Gaya- Wazirganj RJS International School के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार की नई पहल

विद्यार्थियों में शिक्षा अर्जित करने की जज़्बा जगा रहे हैं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित

नई पारी की शुरूआत, विद्यार्थियों में हर्ष
Advertisement

गया : वजीरगंज मुख्यालय में अवस्थित RJS International School  के लाईब्रेरी सभागार में छात्र और अभिभावकों के साथ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार ने बैठक की।

Gaya- Wazirganj RJS International School के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार की नई पहल, AnjNewsMedia
Wazirganj RJS International School के
मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार

उक्त बैठक में स्कूली शिक्षा पर गहन विमर्श की गई। शिक्षा को ऊंच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण बनाना लक्ष्य है। ताकि स्कूली बच्चे प्रदेश से बाहर शिक्षा के लिए नहीं जाएँ। ऐसी मजबूत शिक्षा व्यवस्था ग्रामीण इसके में विकसित कर बच्चों के भविष्य को सवांरना है। इसी मसले पर विस्तार से समीक्षा की गई।

Gaya- Wazirganj RJS International School के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार की नई पहल, AnjNewsMedia
मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार ने
समीक्षा के क्रम मे अपनी बात रखते हुए

RJS International School के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार ने समीक्षा के क्रम मे अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें गाँव में ही शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना है। ताकि ग्रामीण इलाके के बच्चों को प्रदेश से बाहर पढ़ाई करने जाना ना पड़े। बच्चे घर पर हीं रह कर हँसते- खेलते पढ़ाई पूरी करें। ऐसी ऊंच्च कोटी की व्यवस्था मैं अपने स्कूल में व्यवस्थित कर रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा अब इस इलाके के बच्चों को यही इंजीनियरिंग सहित इत्यादि की पूरी शिक्षा व्यवस्था दी जाएगी। इसके लिए मेरा स्कूल पूरी तरह से सक्षम है। सरकारी संस्था श्रेष्ठा से मेरी स्कूल की अंडरटेकिंग हुई है। अब इस जरीय से बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिलेगी। जिससे विद्यार्थियों का कैरियर बनेगा, और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा। यहीं बच्चों को बेहतरीन शिक्षा की प्लेटफ़ार्म मिलेगा। जो बच्चों की शिक्षा के लिए वरदान सा होगा।

Gaya- Wazirganj RJS International School के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार की नई पहल, AnjNewsMedia
 नई पारी की शुरूआत

उन्होंने कहा बच्चों का कैरियर अब वजीरगंज से ही निखरेगी। जिसकी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

इस नई पारी की शुरूआत से विद्यार्थियों में काफी हर्ष है। इतना ही नहीं, उनके अभिभावकों में भी बेहद उत्सुकता है। इस योजना से स्कूली बच्चों की हौसला और भी बढ़ा है। क्योंकि बच्चे अपने गाँव की स्कूल में ही ऊंच्च कोटी की बेहतरीन शिक्षा हासिल कर सकेंगे। 

इस अद्भुत कार्य के लिए पूरी मजबूती से कदम आगे बढ़ाएँ हैं RJSIS के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार।

New initiative by Suchit Kumar, Managing Director of Wazirganj RJS International School

इस नेक कार्य के लिए अभिभावकों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं ने उन्हें ढेरो बधाई और शुभकामनाएँ दी।

वास्तव में, शिक्षा हीं प्रगति की जननी है। जो अब नए रूप में वजीरगंज की पावन धरा पर उतरेगा। वे विद्यार्थियों में शिक्षा अर्जित करने की जज़्बा जगा रहे हैं। RJSIS के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार की नई पहल स्वागत योग्य है। उन्होंने जो हिम्मत दिखाई है वह सचमुच क़ाबिले तारीफ है। और बदलते दौर की माँग भी। अब गाँव में हीं बच्चों के सपने साकार होंगे। इसके लिए कमर कस ली है RJSIS के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार।


➖AnjNewsMedia

0 thoughts on “Gaya- Wazirganj RJS International School के मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित कुमार की नई पहल”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!