Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री को डीएम ने दिया सहारा |- Exclusive Report- ANJnewsMEDIA

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने देवघाट का लिया 
Advertisement
जायजा

बुजुर्ग तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा 

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA
देवघाट का DM त्यागराजन ने किया निरीक्षण
साथ में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा 

गया : पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश – विदेश से आए लाखों की संख्या में पिंडदानियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का जायजा लेने जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम देवघाट पहुंचे।

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA
पिंडदानियों की उमड़ी हुजूम !
DM त्यागराजन ने किया निरीक्षण 

उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय तथा नगर निगम गया द्वारा बनाए गए शौचालयों के सफाई का घूम- घूम कर निरीक्षण किया। 

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA

उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं नगर निगम के सफाई पर्यवेक्षक अभियंता को सख्त हिदायत दिया कि शौचालयों की साफ सफाई और निरंतर ढंग से करवाएं ताकि तीर्थयात्री उसे अच्छे से प्रयोग कर सकें। 

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA
पितृपक्ष मेला क्षेत्र बिल्कुल चकाचक 

निरीक्षण के दौरान घाट पर यत्र-तत्र साफ-सफाई देखकर काफी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इसी निरंतर ढंग से साफ सफाई व्यवस्था शेष बचे पितृपक्ष मेला के तिथियों में करावे। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया कि नाव के माध्यम से लगातार फल्गु नदी का निगरानी रखें ताकि कहीं कोई समस्या आने पर उसे तुरंत रिस्पॉन्ड करते हुए बचाया जा सके। 

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA
पिंडदानी से फीडबैक लेते DM त्यागराजन

जिला पदाधिकारी ने घाट पर अनेक तीर्थ यात्रियों से प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लिया। सभी तीर्थ यात्रियों ने बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA
बुजुर्ग पिंडदानी को HELP करते DM त्यागराजन

इसके उपरांत देवघाट पर एक अति बुजुर्ग तीर्थयात्री जो चल नहीं सकते थे, उन्हें जिला पदाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से व्हील चेयर पर बैठा कर उन्हें देवघाट से मंदिर के बाहर पहुंचाया तथा ई रिक्शा के माध्यम से चांद चौरा भिजवाया तथा चांद चौरा से वह अपने निजी वाहन से अपनी आवासन स्थल गए। वह यात्री भी जिला प्रशासन द्वारा इतनी सुसज्जित तरीके से तीर्थ यात्रियों के लिए किए गए व्यवस्था पर काफी प्रशंसा जाहिर की।

Pls Watch The Link- Click Here :-

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घूम घूम कर पूरे अक्षय वट वेदी स्थल का सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था मेडिकल कैंप इत्यादि का जायजा लिया 

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA

उन्होंने सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त तरीके से कार्य करवाने का हिदायत दिया निरीक्षण के दौरान अक्षयवट वेदी के बाहरी परिसर के समीप जलजमाव के कारण पूछने पर बताया गया कि रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए वाटर कूलर का पानी गिरने के कारण जलजमाव है उन्होंने समाजसेवियों से अनुरोध किया कि किसी दूसरे स्थान पर वाटर कूलर लगाया जाए ताकि पानी का जमाव ना हो सके। 

Pls Watch The Related Video :-

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA

अक्षय वट सरोवर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सरोवर की निरंतर साफ-सफाई आवश्यक है। सरोवर के इर्द-गिर्द काफी संख्या में तीर्थयात्री तर्पण कर रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ की टीम निरंतर निगरानी रखें।

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA
पितृपक्ष मेला का
DM त्यागराजन ने किया निरीक्षण
साथ में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, सहायक समाहर्ता गया, वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल, वरीय उप समाहर्ता  अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA



Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला क्षेत्र साफ ! स्वच्छ ! चकाचक | तीर्थयात्री  को डीएम ने दिया सहारा |- ANJnewsMEDIA


– ANJnewsMEDIA

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!