GAYA- Wazirganj Ex-Army Issue : वजीरगंज में पूर्व सैनिक के युवक पुत्र की संदेहास्पद मौत

शव, पहुँचते हीं मायापुर गाँव में पसरा मातम, शोक में डूबे लोग 
Advertisement


गया : शव, गाँव पहुँचते हीं गाँव में मातम छा गई। इस घटना पर मृतक राजा के पिता पूर्व सैनिक संतोष सिंह ने कहा मामला आत्महत्या की नहीं, हत्या की है। जो सुनियोजित ढ़ंग से की गई। मामला बिल्कुल संदेहास्पद है। इस मामले की प्राथमिकी वहाँ के स्थानीय सुहाना थाने में दर्ज कराई गई है। जाहिर हो पंजाब के एक निजी शिक्षण संस्थान में वह BCA की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान घटना घटी। बिहार प्रदेश के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के तरवां ग्राम पंचायत के मायापुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक संतोष सिंह के 21 वर्षीय युवक पुत्र राजा सिंह के निधन की दुखदायी घटना घटी। यह खबर सुन कर वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने उनके अग्नि संस्कार में पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके शोकाकुल  परिवार को सांत्वना दी। 

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!