गया, 1 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya Pind Daan से पितरों- पूर्वजों को मिलती है मोक्ष ! मान्यता ऐसी। गया जिला प्रशासन ने लिया Pitru Paksha 2023 मेला का जायजा। पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा के लिए Gaya DM डॉ० त्यागराजन एसएम एवं SSP आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से चाँदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल निरीक्षण किया गया। आसपास के सभी शिविरों एवं रास्तो में उपस्थित दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारी को प्रॉपर ड्यूटी करने का निर्देश दिए। आसपास घूम रहे तीर्थ यात्रियों को उनकी समस्या की जानकारी लेते रहने का निर्देश दिए।


धार्मिक ग्रंथों की मान्यता ऐसी है कि Gaya Pind Daan से पिंडदानियों के पितरों- पूर्वजों के 101 पीढ़ी को शांति ! सद्गति सहित बैकुंठ की प्राप्ति हो जाती है ! सबके सब पूर्वज तर जाते हैं। Gaya Pind Daan की ऐसी ख़ास महत्ता वर्णित है।
Advertisement
Gaya Pind Daan से पितरों- पूर्वजों को होती है मोक्ष की प्राप्ति ! धार्मिक मान्यता ऐसी | DM- SSP ने लिया मेला महासंगम इलाके का जायजा

विष्णुपद संवास सदन के समीप से ही यात्रियों के कतारबद्ध लाइन की भीड़ को देख कर डीएम खुद ही यात्रियों को लाइन में लगाने लगे। डीएम ने स्वयं रुककर यात्रियों को मंदिर में जाने हेतु लाइन में लगने एवं बाहर निकास हेतु विभिन्न रास्तो से निकलने की बात को बताते चले।
इसके बाद वो सीधे संकीर्ण गलियों से होते हुए देवघाट पहुचे। रास्ते मे स्काउट गाइड के बच्चे से हाथ मिलाया एवं उन बच्चो को हौसला अफजाई किया। उनसे रूबरू होते हए उनका हाल-चाल पूछा। इसके बाद देवघाट में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को माइक से लगातार भीड़ प्रबंधन हेतु अनाउंसमेंट करवाने का निर्देश दिए।
देवघाट पर एक ही ओर भीड़ न रहे इसे लेकर डैम की ओर से शमशान घाट तक लोगो को डाइवर्ट करवाते रहने का निर्देश दिए। घाट पर आए यात्रियों की निकासी हर हाल में शमसान घाट से ही करवाने को कहा, ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई समस्या न हो।
इसके बाद नाव के माध्यम से करीब 1 घंटे तक भीड़ प्रबंधन का जायजा लेते रहे। नदी की ओर नहा रहे यात्रियों को जरूरी निर्देश देते रहे।

Gaya Pind Daan | DM- SSP ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह सहित सोलह वेदी का भी लिया जायजा

Gaya Pind Daan ! इसके बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह पहुच कर सोलह वेदी के समीप यात्रियों के भीड़ को लाइन में कतारबद्ध करवाते रहे। यात्रियों को फिसलन न हो, इसे लेकर लगातार सफाई करवाने का निर्देश दिया।
Gaya Pind Daan के लिए पिंडदानियों की उमड़ रही है भीड़ | लेकिन बारिश से पिंडदान हुआ प्रभावित | DM- SSP ने Pitru Paksha 2023 मेला महासंगम इलाके के विष्णुपद मुख्य वेदी सहित देवघाट का भी किया गहन निरीक्षण
Gaya Pind Daan | पिंडवेदी सहित चिकित्सकीय शिविर का भी DM- SSP ने लिया जायजा

उन्होंने जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सकीय शिविर में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। मंदिर में आये यात्रियों को पूजा के बाद बाहर निकास हेतु हर हाल में दक्षिण की ओर वाले निकास द्वार का ही प्रयोग कर भीड़ को निकास करवाएं।
Gaya Pind Daan ! निकास द्वार एव आस- पास एरिया में व्यापक सिग्नेज लगवाने के निर्देश दिए।
Gaya Pind Daan ! इसके बाद विष्णुपद के समीप बने अस्थायी थाना में लगाये गए सीसीटीवी कंट्रोल पॉइंट का निरीक्षण किया। वहां कुछ यात्री वो अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आये हुए थे। उनसे पूरी जानकारी लिया तथा उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर यात्रियों को भरपूर मदद एवं पूरा सहयोग करें।

इसके उपरांत DM एवं SSP (डीएम एवं एसएसपी) ने पितामहेश्वर पहुच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहाँ तेलांगना एव अमरावती से यात्रियों के आये जत्थे ने डीएम एवं एसएसपी को बेहतरीन मेला व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया।
Gaya Pind Daan ! अबकी यात्रियों के हित में बड़ी व्यापक व्यवस्था का इंतेजाम सरकार एवं प्रशासन ने किया है। कार्य में जुटे सभी सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी एवं सिविल पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। इतनी अच्छी व्यवस्था यात्रियों के लिए किया है। जो सराहनीय है।
Gaya Pind Daan ! इसी कड़ी में इसके बाद DM- SSP रामशिला एवं प्रेतशिला पिंडवेदियों का निरीक्षण किया। वहां विभिन्न शिविरों का भी उन्होंने निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गया में स्वच्छता श्रमदान अभियान

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि स्वरुप समाहरणालय परिसर के पिछला भाग में अवस्थित पार्किंग एरिया में जिला प्रोग्राम कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट वूमेन कार्यालय द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम ,पटना, बिहार के निर्देश के आलोक में 01 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा – “स्वच्छता ही सेवा” के अन्तर्गत वृहद स्तर पर पूर्वाह्न 10:00 बजे एक विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान* आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना है।
इस अभियान की सबसे खास और आकर्षण का विषय था कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियम्बदा जो कि वन स्टॉप सेंटर की नोडल पदाधिकारी हैं स्वयं इस स्वच्छता अभियान में भाग लेकर सभी जिला प्रोग्राम कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन कार्यालय के पदाधिकारियों तथा कर्मियों को उत्साह के साथ प्रोत्साहित करते हुए दिख रहीं थीं।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक, DC, NNM, जिला मिशन समन्वयक DHEW, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, परामर्शी वन स्टॉप सेंटर तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान में भागीदारी लिया।
Gaya Pind Daan ! नगर निगम ने मेला क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

मेयर- डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य व दर्जनों पार्षदों ने सड़कों पर लगाई झाड़ू। कहा- स्वच्छ शहर हम सबकी जिम्मेदारी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व रविवार को गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित दर्जनों वार्ड पार्षदों व निगम कर्मियों ने मेला क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान विष्णुपद मंदिर स्थित व्यापक साफ-सफाई की गई।
जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों को इस तरह से हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर सफाई करते देख पितृ पक्ष मेला में आए पिंडदानी भी हैरान हो गए। मेला क्षेत्र में झाड़ू लगाकर लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस मौके पर स्वच्छता अभियान में शामिल मेयर गणेश पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत सपना था। उन्हीं के सपना को पूरा करने को लेकर आज हम लोगों ने स्वयं सड़कों पर झाड़ू लगाया है। इससे पिंडदानियों में यह मैसेज जाता है कि गया शहर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं।
वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती से पूर्व निगम के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी व कर्मी ने मेला क्षेत्र में सड़कों पर उतरकर स्वच्छता अभियान चलाया, ताकि आम लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा सके। लोगों की सहयोग से ही स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विगत दो बार से स्वच्छता में गया जिला नंबर वन आ रहा है, इसलिए हम गया वासियों से अपील करते हैं कि स्वच्छता में भागीदारी निभाएं. अपने घर एवं बाहरी परिसर को साफ रखें, तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा।
Gaya Pind Daan ! इस अभियान में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। यह सबके सहयोग से ही पूरा हो सकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती से पूर्व स्वच्छता पखवाड़े के तहत मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाई गई। गया नगर निगम का निरंतर प्रयास है कि स्वच्छ गया और सुंदर गया बने। लोगों के सहयोग से ही ये पूरा होगा।
मौके पर पार्षद विनोद यादव, अनुपमा कुमारी, रणधीर कुमार गौतम, ममता किरण, अंजली कुमारी, ओम यादव, अशोक कुमार, मो. मोज़म्मिल हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।