GAYA- World Records Hammerman’s Memories : दशरथ माँझी को माऊंटेन मैन बनाने वाले वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन शिवू

वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैमरमैन की यादें

कर्मवीर वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन

दुनिया भर में किया नाम रौशन

हथौड़ा पुरूष की प्रेरणादायक कहानी

प्रथम पुण्यतिथि पर विशेष 

विश्व भर में सुपरमैन शिवू मिस्त्री, सुपरस्टार के रूप में चमके 
Advertisement

दशरथ माँझी को 22 वर्ष तक हैमरमैन शिवू ने दी थी फ्री में छेनी- हथौड़ा

बिहार सूबे के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित दखिनगांव ग्राम के निवासी कर्मवीर शिवू मिस्त्री वर्ल्ड रिकार्ड्स बना कर ऐतिहासिक इतिहास रची। उनकी ऐसी समृद्ध गाथा है। जो बेमिशाल है। जीवट कर्मयोगी श्री मिस्त्री ने कमाल कर दिया। यही वजह है कि उनकी चट्टानी कर्मठता को विश्व ने सैल्यूट किया है। आज वे विश्व का आदर्श बने हैं। वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने वाले शिवू मिस्त्री अपने लक्ष्य की प्राप्ति में धनुषधर अर्जुन की तरह माहिर थे। गया संग्रहालय गया में रखा गया है उनका ऐतिहासिक छेनी- हथौड़ा। उसने ऐसी दोस्ती निभाई की इतिहास बन गई। 

GAYA- World Records Hammerman's Memories : दशरथ माँझी को माऊंटेन बनाने वाले वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन शिवू, AnjNewsMedia
उन्हें श्रद्धांजलि
अद्भुत शख़्स थे वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन
स्वर्गीय शिवू मिस्त्री

अद्भुत शख़्स थे वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री। कर्मवीर लोहार का नाम विश्व विख्यात है। उन्होंने अकिंचन दशरथ माँझी को अपने छेनी- हथौड़े के दम पर माऊंटेन मैन बना दिया। ऐसे जुनूनी थे हैमर मैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री। इसी खास उपलब्धि के लिए उनका नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में स्थान पाया। सच, वे गरीब के मसीहा थे। दशरथ माँझी को वर्ष 1960 से 1982 तक यानि निरंतर 22 वर्ष तक फ्री में छेनी- हथौड़ा दी पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने के लिए। इस तरह उसने गरीब दशरथ की भलाई की। आज विश्व भर में सुपरमैन शिवू मिस्त्री, सुपरस्टार के रूप में चमक रहे। उनकी चमक दिनों- दिन और भी दमदार हो रही। उनका महानत्म कृतित्व दुनिया भर में छायी है। उन पर विश्व को नाज है। सच, वे इंडिया का सरताज थे, जो अतुलनीय। हैमरमैन श्री मिस्त्री का नाम समाजसेवा के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। समाजसेवी शिवू मिस्त्री, अत्यंत पिछड़ी जाति के लोहार समाज से आते थे। जो गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के सुदूरवर्ती दखिनगांव ग्राम का निवासी थे।

उन्होंने पर्वत पुरूष दशरथ मांझी को छेनी- हथौड़ा मुफ्त में 22 साल तक दिया। इस तरह हथौड़ा पुरूष शिवू मिस्त्री का जीवन सफल हुआ। उनकी अहम भूमिका इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित है। सचमुच, उनकी जीवनी अमिट है। समाजसेवी श्री मिस्त्री ने छेनी- हथौड़ा के माध्यम से गरीब मजदूर दशरथ माँझी का काफी हौसला बढ़ाया। जो इतिहास रचने में कामयाब हुआ। जिससे उनकी जीवनी अद्भुत बन गई। दशरथ के मिशन पर्वत में सामाजिक कार्यकर्ता श्री मिस्त्री ने विशेष योगदान दिया। वह योगदान, वरदान साबित हुआ। जो जगजाहिर है। कर्मवीर शिवू सामाजिकता क्षेत्र के अद्भुत शख़्स थे। उनकी कृति बेहद समृद्ध।

जीवट समाजसेवी शिवू देश- दुनिया में ख्याति अर्जित की और लोकप्रिय हुए। क्योंकि वे धुन के पक्के थे। और निभाई पक्की दोस्ती। 

इसी वजह से लोग उन्हें लोहा मानते थे। लोहार परिवार का कर्मवीर शिवू ने अपने- आपको दुनिया भर में लोहा साबित कर दिखाया। जो गौरवशाली।

वास्तव में, उनका विश्व रिकार्ड्स उनकी कृति की नूर ही नहीं, कोहिनूर है। जिसकी दमदार चमक विश्व भर में है।

GAYA- World Records Hammerman's Memories : दशरथ माँझी को माऊंटेन बनाने वाले वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन शिवू, AnjNewsMedia
अशोक कुमार अंज, वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नलिस्ट
फ़िल्मस्टार, राइटर, फिल्मी पत्रकारबाबू

Tribute to Them : प्रथम पूण्य तिथि पर पिताश्री को श्रद्धांजलि एवं नमन

पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि

परम पूज्य आदरणीय पिताश्री, वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमरमैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री जी के प्रथम पूण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि एवं नमन। सबों का कल्याण करें, ऐसी कामना।

Ashok Kumar Anj 

Chief Excutive Officer (CEO), AnjNewsMedia

Wazirganj, GAYA, India


➖ Presentation By AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!