गया : अब पितृपक्ष समापन की ओर बढ़ चला है। जाहिर हो 9 सितंबर से शुरू हुआ पितृपक्ष, अगले 25 सितंबर 2022 को संपन्न होगा। इस 15 दिनो में देश के कोने- कोने से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गया पहुँचते और अपने पूर्वजों को पिंडदान के जरीय श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। #Pitrupaksha2022