Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023

गया, 3 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया)  Gaya Pind Daan ! मोक्षभूमि गया का स्थापना दिवस धूमधाम से मना। गया जी की धरती पर पिछले 4 दिनों से पितरों की मुक्ति की कामना लेकर आने वाले देश विदेश से लाखो लाख तीर्थयात्रियों द्वारा गया के विभिन्न प्रमुख वेदियों पर पिंडदान का कार्य आरंभ हो गया है। गया के प्रमुख वेदियो में प्रेतशिला, रामशिला, देवघाट, अक्षयवट, विष्णुपद सहित 54 वेदियों पर श्रद्धालुओं द्वारा पिंडदान तर्पण किया जा रहा है।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

इस बार पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को गयाजी की भूमि बदला बदला सा लग रहा , क्योंकि माता सीता के अभिशाप से श्रापित अंतः सलिला फल्गु नदी अब सतत सलिला में परिणत हो चुका है।

Advertisement

इतना ही नहीं तपती चिलचिलाती धूप में फल्गु की रेत पर नंगे पांव आस्था के कारण चलने वाले तीर्थ यात्रियों को भी भरपूर राहत मिल रही है , क्योंकि अब विष्णुपद स्थित देवघाट से सीताकुंड तक जाने के लिए गयाजी डैम का निर्माण भी हो चुका है।

जिससे ना सिर्फ पर सालों भर फल्गु नदी में जल प्रवाहित होगा बल्कि देवघाट से सीताकुंड तक जाने के लिए सुगम रास्ता भी मिलेगा। इसके अलावा भारत का सबसे लंबा मिथला पेंटिंग भी सीता पथ पर प्रदर्शित करवाया गया है, जिसमे माँ सीता से संबंधित पूरी कहानी चित्र के माध्यम से दिखाया गया है। सीता पथ पर पर्यपात आकर्षक लाइट की भी व्यवस्था किया गया है।

इस बार देश विदेश से आये सभी तीर्थयात्रियों को भी गंगा पानी पीने को मिल रहा है जिससे सभी तीर्थयात्री और भी प्रशंसा कर रहे है।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan ! सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र गयाजी में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री अपने पूर्वजों की मुक्ति की कामना को लेकर पहुच रहे। राज्य सरकार से लेकर ज़िला प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी से तीर्थ यात्रियों के हर सुविधा हेतु पलक पावडे बिछा रखी है।

Gaya Pind Daan ! गया के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखते हुए टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया है। जिसमें तीर्थयात्री पिंडदान करने के बाद सुकून से सो सकेंगे। टेंट सिटी आवासन स्थल बिल्कुल निशुल्क है। इसके साथ ही यात्रियों के निःशुल्क आवासन हेतु 63 आवासन स्थल बनाए गए हैं। जहां तीर्थयात्री निशुल्क आवासन कर रहे हैं।

यात्रियों की एकाएक बढ़ते भीड़ को देखते हुए उनके आवासन में कोई समस्या ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है, आवश्यकता पड़ने पर और भी आवासन स्थल बढ़ाए जाएंगे।

आवासन संबंधित पूरी व्यवस्था का काफी गंभीरता से निगरानी/ मॉनिटरिंग उप विकास आयुक्त गया द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तीर्थ यात्रियों को आवासन स्थल से संबंधित समस्या या कठिनाई होने पर वरीय उप समाहर्ता, जिनका मोबाइल संख्या +91 82101 19415 या मेला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 9266628168 पर बात करें।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan ! उन्होंने यह भी कहा कि एक सेपरेट टीम बनाकर विभिन्न आवासन स्थल में ठहरे यात्रियों को कोई समस्या है या नहीं इसकी लगातार घूम घूम कर जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही यदि कहीं कोई तीर्थयात्री सड़क के किनारे सोए हुए हैं तो उन्हें भी टेंट सिटी या विभिन्न आवासन स्थल पर भेजने का कार्य किया जा रहा है।

Gaya Pind Daan ! इस बार यात्रियों को पेयजल, शौचालय तथा स्नानागार के लिए और अधिक सुसज्जित तरीके से सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी वेदी, घाटों, यात्री आवासन, पुलिस आवासन तथा वाहन पार्किंग स्थलों में पेयजल, शौचालय तथा स्नानागार लगाए गए हैं।

Gaya Pind Daan ! कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने बताया कि 16 वेदी घाट स्थानों पर 110 चापाकल, 30 प्याऊ तथा 180 नल मरम्मत कराए गए हैं। इसके साथ ही 7 नए बोरिंग, 8 नया चापाकल तथा 1 नया प्याऊ लगाए गए हैं। वेदी घाट पर चलंत पेयजल की सुविधा हेतु 6 वाटर टैंकर तथा 2 वाटर एटीएम लगाए गए हैं।

देखिए ! 2023 पिंडदान पर आधारित Documentary – Gaya PindDaan

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan ! यात्री आवासन स्थल में 82 चापाकल मरम्मत तथा 210 नल का मरम्मत कराया गया है। इसके साथ ही 2 नए बोरिंग तथा 4 नए चापाकल लगवाए गए हैं। यात्री आवासन में 4 चलंत पेयजल सुविधा हेतु वाटर टैंकर मुहैया कराए गए हैं।

पुलिस आवासन स्थलों में कुल 54 चापाकल को मरम्मत तथा 180 नल की मरम्मत कराए गए हैं। इसके साथ ही एक नया बोरिंग तथा तीन नए चापाकल लगवाए गए हैं एवं 2 वाटर टैंकर मुहैया कराया गया है।

Gaya Pind Daan ! पितृपक्ष मेला में कुल 11 स्थानों में वाहन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां 44 चापाकलो के मरम्मत 21 नल की मरम्मत कराए गए हैं इसके साथ ही 2 नए चापाकल लगवाए गए हैं। वाहन पार्किंग स्थल में कोई असुविधा ना हो इसके लिए 8 वाटर टैंकर तथा दो वाटर एटीएम लगवाए गए हैं।

इस प्रकार कुल पितृपक्ष मेला के अवसर पर 90 स्थानों में कुल 339 चापाकल 35 प्याऊ तथा 607 नल की मरम्मत कराई गई है इसके साथ ही 8 नया बोरिंग, 17 नया चापाकल तथा एक नया प्याऊ लगवाए गए हैं। चलंत पेयजल हेतु 20 वाटर टैंकर तथा 4 वाटर एटीएम लगवाए गए हैं।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan ! कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने यह भी बताया कि सभी वेदी स्थलों, यात्री आवासन पुलिस आवासन तथा वाहन पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था इस वर्ष रखी गई है ताकि किसी भी तीर्थ यात्री को कोई समस्या ना मिले। सभी शौचालय स्नानागार की पालीवाल साफ सफाई की व्यवस्था रखी गई है।

Gaya Pind Daan ! उन्होंने कहा कि कुल 90 स्थान पर 263 स्थाई शौचालय, 225 प्रीफैबरीकेटेड शौचालय की मरम्मत तथा 40 स्थाई स्नानागार की मरम्मत कार्य कराए गए हैं। इसके साथ ही दो नए अस्थाई शौचालय का निर्माण 95 नए प्रीफैबरीकेटेड शौचालय निर्माण तथा 15 स्नानागार का निर्माण कराया गया है। कुल 11 वाहन पार्किंग स्थल में 45 स्थाई शौचालय मरम्मत का कार्य कराए गए हैं इसके साथ ही 30 नए अतिरिक्त प्रीफैबरीकेटेड शौचालय का निर्माण कराए गए हैं।

Gaya Pind Daan ! जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज अहले सुबह टेंट सिटी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सिटी के संवेदक को सख्त हिदायत दिया कि आवासन कर रहे तीर्थ यात्रियों को सुबह और रात ये दोनों समय पानी मिलने में कोई असुविधा न हो, इसे सुनिश्चित करवाये।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan ! साथ ही उन्होंने वरीय उप समाहर्ता टेंट सिटी को निर्देश दिया कि अर्ली मॉर्निंग एव देर रात पूरी निगरानी रखे, और सुनिश्चित करवाये की ठहरे यात्रियों को समुचित पानी मिल सके।

Gaya Pind Daan ! आने वाले दिन में टेंट सिटी की आवासन पूरा भर जाएगा। संवेदक को निदेश दिया कि पानी स्टोरेज हेतु वाटर टैंक की क्षमता को बढ़ाये। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि अपने स्तर से एक टीम को प्रतिनियुक्त करे ताकि पानी उपलब्धता पर वो नजर रख सके।

Gaya Pind Daan ! टेंट सिटी के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया की टॉयलेट्स पूरी तरह साफ सुथरा रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। यात्रियों को मिलने वाली खाना पूरी तरह से शुद्ध मिले इसे भी समय-समय पर देखते रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहरी परिसर में जामे पानी को तुरंत ठीक करावे। जरूरत पड़ने पर स्टोन डस्ट डलवा कर बाहरी परिसर समतल करवाये।

Gaya Pind Daan ! इसके उपरांत जिला पदाधिकारी सीधे सीता कुंड पहुंचकर वहां के विधि व्यवस्था का जायजा लिया विभिन्न का निरीक्षण कर यात्रियों से फीडबैक लिया सफाई में थोड़ी कमी रहने पर सिटी मैनेजर को निर्देश दिया कि घाट के सीढ़ियों पर जमे पानी एव पिंड सामग्री को साफ करवाते रहे, ताकि यात्रियों को फिसलन न हो सके।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan ! इसके बाद एसडीआरएफ टीम के साथ नाव पर बैठकर सीताकुंड से डैम होते हुए देवघाट, शमशान घाट, पंचदेव घाट आदि का करीब 1 घंटे तक स्वमं घूम घूम कर लोगो को कई आवशक जानकारी देते फिरे। गहरा पानी को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को पूरी सतर्कता से अगले 4 दिनों तक विशेष निगरानी बरतने का निदेश दिए।

Gaya Pind Daan ! देवघाट पहुच कर संकीर्ण गलियों में यात्रियों को लाइन से धीरे धीरे घाट आने का अन्नोउंसमेंट करते रहे। उपस्थित दंडाधिकारी से आज के भीड़ एव अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर जानकारी लिया। साफ सफाई एव पानी साफ करवाने पर विशेष बल देते हुए कार्य करवाने को कहा है।

Gaya Pind Daan ! इसके उपरांत मंदिर गर्वगृह पहुच कर यात्रियों से पिंडदान में कोई समस्या है या नही, उसकी जानकारी लेते रहे।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya Pind Daan | पितृपक्ष मेला 2023

Gaya Pind Daan ! पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर देश विदेश से आये old age/ बूढ़े बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की सेवा/ सहयोग निरंतर स्काउट एंड गाइड के बच्चे तथा एनसीसी के जवानों/ nyk द्वारा काफी अच्छे एवं प्रभावी ढंग से किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - DM Visited - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – DM Visited – Exclusive – AnjNewsMedia

Gaya Pind Daan ! इस वर्ष पितृपक्ष मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की सेवा हेतु पर्याप्त संख्या में पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर स्काउट एंड गाइड के बच्चे तथा एनसीसी/ nyk के वालंटियर को बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए लगाया गया है।

Gaya Pind Daan ! जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामना दिया कि और अच्छे तरीके से इसी मेहनत के साथ पूरे पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सेवा भाव समर्पण से कार्य करें।

Gaya Pind Daan ! संवास सदन समिति में बुजुर्ग तीर्थं यात्रियों के प्रयोग के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर मौजूद रखा गया है। आवश्यकता के अनुरूप ओल्ड एज वाले तीर्थयात्री व्हीलचेयर का उपयोग कर सकते हैं।

Gaya Pind Daan ! इसके अलावा घाट पर, वेदी स्थल एव मंदिर के समीप संकीर्ण गलियों में लगातार यात्रियों की सेवा दे रहे हैं। यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिये निरंतर खुद बीच मे खड़े रह कर लोगो की सेवा दे रहे, कतारबद्ध बना कर घाट एव मंदिर भेज रहे। इनकी सराहनीय कार्य को देख कर तीर्थयात्रियों ने भी खुसी जाहिर किया है।

गया जिला स्थापना दिवस

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – Exclusive – AnjNewsMedia

गया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा आज संध्या में समाहरणालय परिसर में गया जिला के बने मानचित्र पर 159 मामबत्तियां जलाकर समारोह का आगाज किया है।

इसके उपरांत केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए खुशी प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन यह काफी ऐतिहासिक दिन है पूरे गया जिला वासियो के लिए।

गया जिले के 159 वां स्थापना दिवस के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया ज़िला के लिये आज का दिन ऐतिहासिक दिन है यह ऐतिहासिक जिला है।

इस जिले में लोग जानते हैं कि सभी धर्म का एक महासंगम है हिन्दू धर्म का काफी प्राचीन पितृपक्ष मेला महासंगम चल रहा है। इसके अलावा महात्मा बुद्ध को भी ज्ञान प्राप्ति यही हुआ है।

  • बौद्ध धर्म के लिए भी गया जिला काफी प्रसिद्ध है। हर धर्म का यहां काफी महत्व है एव स्थल हैं, जिसमें कई देश-विदेश के लोग कोने-कोने से आते हैं। हम सभी का जिम्मेवारी है कि सभी जिला वासियों को सुख शांति के साथ आगे बढ़ाते रहें। हम सभी जानते हैं कि किस प्रकार सरकार द्वारा गंगाजल घर-घर पहुंचाया गया है।
  • गया एवं बोधगया में पहुंचाया गया है। वर्ष 2051 तक के जनसंख्या को दृष्टिकोण में रख करके यह एतिहासिक काम किया गया है ताकि बोधगया एवं गया में पानी का कोई कमी नहीं हो। इसमें कई विभाग द्वारा आकलन कर बताया गया है कि 178 मिलियन लीटर ग्राउंड वाटर लेवल का बचत प्रतिदिन हो रही है।
  • गंगा पानी गया एवं बोधगया तक के घरों तक पहुचाने से। इन सभी को देखते हुए सरकार द्वारा यह योजना लाई गई और लोगों को लाभान्वित करवाने का कार्य किया गया।
    इसके अलावा गया जी डैम भी बना कर सालो भर पानी रहने हेतु सरकार प्रायोरिटी के साथ काम पूर्ण करवाकर गया जिला वासियों के बीच समर्पित करने का कार्य किया है।

अन्य और भी कई जन सरोकार से जुड़े कल्याणकारी योजना भी लोगों के हित में उठाए गए हैं जो भविष्य में काफी लाभ मिलेगा। महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र हो या बोधगया में अन्य विकास के काम लिए गए हो, लोगों के हित में लगातार काम एवं विकास हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करवाया जा रहा है।

Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 - Exclusive - AnjNewsMedia
Gaya Pind Daan | मोक्षभूमि गया Sthapana Diwas 2023 – Exclusive – AnjNewsMedia

हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला जो चल रहा है हम सभी को गया जिला वासियों को संकल्प लेना है कि सब लोग एक साथ मिलकर कर के एक साथ गया जिला को और आगे बढ़ाने गया जिला को और आगे ले जाने के लिए प्रशासन एवं सरकार के साथ कदम से कम मिला करके आगे बढ़ाएं।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी गया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया है।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गया जिला के 159 वां स्थापना दिवस के अवसर पर ज़िले वासियो को धन्यवाद दिया। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है, जो गया जिला वासियों के लिए है।

गया जिला धार्मिक रूप से ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जिला है। इसके अलावा इकोनामिक के क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण जिला है। यहां के लोगों में काफी अमन एवं शांति के साथ सामाजिक सौहार्द बना रहा है।

इसी प्रकार गया जिला के सभी नागरिक एक दूसरे के साथ सामाजिक सौहार्द के साथ रहे और गया जिले में अमन और शांति बनी रहे। इसलिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास करते रहती है। हमेशा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें सभी जिला वाशी करते रहे। जिले वासियों को गया जिला स्थापना दिवस पर काफी हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व, वरीय उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िले के कई समाजसेवी सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!