GayaDM and BTMC- With the initiative of DM, Mahabodhi temple will be made even more beautiful : डीएम की पहल से बनेगा महाबोधि मंदिर और भी खूबसूरत

ज़िलाधिकारी ने महाबोधि मंदिर का निरीक्षण करते हुए मंदिर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा पर किया गहन विमर्श

बीटीएमसी की त्रैमासिक समीक्षा

गया : जिलाधिकारी सह बीटीएमसी के अध्यक्ष डॉ० त्यागराजन एस एम की अध्यक्षता में बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक बीटीएमसी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में बीटीएमसी के सचिव सहित कमिटी के सदस्यों ने शिरकत की।

Advertisement

GayaDM and BTMC- With the initiative of DM, Mahabodhi temple will be made even more beautiful : डीएम की पहल से बनेगा महाबोधि मंदिर और भी खूबसूरत, DM, BTMC, Bodhgaya, AnjNewsMedia
विश्वदाय महाबोधि मंदिर का गहन 
निरीक्षण किये डीएम डॉ. त्यागराजन एस एम 
 

डीएम त्यागराजन की अध्यक्षता हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिससे मंदिर का आउटलूक आकर्षक बनेगा। मंदिर की सुरक्षा को लेकर बाउंड्रीवाल को ऊंचा एवं आकर्षक बनाने पर सहमति बनी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे को और अधिक संख्या में लगाने की जरुरत को देखते हुए सीसीटीवी लगवाने का निर्णय लिया गया ताकि मंदिर की सुरक्षा और मजबूत हो सके।

GayaDM and BTMC- With the initiative of DM, Mahabodhi temple will be made even more beautiful : डीएम की पहल से बनेगा महाबोधि मंदिर और भी खूबसूरत, DM, BTMC, Bodhgaya, AnjNewsMedia
डीएम की अध्यक्षता में हुई BTMC की समीक्षा बैठक
 बैठक में शामिल BTMC के सचिव सहित अन्य 

बैठक में जिलाधिकारी त्याग ने ऐतिहासिक पहल करते हुए सभी सदस्यों को अवगत कराया कि जिस तरह काशी विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथपुरी मंदिर अन्य बड़े मंदिरो में भारी मात्रा में भगवान पर चढ़ने वाले फूल से अगरबत्ती बनाने एवं अन्य चीजों को बनाने  का कार्य किया जाता है। ठीक उसी तरह संबंधित संस्थान द्वारा महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलो से अगरबत्ती एवं अन्य चीजें बनाने हेतु सहमति जताई। महाबोधि मंदिर में लगाए गए आकर्षक लाइट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिससे मंदिर चकाचक होगा।

डीएम त्यागराजन ने कहा कि फूलों से अगरबत्ती बनाए जाने हेतु कार्य के लिए  एमओयू साइन किया गया है। जो बहुत ही कारगर साबित होगा। इससे महिलाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान होगा। वहीं महाबोधि मंदिर को भी आय का स्रोत बनेगा। जिलाधिकारी त्यागराजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है हीं, अच्छी शुरुआत भी। इसके अलावा महाबोधि मंदिर के विकास एवं पुख्ता सुरक्षा पर विशेष जोर दिया।

GayaDM and BTMC- With the initiative of DM, Mahabodhi temple will be made even more beautiful : डीएम की पहल से बनेगा महाबोधि मंदिर और भी खूबसूरत, DM, BTMC, Bodhgaya, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया :
तेज़ खबर ! जोरदार खबर 

 

फूलों से अगरबत्ती बनाए जाने के बारे में फूल ब्रांड के फाउंडर ने बताया कंपनी मंदिर के फूलो को इक्कठा कर उससे धूपबत्ती, अगरबत्ती एवं फ्लैदर- वेगन लेदर बनती है।

जाहिर हो कंपनी ने बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी के साथ एमओयू साइन किया है। वह अब महाबोधि मंदिर के फूलो को उपयोग कर उससे सुगन्धित इन्सेंसे एवं फ्लैदर का निर्माण करेगी। 

ज्ञात हो महाबोधि मंदिर विश्व विरासत में शामिल है। यहाँ सालो भर देश- विदेश से श्रद्धालु आते- जाते हैं।

ज़िलाधिकारी ने महाबोधि मंदिर का निरीक्षण करते हुए मंदिर के सौंदर्यीकरण पर गहन विमर्श किया। इसके उपरांत निर्माणाधीन बीटीएमसी के नए भवन के संबंध में उन्होंने पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत हुए। फिर भवन निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में उसे पूर्ण कराने का निर्देश दिए।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!