GAYA Swimming Time- The quality of swimming taught to the youth of Wazirganj and Fatehpur : वजीरगंज व फतेहपुर के युवाओं को सिखाया तैराकी का गुण

ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में संपन्न हुआ 12 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण

युवकों की तैराकी को लोगों ने सराहा


GAYA Swimming- The quality of swimming taught to the youth of Wazirganj and Fatehpur : वजीरगंज व फतेहपुर के युवाओं को सिखाया तैराकी का गुण, AnjNewsMedia
युवकों ने सीखी तैराकी ! आत्मबल जागा

गया : जाहिर हो तैराकी का गुण सिख कर युवक काफी उत्साहित थे। इससे युवकों का आत्मबल बढ़ा है। उनके अंदर जोश झलकी। लोगों ने युवकों की सफल तैराकी को सराहा। 

गया जिले के दो प्रखंडों– फतेहपुर एवं वजीरगंज में “सुरक्षित तैराकी” कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा गया एवं आपदा प्रबंधन प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा युवकों एवं उनके माता- पिता शिरकत की।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस दौरान जन समुदाय को संबोधित भी किया गया।

GAYA Swimming- The quality of swimming taught to the youth of Wazirganj and Fatehpur : वजीरगंज व फतेहपुर के युवाओं को सिखाया तैराकी का गुण, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया :
तेज खबर ! जोरदार खबर


कार्यक्रम शुभारम्भ में निम्नलिखित व्यक्तियों की अहम भूमिका रही :- 

  1. •प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज
  2. •अंचलाधिकारी फतेहपुर एवं वजीरगंज,
  3. •उप प्रमुख, फतेहपुर प्रखंड 
  4. •फतेहपुर एवं वजीरगंज के मास्टर ट्रेनर और फिजिकल शिक्षक
  5. •दक्षिणी लोध्वे पंचायत के मुखिया
  6. •केवाल कठौतिया पंचायत के मुखिया

इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत युवक तैरने एवं विपरीत परिस्थिति में खुद को बचाने में भी सक्षम होंगे। जिसके कारण डूबने की घटनाओं में कमी आएगी।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!