गया जिले में सफल हो रहा कोविड टीकाकरण महाभियान, धीरे- धीरे कोविड से मुक्त होता जा रहा है गया : डीएम अभिषेक सिंह
डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिए आवश्यक गाइडलाइन
मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम- एसएसपी व अन्य |
गया: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गया जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, सभी सीडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 28 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रखंड अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करते हुए बचे हुए लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करावे।
28 अक्टूबर को जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान का होगा आयोजन |
बैठक में बताया गया कि महासर्वे अभियान से ज्ञात हुआ है कि लगभग डेढ़ लाख लोग ऐसे हैं जो टीका लेना चाह रहे हैं। साथ ही काफी संख्या में लोग अपने काम पर निकले हुए थे, जिनका सर्वे नहीं हो सका था। इस प्रकार लगभग 3 लाख लोग का दिनांक- 28 अक्टूबर को टीकाकरण किया जा सकता है।
टीकाकरण महाभियान के VC करते DM |
जिला पदाधिकारी ने टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिया है कि जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें
1. एक नवंबर 2021 से जन-वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन नहीं मिलेगा। जन वितरण विक्रेता को निर्देश दिया गया है कि वे उपभोक्ताओं को राशन देते समय टीकाकरण प्रमाण पत्र अवश्य देखें।
2. जिन्होंने टीका नहीं लिया है, अगर उनकी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाती है, तो उन्हें किसी भी प्रकार का अनुदान/सरकारी सहायता नहीं दी जाएगी।
3. जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है, उन्हें समय-समय पर कोविड-19 की जांच करानी होगी। इंकार करने पर उनपर आपदा एक्ट-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
4. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि नव-निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि शपथ ग्रहण के पूर्व टीका अवश्य ले लें। शपथ ग्रहण के समय टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। साथ ही नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से अपने क्षेत्र के लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें।
Pls Watch this Link :- GAYA Covid Vaccination Pink Booth – ExclusiveReport- Pls Watch Link
गया जिले में कामयाब हो रहा कोविड टीकाकरण मुहिम |
जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण हेतु लोगों को मोबिलाइज(प्रेरित/जागरूक) किया जाना आवश्यक है। इस कार्य में जीविका, टोला सेवक, विकास मित्र सहित अन्य कर्मियों को लगाया जा सकता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कुछ गर्भवती महिलाएं टीका लेने से परहेज कर रही है। जो उनके स्वास्थ्य तथा होने वाले बच्चे के लिए ठीक नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(W.H.O.) द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना टीका सुरक्षित एवं लाभदायक है। इससे किसी प्रकार की हानि नहीं होती है। अतः गर्भवती महिलाओं को भी टीका दिया जा सकता है।
जिन क्षेत्रों में टीकाकरण हेतु अभी भी लोग वंचित है, उन क्षेत्रों में 27 अक्टूबर को प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 28 अक्टूबर 2021 एवं 07 नवंबर 2021 को कोविड-19 महाभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोविड-19 के प्रथम डोज़ या द्वितीय डोज जो अब तक नहीं लिए हैं, वह ले सकते हैं।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक(BPM)जीविका, सीoडीoपीoओo सहित अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों को निर्देश दिया कि वे 28 अक्टूबर 2021 एवं 7 नवंबर 2021 के टीकाकरण महाअभियान में महादलित टोला, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं एवं अपने कर्मियों को भेजकर जो लोग अब तक प्रथम डोज अथवा द्वितीय डोज़ नहीं लिए हैं। उन्हें टीकाकरण हेतु जागरूक, प्रोत्साहित एवं प्रेरित करें।
जिला पदाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील किया है कि जो लोग अब तक टीका नहीं लिए हैं, वे कोरोना के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीका अवश्य ले लें। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2478935 लोगों के द्वारा टीका लिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण हेतु इतनी अधिक सुविधा देने के बावजूद कुछ लोग टीका नहीं ले रहे हैं यह उनके लिए कोरोना संक्रमण की घंटी है। अभी भी वक्त है छूटे हुए लोग टीका अवश्य ले लें। उन्होंने बताया कि जिले में दोनों प्रकार के टीके की पर्याप्त उपलब्धता है। साथ ही स्थायी टीकाकरण सत्र स्थल के अतिरिक्त 9 टू 9 एवं 7 टू 9 शहरी एवं पिंक बूथ बनाये गए है। जहां लोग अपनी सुविधा अनुसार जाकर टीका ले सकते हैं।
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि महासर्वे अभियान के आधार पर जिले में वार्ड स्तर पर ऐसे लोगों की सूची तैयार करें।
1.जिनका नाम छूटा हुआ है
2. जो टीका लेने के लिए तैयार हैं
3. जो अनुपस्थित हैं अथवा बाहर गए हुए हैं
4. जो कहीं बाहर बस गए हैं
उन्होंने निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर दो दिनों के अंदर उपरोक्त सूची तैयार करें जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ-साथ जीविका दीदी, डीपीएम जीविका तथा बीपीएम जीविका से सहयोग लेने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे माइकिंग के द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में 28 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को आयोजित होने वाली महाभियान से संबंधित प्रचार-प्रसार का कार्य करावे।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि जिन्होंने टीका लिया है तथा जिनकी एंट्री अभी तक नहीं हुआ है, वे प्रखंड मुख्यालय आकर अपना टीकाकरण संबंधित एंट्री अवश्य करा लें। वैसे व्यक्ति आधार कार्ड अथवा अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर टीकाकरण संबंधी अपनी एंट्री करा सकते हैं।इस कार्य हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल में Help Desk बनाया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे रेलवे स्टेशन, अन्तर्राजिय बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर टीकाकरण एवं कोरोना जांच की दोनों व्यवस्था रखते हुए टीकाकरण एवं कोरोना टेस्ट संबंधित कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगाह किया कि दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए बाहर से काफी संख्या में लोग अपने घर आएंगे। उन्हें टीकाकरण एवं कोरोना जांच संबंधी प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
कोविड-19 टीकाकरण एवं टेस्टिंग की संख्या को और अधिक बढ़ाने तथा आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले रेलवे यात्रियों, बस यात्रियों एवं एयरपोर्ट पर टीकाकरण एवं विशेष जांच लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिला पदाधिकारी द्वारा गया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर एवं आर०पी०एफ०/ जी०आर०पी० के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने निदेश दिया गया कि वे इन त्योहारों के अवसर पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण में जिला प्रशासन को सहयोग करें।
बैठक में बताया गया कि सिविल सर्जन द्वारा कोरोना जांच/टीकाकरण हेतु कई स्वास्थ्य टीम रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं। उनके माध्यम से यात्रियों को कोरोना जांच एवं टीकाकरण कराया जाएगा। मेडिकल टीम के साथ आर०पी०एफ० के जवान रहें जो सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को देखें तथा बिना जांच के कोई भी यात्री बाहर ना निकले इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया कि जो व्यक्ति/यात्री टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र नहीं दिखाएंगे उन्हें 14 दिन कोरन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा।
CM के VC में गया के डीएम- एसएसपी |
मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में दीपावली एवं छठ त्यौहार को देखते हुए कोरोना जांच एवं टीकाकरण अभियान को और अधिक तेज तथा प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस वरीय/पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर 2021 तथा 7 नवंबर 2021 को टीकाकरण महाअभियान का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से अभियान स्तर पर कोविड जाँच चलाया जाएगा। इस कार्य हेतु सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अंतर-राज्यीय बस स्टैंड, जिला बॉर्डर पर कोरोना जांच एवं टीकाकरण से संबंधित जांच किया जाएगा। गया एयरपोर्ट पर भी टीकाकरण एवं कोविड जांच करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर महाअभियान की सफलता हेतु पूरी तैयारी करे साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अभियान की सफलता हेतु फूल प्रूफ व्यवस्था करे। माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि और अधिक बेहतर तरीके से सर्वे कराकर देखने की आवश्यकता है ताकि एक भी व्यक्ति टीका से वंचित न हो। बाहर से जो लोग दीपावली एवं छठ के अवसर पर घर आएंगे, उन्हें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा एवं जिला बॉर्डर पर टीकाकरण एवं कोरोना जांच की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना टीकाकरण एवं कोरोना जांच संबंधी प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता में और अधिक तेजी लाया जाए।
गया जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, डब्ल्यू०एच०ओ०/ यूनिसेफ के प्रतिनिधि, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय उप-समाहर्तागन,DPM जीविका, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, स्टेशन मैनेजर गया रेलवे स्टेशन, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।