सेना में भर्ती के लिए दी जाती है प्रशिक्षण
गया: जिले के वजीरगंज प्रखंड के अंतर्गत फतेहपुर रोड में शौर्य सेना भर्ती ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है, इस सेंटर के विद्ययार्थिगण अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हैं
युवकों को सेना में भर्ती के लिए दी जा रही प्रशिक्षण |
Gaya special news.
पिछले दिनों उन बच्चों ने करीब 15 किलोमीटर का दौड़ लगाया, जो साहसिक है। वे सेना में भर्ती होने के लिए जज्बा रखते हैं, इस सेंटर में युवकों क़ो शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें सेना में भर्ती के लिए तैयार किया जाता है। इसके लिए उनकी आवासीय व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे बेहतर तरीके से शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। यही उद्देश्य इस सेंटर की है।
PLS Watch This Video :-
उक्त जानकारी सेंटर के निदेशक श्याम कुमार एवं मिंटू सिंह ने दी।केंद्र अपने उद्देश्य पर खरे उतर रहा है, युवकों को सेना में भर्ती के लिए लगातार प्रशिक्षण दे रहा है। जाहिर हो जमुआवा सहित वजीरगंज में फतेहपुर रोड स्थित रामकृष्ण क्लासेस द्वारा लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा की पूरी तैयारी कराई जाती है।
Watch on YouTube- AnjNewsMedia |
Film Breaking: आस्था और उमंग से भरपूर Documentary हुई Release. ShortMovie:- The Joy of Traditional Goddess Worship | केवल #AnjNewsMedia पर देखिए, Watch on YouTube
गया रेलवे जंक्शन को डिविजनल जोन बनाने की केंद्र सरकार से लगाई गुहार
अतिप्राचीन एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर का रेलवे जंक्शन जो पूर्व मध्य रेलवे का वृहद एवं महत्वपूर्ण जंक्शन है, उसे डिविजनल जोन बनाने सहित पूर्व के सभी लंबित मांगों को अविलंब पूरा करने हेतु केंद्र सरकार से गया महानगर विकास संघर्ष समिति ने आग्रह किया है।
केंद्र सरकार से लगाई गुहार |
संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू समेत महासचिव बबलू कुमार, प्रशांत कुमार गणेश, गया जंक्शन कुली संघ के अध्यक्ष सुदामा चंद्रवंशी, राजेश अग्रवाल, असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, बुधु प्रसाद, घनश्याम मिस्त्री, सोमनाथ पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार सिन्हा, उत्तम श्रीवास्तव, अजय सिंह, हितेंद्र नाथ चक्रवर्ती उर्फ बाबू दादा आदि ने कहा की गया जंक्शन डिविजनल जोन का सभी अहर्ताएं रखती है।
भगवान विष्णु भगवान बुद्ध की धरती ज्ञान मोक्षस्थली होने के कारण यहां हमेशा देश, विदेश से लोगो का आना, जाना होता है, परंतु यहां से मुंबई, बैंगलुरू, अहमदाबाद की सीधी ट्रेनें नहीं होने से काफी कठिनाई होती है, इसलिए गया से इन जगहों के लिए सीधी ट्रेनें शुरू करने, एक नंबर गुमटी, बागेश्वरी, कटारी, बंधुआ, टनकुप्पा आदि सभी जगहों के रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कराने, रेलवे के सड़क किनारे के खाली भूखंड में दुकान बनाने, रेलवे सिनेमा वाली जमीन पर बन रहे मॉल का काम फिर शुरू कराने, माल गोदाम परिसर में गया के लिए एकीकृत बस स्टैंड बनाने, पूर्व प्रस्तावित गया चतरा रेलवे लाइन का काम शुरू करने, बोधगया को रेलवे से जोड़ने की मांग सरकार पूरा करे।
जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
कर्मवीर को दी श्रद्धांजलि |
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, गुदरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्य तिथि पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने पुष्पांजलि- श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कर्पूरी ठाकुर को अब और भी सम्मानित किए जाने की आवश्यकता है। वे उन्हें भारत रत्न देने की मांग भारत सरकार से रखी और कहा कर्मवीर जननायक कर्पूरी के अधूरे सपनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा करें।