ज़िले के टनकुप्पा, बोधगया एवं डोभी प्रखंड में सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ खत्म : डीएम- एसएसपी
प्रखंडो के विभिन्न मतदान केंद्रों का डीएम- एसएसपी ने किये निरीक्षण
टनकुप्पा प्रखंड में 73 प्रतिशत, जिसमें पुरुष 72% एवं महिला 75%, बोधगया प्रखंड में 74.5%, जिसमें पुरुष 71% एवं महिला 73% तथा डोभी प्रखंड में 72%, जहां पुरुष 69% एवं महिला 75% द्वारा किया गया मतदान
गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के तहत आज सातवें चरण का मतदान ज़िले के तीन प्रखंड क्रमशः टनकुप्पा, बोधगया एवं डोभी प्रखंड में स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ सम्पन्न।
![]() |
शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न |
जाहिर हो सप्तम चरण के मतदान कार्यों का जायजा लेने हेतु ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा टनकुप्पा, बोधगया एवं डोभी प्रखंडो के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का निरीक्षण किया गया। ज़िला पदाधिकारी ने संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदान करने आए मतदाताओं से मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। उपस्थित मतदाताओं, जिसमे विशेषकर महिलाएं शामिल थी, ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण एवं अच्छे तरीके से हमलोग दे रहे हैं। मतदाता शांतिपूर्वक एवं लोक तंत्र में आस्था रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग उत्सवी वातावरण एवं उत्साह के साथ कर रहे हैं। Polling for the seventh phase in Tanakuppa, Bodh Gaya and Dobhi blocks was completed amidst tight security.
![]() |
डीएम- एसएसपी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का लिए जायजा |
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लगभग सभी मतदान केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है, जिन्होंने अबतक कोरोना का टीका नही लिया है, वे मतदान केंद्र पर आकर टीका ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से गलत मतदाता पकड़े जाएंगे। इस प्रणाली से स्वच्छ मतदान कराने में काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है। ज़िला पदाधिकारी ने ज़िले में शेष बचे 03 चरण के पंचायत निर्वाचन से संबंधित मतदाताओ से अपील किया है कि वे इसी प्रकार लोक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों से भी अनुरोध किया है कि वह शांति एवं सद्भाव बनाते हुए शेष चरण के निर्वाचन में जिला प्रशासन को सहयोग दें।
![]() |
मतदान केंद्र का जायजा लेते एसएसपी आदित्य कुमार |
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षण, गया श्री आदित्य कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान एवं मतदाताओं की सुरक्षा तथा निर्भिक होकर मतदान करने के उद्देश्य से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है ताकि असामाजिक तत्व, अनावश्यक भीड़ मतदान केंद्र के आस पास न जा पाए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तथा गुंडा तत्वों पर शिकंजा कसने हेतु कई स्तरों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि मतदाता बिना किसी डर के मतदान केंद्र पर आकर अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग कर सके।
![]() |
मतदान केंद्र का जायजा लेते डीएम अभिषेक सिंह |
![]() |
मतदान केंद्रों का निरीक्षण किये डीएम और एसएसपी |
ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा टनकुप्पा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, इमादपुर, राजकीय मध्य विद्यालय, भेटौरा के मतदान केंद्र संख्या 36, 36क एवं 37, प्राथमिक विद्यालय, जगन्नाथपुर के मतदान केंद्र संख्या 60, मध्य विद्यालय करियादपुर के मतदान केंद्र संख्या 63, 64, राजकीकृत मध्य विद्यालय, गिजोईखुर्द सहित अन्य मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया।
![]() |
सातवें चरण का वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न |
इसी प्रकार बोधगया प्रखंड के उच्च विद्यालय, गाफाकला, राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, सहदेवखाप तथा डोभी प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय, घोडाघाट के मतदान केंद्र संख्या 148, 149 सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।