GAYA SSP BREAKING NEWS- Bakrid yesterday, Gaya district administration strict : बकरीद कल, गया जिला प्रशासन सख्त, थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च

एसएसपी ने ज़िले में विधि एवं शांति व्यवस्था की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की

प्रशासनिक तैयारी पूरी : एसएसपी ने सभी बीडीओ, सीओ तथा थानेदारों को दी सख्त गाइडलाइन, विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च
Advertisement

पर्व पर शांति भंग करने वालों पर रखी जा रही पैनी नजर : एसएसपी कौर

GAYA SSP BREAKING NEWS- Bakrid yesterday, Gaya district administration strict : बकरीद कल, गया जिला प्रशासन सख्त, थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च, Ssp Gaya, Bakrid-2022, AnjNewsMedia
गया जिले में बकरीद पर्व पर कड़ी सुरक्षा
बकरीद कल !
एसएसपी कौर ने की VC, दी कड़ा निर्देश

गया : बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर समाहर्ता मनोज कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था सहित नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

GAYA SSP BREAKING NEWS- Bakrid yesterday, Gaya district administration strict : बकरीद कल, गया जिला प्रशासन सख्त, थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च, Ssp Gaya, Bakrid-2022, AnjNewsMedia
एसएसपी कौर की VC में मौजूद पदाधिकारीगण

जिला प्रशासन, गया द्वारा बकरीद पर्व के अवसर पर जारी संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ज़िले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 418 स्थानों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

GAYA SSP BREAKING NEWS- Bakrid yesterday, Gaya district administration strict : बकरीद कल, गया जिला प्रशासन सख्त, थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च, Ssp Gaya, Bakrid-2022, AnjNewsMedia
एसएसपी कौर ने पदाधिकारीगण को दी
कई सुरक्षात्मक टीप्स 

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सजग एवं सतर्क रहते हुए स्थिति की निगरानी करेंगे। साथ ही थानाध्यक्ष के साथ संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने मोबाइल को चालू रखते हुए आवश्यक कॉल को अनिवार्य रूप से अटेंड करेंगे।

बकरीद पर्व के अवसर पर तीन पालियों में जिला नियंत्रण कक्ष निरंतर रहेगा चालू, जिसमें प्रथम पाली जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, द्वितीय पाली में श्रीमती दुर्गेश नंदिनी वरीय उप समाहर्ता तथा तृतीय पाली सुश्री आशना वरीय उप समाहर्ता हैं। यह सभी पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

इनके अधीनस्थ 3- 3 सहायक पदाधिकारियों को लगाया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631 2222253/59 है।

बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, टिकारी तथा शेरघाटी को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।

GAYA SSP BREAKING NEWS- Bakrid yesterday, Gaya district administration strict : बकरीद कल, गया जिला प्रशासन सख्त, थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च, Ssp Gaya, Bakrid-2022, AnjNewsMedia
एसएसपी हरप्रीत कौर ने ज़िलेवासियों से की
शांति- भाई-चारा बनाये रखने की अपील

वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि वे जिले में ईद-उल-जोहा (बकरीद) को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाएं। इस मौके पर उन्होंने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बकरीद की नमाज अदा होने तक निश्चित रूप से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहें।

डीएम तथा एसएसपी ने जिलेवासियों को बकरीद पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लोगों से अनुरोध किया गया है कि इस त्योहार को  उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए कोविड-19 संक्रमण से स्वयं तथा अपने समाज को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।

बकरीद पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर रखी जा रही है पैनी नजर। इसके लिये अति संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी के माध्यम से रखी जा रही है नजर।

GAYA SSP BREAKING NEWS- Bakrid yesterday, Gaya district administration strict : बकरीद कल, गया जिला प्रशासन सख्त, थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च, Ssp Gaya, Bakrid-2022, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया की ओर से बकरीद पर्व की बधाई
एवं शुभकामनाएं।
पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं, ऐसी कामना
– अशोक कुमार अंज, सीईओ, 
अंज न्यूज़ मीडिया



साथ ही सोशल मीडिया पर साइबर सेल द्वारा लगातार रखी जा रही है नजर। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद/ अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करते हुए मैसेज को भेजने वाले अथवा फॉरवर्ड करने वाले व्यक्ति या ग्रुप एडमिन के विरुद्ध संबंधित थाने को त्वरित रूप से सूचित करेंगे।

उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करने का निदेश दिया।

उन्होंने सभी दण्डाधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी स्थान पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार का व्यवधान आने पर अपने  स्मार्टफोन के माध्यम से तुरंत वीडियो रिकॉर्डिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि अनुसंधान में संबंधित दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई किया जा सके।

उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि आज ही अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों का भौतिक निरीक्षण करते हुए पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च करना सुनिश्चित करें।

अंत में, अपर समाहर्ता ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपनी- अपनी ड्यूटी स्थलों पर ड्रेस कोड तथा आई कार्ड पहनकर ड्यूटी करना सुनिश्चित करेंगे। जिससे भीड़ में भी दंडाधिकारी की पहचान आसानी से की जा सके।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!