GayaDM- 300 case reached in DM’s public court : टिकारी अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मांगता है घूस, डीएम से की शिकायत

डीएम के जनता दरबार से आमजनों में जगा न्याय की उम्मीद
Advertisement

डीएम के जनता दरबार में पहुंचा भूमि विवाद, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, किसान फसल क्षति, अनुकंपा पर जॉब, राजस्व कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही का मामला

डीएम के समक्ष की शिकायत : टिकारी अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी द्वारा हर छोटे-मोटे काम करने के एवज में पैसा की मांग की जाती : आवेदक

डीएम की लोक अदालत में पहुंचे 300 मामले

गया : ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आए हुए करीब 300 व्यक्तियों के मामले यथा भूमि विवाद, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, किसान फसल क्षति, अनुकंपा पर जॉब, राजस्व कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही करने, भूदान के जमीन को कब्जा दिलवाने, किसानों से धान खरीदने, इंदिरा आवास योजना का लाभ देने, नाली निर्माण संबंधित, जर्जर सड़को को मरम्मत करवाने सहित अन्य मामलों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

GayaDM- 300 case reached in DM's public court : टिकारी अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मांगता है घूस, डीएम से की शिकायत, AnjNewsMedia
जनता दरबार में आए हुए व्यक्ति के
फरियाद सुनते हुए डीएम त्यागराजन

जनता दरबार में आए हुए व्यक्ति ने बताया कि आशा सिंह मोड़ के समीप सरकारी जमीनों का निरंतर अतिक्रमण करते हुए भवन निर्माण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने उप नगर आयुक्त को अतिक्रमण वाद चलाकर संबंधित सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए संबंधित पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के मामलों में प्राथमिकता देते हुए अनुपालन करवाना सुनिश्चित करे।

GayaDM- 300 case reached in DM's public court : टिकारी अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मांगता है घूस, डीएम से की शिकायत, AnjNewsMedia
आवेदकों की फरियाद सुनते डीएम त्यागराजन 

मुफस्सिल थाना बगाही कला ग्राम के आवेदक संगीता देवी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना के तहत उन्हें प्रथम किस्त की राशि ₹45000 प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा की वार्ड सदस्य एवं आवास सहायक द्वारा जबरन अंगूठा लगवा कर आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में 10 हजार रुपया ठगी किया है। उक्त मामले पर जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को 2 दिनों के अंदर जांच करते हुए संबंधित दोषी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया।

आमस अंचल के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे 2 सड़क के चौड़ीकरण के दौरान उनकी निजी भूमि अधिग्रहण किया गया है परंतु गलत एलपीसी रहने के कारण उनका मुआवजा भुगतान लंबित है। उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्ता को संबंधित मामले को जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

GayaDM- 300 case reached in DM's public court : टिकारी अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मांगता है घूस, डीएम से की शिकायत, AnjNewsMedia
आवेदकों की फरियाद सुनते डीएम

जनता दरबार में कहीं आवेदक द्वारा राशन कार्ड नहीं रहने की बात कही जिला पदाधिकारी ने  जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी आवेदनों को जांच कर राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिए।

फतेहपुर प्रखंड के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अशोक कुमार द्वारा गलत इंजरी रिपोर्ट बनाया गया है। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को इस संबंध में कठोरता से जांच करते हुए निर्देश दिया कि 3 सदस्यीय समिति यथा अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल तथा एसीएमओ का टीम बनाकर इंजरी रिपोर्ट का जांच कराया जाएगा। जांच के क्रम में दोषी पाए जाने वाले चिकित्सक पर काफी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कुछ अंचल के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उन्हें परवाना का जमीन इसी वर्ष दिया गया है परंतु अब तक कब्जा नहीं दिलाया गया है। कब्जा करने के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से अंचलाधिकारी को निर्देशित करें कि स्वयं स्थल पर उपस्थित रहकर संबंधित परवाना धारी व्यक्ति को कब्जा दिलवाए तथा जो व्यक्ति द्वारा व्यवधान डाला जा रहा है, उन पर कठोर कार्रवाई करें।

जनता दरबार में आए व्यक्ति द्वारा बताया गया कि टिकारी अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी द्वारा हर छोटे-मोटे काम करने के एवज में पैसा की मांग किया जाता है।

जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं जांच करते हुए 3 दिनों के अंदर विस्तार से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि दोषी व्यक्ति या कर्मचारी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई किया जा सके।


_AnjNewsMedia 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!