
पिंडदानियों की उमड़ी हुजूम ! DM त्यागराजन ने किया निरीक्षण |
उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय तथा नगर निगम गया द्वारा बनाए गए शौचालयों के सफाई का घूम- घूम कर निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं नगर निगम के सफाई पर्यवेक्षक अभियंता को सख्त हिदायत दिया कि शौचालयों की साफ सफाई और निरंतर ढंग से करवाएं ताकि तीर्थयात्री उसे अच्छे से प्रयोग कर सकें।
![]() |
पितृपक्ष मेला क्षेत्र बिल्कुल चकाचक |
निरीक्षण के दौरान घाट पर यत्र-तत्र साफ-सफाई देखकर काफी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इसी निरंतर ढंग से साफ सफाई व्यवस्था शेष बचे पितृपक्ष मेला के तिथियों में करावे। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया कि नाव के माध्यम से लगातार फल्गु नदी का निगरानी रखें ताकि कहीं कोई समस्या आने पर उसे तुरंत रिस्पॉन्ड करते हुए बचाया जा सके।
![]() |
पिंडदानी से फीडबैक लेते DM त्यागराजन |
जिला पदाधिकारी ने घाट पर अनेक तीर्थ यात्रियों से प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लिया। सभी तीर्थ यात्रियों ने बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
![]() |
बुजुर्ग पिंडदानी को HELP करते DM त्यागराजन |
इसके उपरांत देवघाट पर एक अति बुजुर्ग तीर्थयात्री जो चल नहीं सकते थे, उन्हें जिला पदाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से व्हील चेयर पर बैठा कर उन्हें देवघाट से मंदिर के बाहर पहुंचाया तथा ई रिक्शा के माध्यम से चांद चौरा भिजवाया तथा चांद चौरा से वह अपने निजी वाहन से अपनी आवासन स्थल गए। वह यात्री भी जिला प्रशासन द्वारा इतनी सुसज्जित तरीके से तीर्थ यात्रियों के लिए किए गए व्यवस्था पर काफी प्रशंसा जाहिर की।
Pls Watch The Link- Click Here :-
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घूम घूम कर पूरे अक्षय वट वेदी स्थल का सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था मेडिकल कैंप इत्यादि का जायजा लिया
उन्होंने सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त तरीके से कार्य करवाने का हिदायत दिया निरीक्षण के दौरान अक्षयवट वेदी के बाहरी परिसर के समीप जलजमाव के कारण पूछने पर बताया गया कि रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए वाटर कूलर का पानी गिरने के कारण जलजमाव है उन्होंने समाजसेवियों से अनुरोध किया कि किसी दूसरे स्थान पर वाटर कूलर लगाया जाए ताकि पानी का जमाव ना हो सके।
Pls Watch The Related Video :-
अक्षय वट सरोवर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सरोवर की निरंतर साफ-सफाई आवश्यक है। सरोवर के इर्द-गिर्द काफी संख्या में तीर्थयात्री तर्पण कर रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ की टीम निरंतर निगरानी रखें।
![]() |
पितृपक्ष मेला का DM त्यागराजन ने किया निरीक्षण साथ में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा |
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, सहायक समाहर्ता गया, वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
– ANJnewsMEDIA