Gaya RTE: शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत नामांकन

शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत अच्छे निजी विद्यालयों में नामांकन


गया: शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत अकादमिक सत्र 2021-2022 में 25% कोटा के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयो में कक्षा 01 में नामांकन हेतु आर्थिक रूप से कमज़ोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों को नामांकन हेतु समाहरणालय गया के सभाकक्ष में एनआईसी द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति में लॉटरी किया गया। Enrollment under Right to Education Act. 
Gaya RTE: शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत नामांकन, Enrollment under Right to Education Act, 157th foundation day of Gaya district Preparation, AnjNewsMedia
स्थापना दिवस के कार्यक्रम
कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत: DM

इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत अच्छे निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु 1168 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे से 691 आवेदन सही पाए गए। 
Advertisement
पूरे ज़िले में 323 विद्यालयों से 3420 सीट प्राप्त हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि आज लॉटरी के बाद संबंधित बच्चों का नामांकन संबंधित विद्यालयों में 09 अक्टूबर तक कर लिया जाए। इसके बाद जिन विद्यालयों में 25% कोटा के तहत सीट खाली रह जाने पर पुनः 15 अक्टूबर तक एक अवसर और दिया जाएगा। 
               पारदर्शिता के तहत सॉफ्टवेयर के माध्यम से निकाले गए लॉटरी के तकनीक एवं प्रोसेस के संबंध में ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत अलाभकारी समूह के बच्चों का जिलान्तर्गत सभी निजी विद्यालयों के कक्षा 1 के 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए Randomize तरीके से आवंटन हेतु जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) गया द्वारा एक Software विकसित किया गया है। 
प्राप्त आवेदनों के आधार पर Shortlist किये गये सभी आवेदकों को Random Number Technique का उपयोग करते हुए सर्वप्रथम एक System Generated Unique Number आवंटित किया जाता है। तत्पश्चात् यह Unique Number के आधार पर सही आवेदनों का एक वरीयता क्रम तैयार कर लिया जाता है। 
Random Number Allot करने की प्रक्रिया का तब तक पुनरावृति किया जा सकता है। जबतक कि उसको Finally Lock नहीं कर दिया जाए। Random Number Allotment क्रम में जिस आवेदक को अपेक्षाकृत न्यूनतम वरीयता संख्या मिलता हो, उस आवेदक को लॉटरी प्रक्रिया में पहली वरीयता दी जाती है। 
तत्पश्चात् School Allot करने की प्रक्रिया में वरीयता क्रम अनुसार ऊपर आने वाले आवेदक का चयन पहले किया जाता है तथा इसी क्रम को दोहराते हुए शेष सभी आवेदकों को भी स्कूल आवंटित किया जाता है।
           ● किसी आवेदक का प्रथम Choice School को Search किया जाता है तथा Seat उपलब्ध कराने पर उस आवेदक को प्रथम Choice School में एक Seat आवंटित हो जाता है।
           ● यदि प्रथम Choice School Full हो चुका होता है, तो दूसरा Choice School भी Full हो जाता हो तो तीसरा Choice School.
           ● किसी भी परिस्थिति में यदि तीसरा Choice भी Full हो जाए, वैसी परिस्थिति में पहला Choice School के Waiting List में डाल दिया जाता है।
           ● अगर पहला Choice का Waiting List भी Full हो जाता है तो दूसरा और दूसरा भी Full हो जाने पर तीसरे School के Waiting List में डाल दिया जाता है।
           ● किसी एक विद्यालय में कुल आवंटित Seat के अधिकतम 25% ही रिजर्व के तौर पर रखने का प्रावधान किया गया है।
           जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) गया द्वारा इस Software को PHP, MySQL Java Script Plat Form पर तैयार किया गया है। चूँकि यह प्रथम बार इस तरह का प्रयास कोरोना काल में एक कम समय सीमा के अन्दर तैयार किया जाना था। अतः तत्काल यह एक Offline Software के तौर पर विकसित किया गया है, परन्तु आगामी वर्ष से इसे पूर्णत: एक Online Software के तौर पर कार्यशील बनाये जाने हेतु NIC, Gaya अभी से ही प्रयत्नशील है।
           इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, डॉ अनुपमा सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री राजदेव राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शम्भूनाथ झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, गया सहित विद्यालयों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

गया जिला का 157वें स्थापना दिवस की तैयारी 


गया जिला का 157वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी की जा रही है। 157th foundation day of Gaya district Preparation. 
Gaya RTE: शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत नामांकन, Enrollment under Right to Education Act, 157th foundation day of Gaya district Preparation, AnjNewsMedia
गयाजिला स्थापनादिवस की तैयारी:DM 
जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जो पंचायत आम निर्वाचन के मतदाता जागरूकता पर आधारित होगा। साथ ही निबंध, पेंटिंग, क्विज, आशुभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन इस अवसर पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्रिकेट मैच का आयोजन रक्तदान शिविर, सफाई एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम, दीपोत्सव एवं रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
          जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे  टावर चौक से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जो गांधी मैदान स्टेडियम तक जाएगा। इस साइकिल रैली में वर्ग नवम से 12वीं वर्ग के निजी एवं सरकारी विद्यालय के छात्र/छात्राएं मुख्य रूप से भाग लेंगे। साथ ही पदाधिकारी, शिक्षक एवं नागरिक भी इस साइकिल रैली में भाग लेंगे।
             निबंध, पेंटिंग, क्विज एवं आशुभाषण इत्यादि प्रतियोगिता हेतु पिछले सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर इस पर विचार-विमर्श करते हुए प्रतियोगिता के विषय निर्धारित किए गए थे। बैठक में निबंध, पेंटिंग, क्विज एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में निर्धारित विषय गया के पुरातात्विक अवशेष, पर्यावरण से संबंधित चित्रांकन, गया के ऐतिहासिक धरोहर/पृष्ठभूमि, गया के धरोहर एवं विशेषताएं, गया की विभूतियां, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गया जिला की भूमिका तथा गया में स्वच्छता जागरूकता अभियान। इन प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर को हरिदास सेमिनरी इंटर विद्यालय गया में पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जाएगा।
              जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर को अपराहन 2:00 बजे से फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा, जिसमें प्रशासन एकादश वर्सेस नागरिक एकादश/ मीडिया एकादश भाग लेंगे।
              3 अक्टूबर को साइकिल रैली के बाद सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाम में रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
               रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम में के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। स्थापना दिवस के समस्त कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्थाएं रहेगी।

गांव में पोषण परिचर्चा 


गया नगर प्रखंड अंतर्गत बीथो शरीफ गांव में बड़ी सख्या में जीविका दीदियों ने पोषण परिचर्चा में भाग लिया। इस परिचार्च में भाग लेने पहुंचे जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश सासमल ने दीदियों को कोविड 19 का टीकाकरण करने के लिए के लिए प्रेरित किया। 
Gaya RTE: शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत नामांकन, Enrollment under Right to Education Act, 157th foundation day of Gaya district Preparation, AnjNewsMedia
पोषण परिचर्चा
साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मास्क का प्रयोग छोड़ना नहीं है। सही पोषण, टीकाकरण, स्वच्छता, स्वच्छता और मास्क का प्रोयग ही हमें इस महामारी से बचाव के लिए जरुरी है।  
प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण शंभु प्रकाश ने दीदियों को कहा कि कोरोना ने हमारा जीवन और जीविकोपार्जन दोनों ही प्रभावित किया है। फिर भी हमें इससे सीखते हुए आगे बढ़ना है। स्वास्थ एवं सुरक्षित रहने के लिए सही पोषण अति महत्वपूर्ण है। अतः आपको जीविका मित्र द्वारा बताये गए दस आहार समहू को अपने भोजन में अवश्य शामिल करना चाहिए। 
गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भोजन की दो अतिरिक्त खुराक लेनी चाहिए। नवजात बच्चों के लिए शुरू के 1000 दिन अति महत्पूर्ण होते है। उन्हें छः माह तक केवल माँ का दूध ही देना चाहिए। छः माह बाद उन्हें घर में बना आहार जिसमें कम से कम पांच प्रकार के आहार समूह हों देना चाहिए। यह बच्चों के सही विकास के लिए जरुरी है।      
                 समुदाय के माध्यम से महिलाओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण एवं व्यवहार परिवर्तन से संबंधित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जीविका द्वारा जगह-जगह पोषण परिचर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए हाल ही में जीविका जिला कार्यालय द्वारा 70 क्षेत्रीय समन्वयकों/ संकुल प्रभारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण कराया गया था। 
अब सभी प्रशिक्षत संकुल प्रभारी जीविका मित्रों द्वारा प्रशिक्षण कराया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत जीविका मित्र, एमआरपी, सीएनआरपी, आदि द्वारा स्वयं सहायता समूहों और ग्राम संगठन के माध्यम से समुदाय में अन्य दीदियों के बीच स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता पर जागरकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें स्वच्छता एवं आहार विविधता से लाभ, व्यवहार परिवर्तन का अर्थ, शिशु को स्तनपान करने का महत्व, पूरक आहार, महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार,आदि के महत्व पर चर्चा होती है। 
स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता की जानकारी से लोगों के जीवन में कई सकारत्मक बदलाव आता है। इससे मातृत्व मृत्युदर में कमी आती है। आहार विविधता एवं व्यवहार परिवर्तन अपना कर पैसे की बचत एवं कुपोषण जनित रोगों से बचाव होता है। 
बीथो सरीफ गांव में यह पोषण परिचर्चा प्रतिज्ञा ग्राम सगठन द्वारा की गई। दीदियों ने इस कार्यक्रम में दस आहार समूह को समझने के लिए फल, सब्जी, अनाज, दाल, आदि का प्रयोग कर आकर्षक रंगोली भी बनाई थी। इस मौक पर जीविका के प्रशिक्षण प्रबंधक मनोज गिरि, बी पी एम संतोष कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुधा एवं दर्पण संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधि गणों ने भी भाग लिया।  

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!