{Gaya Police Latest News} | Anj News Media

गया पुलिस की कार्रवाई में नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Gaya Police Latest News- Anj News Media

दिनांक 12.10.2022 को धीरज कुमार, पे0 उपेन्द्र प्रसाद केशरी, सा0 जनकपुर, थाना मुफस्सिल, जिला गया के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया की मेरी भतीजी के साथ स्कूल जानेे के रास्ते में संजय कुमार द्वारा छेडछाड, गंदी-गंदी टिप्पणीयॉ करता था। 

Advertisement

इसका विरोध करने पर जनकपुर महादेव स्थान मंदिर के पास पिस्तौल दिखाकर जान से मारने के धमकी देने लगा। 

जब मुहल्ले के लोग आए तो वहॉ से भागने लगा, भागने के क्रम में उसका पिस्तौल गिर गया। 

उक्त पिस्तौल पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-811/22, दिनांक-13.10.2022, धारा-341/354 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट कर अनुसंधान प्रारंभ किय गया। 

अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्त संजय कुमार, पे0 किशोर यादव, सा0 चमंडी, थाना चंदौती, जिला गया को गिरफ्तार किया गया है।। इस संबंध में मुफस्सिल थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता:-

1.  संजय कुमार, पे0 किशोर यादव, सा0 चमंडी, थाना चंदौती, जिला गया।

           धोखाधड़ी कर राशि गवन करने का आरोपी गिरफ्तार

दिनांक-01.02.2023 को वादी आशुतोष कुमार, पे0 महेन्द्र प्रसाद, सा0 आजमगढ़, थाना रौशनगंज, जिला गया के द्वारा एक लिखित आवेदन रामपुर थाना में दिया गया कि जमीन खरीदने के लिए अभियुक्तगणों को इनके द्वारा कुल 26,25000/- (छब्बीस लाख पच्चीस हजार) रूपया दिया गया। 

जमीन रजिस्ट्री करने की बात आई तो अभियुक्तगणों द्वारा जमीन देने से मुकर गये तथा रूपये वापस न देकर चेक के माध्यम से रूपये वापस करने की बात कही। 

इनके द्वारा उक्त राशि के बराबर चेक दिया गया, लेकिन यह सभी चेक बाउन्स कर गया। 

वादी के आवेदन पर रामपुर थाना कांड सं0-86/2023, दिनांक-01.02.2023, धारा-406/420 भा0द0वि एवं 138 एन0आई0 एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 

अनुसंधान के क्रम में कांड के मुख्या आरोपी सतीश कुमार, पे0 किशोरी सिंह, सा0 न्यू कॉलनी, थाना चंदौती, जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता:-

1. सतीश कुमार, पे0 किशोरी सिंह, सा0 न्यू कॉलनी, थाना चंदौती, जिला गया

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!