GayaDM- Gaya district got 21 ambulances from State Health Society : गया जिले को स्टेट हेल्थ सोसाइटी से मिली 21 एंबुलेंस

Contents hide
2 गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय परिसर में (102) नए आतुर वाहन जो राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा बिहार चिकित्सीय सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना के द्वारा गया जिले को कुल 21 एंबुलेंस वाहन प्राप्त हुआ है। उसे हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी द्वारा रवाना किया गया। एंबुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकरडीएम ने किया रवाना इसके पूर्व जिलाधिकारी ने एंबुलेंस के अंदर जाकर विस्तार से जानकारी लेते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं वेंटिलेटर कैसे कार्य करता है, इत्यादि के बारे में उपस्थित चिकित्सक से जानकारी लिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल 21 एंबुलेंस जिले को प्राप्त हुआ है।

एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से है लैस

क्रिटिकल मरीजों अब सहजता से एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचेगें

एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी त्यागराजन ने किया रवाना

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय परिसर में (102) नए आतुर वाहन जो राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा बिहार चिकित्सीय सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना के द्वारा गया जिले को कुल 21 एंबुलेंस वाहन प्राप्त हुआ है। उसे हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी द्वारा रवाना किया गया।

GayaDM- Gaya district got 21 ambulances from State Health Society : गया जिले को स्टेट हेल्थ सोसाइटी से मिली 21 एंबुलेंस, AnjNewsMedia
एंबुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर
डीएम ने किया रवाना

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने एंबुलेंस के अंदर जाकर विस्तार से जानकारी लेते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं वेंटिलेटर कैसे कार्य करता है, इत्यादि के बारे में उपस्थित चिकित्सक से जानकारी लिया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल 21 एंबुलेंस जिले को प्राप्त हुआ है।

GayaDM- Gaya district got 21 ambulances from State Health Society : गया जिले को स्टेट हेल्थ सोसाइटी से मिली 21 एंबुलेंस, AnjNewsMedia
एंबुलेंस का गहन मुआयना किये डीएम त्याग
डीएम त्यागराजन ने कहा कि पूर्व के पुराने एंबुलेंस जो कार्यरत नहीं थे उसे हटाते हुए नये एंबुलेंस दिया जा रहा है। यह एंबुलेंस विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि 21 एंबुलेंस में 12 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से उपर्युक्त है इसमें वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक मशीनों से लैस है, जिससे मरीजों को काफी बेहतर तरीके से अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। इसके साथ ही 09 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है।
GayaDM- Gaya district got 21 ambulances from State Health Society : गया जिले को स्टेट हेल्थ सोसाइटी से मिली 21 एंबुलेंस, AnjNewsMedia
आधुनिकता से लैस एंबुलेंस का मुआयना करते डीएम

जाहिर हो इस कड़ी में विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसे आमस, मगध मेडिकल, बाराचट्टी, बेलागंज, बोधगया, डोभी, डुमरिया, कोच, शेरघाटी, टेकारी, वजीरगंज तथा प्रभावती अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिया गया है। 

इसके साथ ही, अतरी, मगध मेडिकल, गुरारू, गुरुआ, मोहनपुर, मोहड़ा, नीमचकबथानी, परैया एवं टनकुप्पा में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!