Gaya The ground water level of many panchayats in the district has slipped : गया जिले के कई पंचायतों के भूजल स्तर खिसका

 

जिला के कुछ पंचायतों के भूमिगत जल स्तर चला गया नीचे  

भीषण गर्मी एवं हीटवेब के कारण गया जिले के कई पंचायतों के भूजल स्तर खिसका, डीएम चिंतित

गया जिले की कई पंचायतों का भूजल स्तर गिर गया है, जो काफी चिंतनीय है, स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन गंभीर 
Advertisement

Gaya The ground water level of many panchayats in the district has slipped : गया जिले के कई पंचायतों के भूजल स्तर खिसका, AnjNewsMedia
जिले के कई पंचायतों के भूजल स्तर खिसकने से
डीएम त्यागराजन चिंतित,
पदाधिकारियों के साथ की गहन विचार- विमर्श  

भीषण गर्मी एवं हीट वेब के कारण गया जिला के कुछ पंचायतों के भूमिगत जल का स्तर नीचे चला गया है, जिसके उपरांत पेयजल की समस्या उत्पन्न होने से इनकार नहीं किया जा सकता। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग गया द्वारा वैसे पंचायत जहां भूमिगत जल का स्तर 35 फीट या उससे अधिक नीचे चला गया है, उनके सूची के आधार पर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा आज जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा संबंधित पंचायतों का जांच करवाया गया।

Due to the scorching heat and heat web, the ground water level of many panchayats in the district has slipped. 

Gaya The ground water level of many panchayats in the district has slipped : गया जिले के कई पंचायतों के भूजल स्तर खिसका, AnjNewsMedia
आज का तापमान

विभिन्न पदाधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से जांच में पाए गए कमियां के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला अंतर्गत जितने भी मिनी जलापूर्ति योजनाएं हैं, उन्हें फंक्शनल कराने हेतु तेजी से सर्वे कराएं, ताकि अति शीघ्र सभी मिनी जलापूर्ति योजना को चालू करते हुए पेयजल आपूर्ति कराया जा सके।

  • जिला पदाधिकारी ने सभी जांच में गए हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने पंचायतों में किए गए जांच से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिवेदन करें, ताकि संबंधित समस्याओं को अनुपालन करवाया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी जांच में गए हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के जांच के दौरान अनिवार्य रूप से मुखिया जी, वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य को सूचित करते हुए उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

Gaya The ground water level of many panchayats in the district has slipped : गया जिले के कई पंचायतों के भूजल स्तर खिसका, AnjNewsMedia
AnjNewsMedia ! Tez Khabar ! Jordar Khabar 

बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ महादलित टोला में अतिरिक्त चापाकल की आवश्यकता है, जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को जांच किए गए संबंधित पदाधिकारियों द्वारा बताए गए स्थान पर 1 सप्ताह के अंदर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने हेतु चापाकल लगवाने का निर्देश दिए।

Heat Wave Breaking:
पटना मौसम विभाग के अनुसार गया जिले का आज का अधिकतम तापमान :- 43 डिग्री, भीषण गर्मी से बचें।
AnjNewsMedia

बैठक में कुछ पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ टोलो में नल जल योजना है, परंतु टैप नहीं होने के कारण जलापूर्ति बंद है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को अभिलंब टैप लगाते हुए पानी चालू करवाने का निर्देश दिए। साथ ही जहां डिफंग चापाकल है वहां अति शीघ्र मरम्मत दल द्वारा चापाकल को मरम्मत कराने का निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि चाकन्द पंचायत के वार्ड संख्या 1, 3 एवं 7 में बोरिंग हो चुका है, परंतु अब तक टंकी का निर्माण नहीं किया गया है तथा वार्ड संख्या 15 में बोरिंग एवं टंकी लगा हुआ है परंतु ऑपरेटर नहीं रहने के कारण टाइमली पानी चालू बंद नहीं किया जाता है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को इसे जांच करवाने का निर्देश दिए तथा जलापूर्ति सुचारू करवाने हेतु निर्देशित किए।

निरीक्षण मैं गए हुए पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ जगहों पर स्टार्टर नहीं होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिला पदाधिकारी ने पीएचइडी तथा पंचायती राज पदाधिकारी को अविलंब संबंधित स्थानों पर स्टार्टर लगवाने का निर्देश दिए।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने जांच में गए हुए सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नल जल योजना में यदि कहीं अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित दोषी वाले व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!