गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम हेतु Gaya SSP Ashish Bharti लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। Gaya SSP Name Ashish Bharti.
सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में दिनांक06.07.2023, कोः-
- 01. चंदौती, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु चंदौती, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त 1.गरीवन मांझी, पे0 भवसागर मांझी, सा0 कंडी, थाना चंदौती, 2. शिवराज मांझी, पे0 खेतन मांझी, सा0 सिमरिया, थाना चाकंद, 3. गया यादव, पे0 रंजन याइव, सा0 गल्ली विगहा, थाना बेलागंज, को अवैध बालू लदा-02 ट्रैक्टर एवं मोटरसाईकिल-1 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चंदौती, थाना कांड सं0 373/23 दिनांक 06.07.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Pls ! Watch The Khulasa SSP Ashish Bharti Related Exclusive Video Byte:
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में दिनांक 06.07.2023 कोः-
- 01.मुफसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में गोरे कुमार, पे0 सुरेन्द्र यादव, सा0 सहिन पथरा, थाना टनकुप्पा, जिला गया को महुआ शराब, 115 ली0 एवं टेम्पु के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .मुफसिल, थाना काण्ड संख्या 734/23 दिनांक 06.07.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 02.डोभी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मलकित सिंह, पे0 स्व0 दिलीप सिंह,सोहाना सा0 सोहाना, जिला मोहाली, पंजाब को विदेशी शराब, 3632.76 ली0 एवं ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .डोभी, थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 06.07.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 03.अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अनिल यादव, पे0 स्व0 प्रसाद, सा0 खरहरी, थाना मुफसिल, जिला गया को महुआ शराब, 30 ली0 एवं मोटरसाईकिल-1 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे अतरी, थाना काण्ड संख्या 310/23 दिनांक 06.07.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 04.फतेहपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर देशी शराब, 25 ली0 एवं कार-1 बरामद किया गया। इस संबंध मे .फतेहपुर, थाना काण्ड संख्या 481/23 दिनांक 06.07.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 05.छकरबंधा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर महुआ शराब, 40 ली0 एवं मोटरसाईकिल-1 बरामद किया गया। इस संबंध मे छकरबंधा, थाना काण्ड संख्या 16/23 दिनांक 06.07.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 06.मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर महुआ शराब, 05 ली0 एवं मोटरसाईकिल-1 बरामद किया गया। इस संबंध मे मोहनपुर, थाना काण्ड संख्या 628/23 दिनांक 06.07.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।